Mobile se PDF kaise banaye?

Spread the love

यदि आप किसी दस्तावेज़ के फोटो को खींचकर पीडीएफ में बदलना चाहते हैं लेकिन Mobile Se PDF Kaise Banaye यह आप नहीं जानते तब आप इस लेख को अंत तक पढ़े। आज के समय में अधिकतर काम मोबाइल से किया जाता है अगर आप अपने स्कूल कोई प्रोजेक्ट है या अन्य कोई दस्तावेज हैं जिसको पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बिना टेक्निकल नॉलेज के फोटो को पीडीएफ में बदलना सीख जाएंगे मोबाइल से पीडीएफ बदलने का आसान तरीका जानने के लिए आगे पढ़ना शुरू कीजिए।

Contents

Mobile Se PDF Kaise Banaye?

जिस दस्तावेजों को आप पीडीएफ में बदलना चाहते हैं उनको मोबाइल में फोटो खींचकर Save कर ले या तुरंत भी फोटो खींचकर आप फोटो को पीडीएफ में बदल सकते हैं यहां पर हम आपके मोबाइल में फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलना है यह और दस्तावेजों को तुरंत फोटो खींचकर कैसे पीडीएफ में बदलना है दोनों तरीका बताएंगे तो पढ़ना शुरू कीजिए।

Note – हमने आर्टिकल के बीच में जानकारी के साथ में फोटो को भी संलग्न किया है, ताकि आपको समझने में आसानी हो इसलिए आर्टिकल पढ़ने के साथ – साथ फोटो भी अवश्य देखें।

 

मोबाइल से फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं

Android मोबाइल में पहले से आपके फोटो डाउनलोड हुए हैं और सभी फोटो को पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Google drive एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले उसके बाद कैसे पीडीएफ बनाना है यह पढ़िए।

  • सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
  • Search में Google Drive लिखकर सर्च करें
  • और Google Drive application install करें
  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद Open पर क्लिक करें

  • Application Open होने पर आप यह Camera के बटन पर क्लिक करें।

  • अब all drive to take pictures and record video परमिशन देने के लिए आप Allow पर क्लिक कर दें।

  • अब आपके सामने मोबाइल का कैमरा खुलेगा
  • लेकिन मोबाइल में जो पहले से फोटो डाउनलोड हुए हैं उन्हें फोटो को आप पीडीएफ में बदलना चाहते हैं इसके लिए गैलरी बटन पर क्लिक करें।

  • गैलरी में आ जाने के बाद Albums वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Albums के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने फोटो डाउनलोड हैं सभी यहां दिखाई देंगे जिस फोटो को पीडीएफ में बनाना चाहते हैं उन सभी फोटो को एक-एक करके सेलेक्ट कर लें।

  • मैं यहां पर दो फोटो को सेलेक्ट कर चुका हूं फोटो की संख्या तथा फोटो आपको यही देखने के लिए मिलेंगे अब Add बटन पर क्लिक करें

  • `Add पर क्लिक करने के बाद गूगल ड्राइव एप्लीकेशन में आप आ जाएंगे यहां पर आपको सभी फोटो दिखाई देंगे जो आपने सेलेक्ट किए हैं पहले फोटो को एक-एक करके चेक करें यदि सभी फोटो सही से अपलोड हो चुके हैं उसके बाद Done पर क्लिक करें
  • Done पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले फाइल का नाम लिखें,

File का नाम लिख लेने के बाद नीचे दो ऑप्शन दिखाई देते होंगे एक PDF दूसरा JPEG यहां PDF को सेलेक्ट कर लें।

  • PDF सिलेक्ट कर लेने के बाद नीचे MY DRIVE के ऑप्शन को ऐसे ही रहने दे और जिस ईमेल आईडी में आप अपनी पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट कर दें

  • पीएफ पूरी आपकी बनाकर अब तैयार हो चुकी है अब आपको इसे डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के लिए Save वाले बटन पर क्लिक करें।

Save पर क्लिक करते ही आपकी पीडीएफ गूगल ड्राइव एप्लीकेशन में डाउनलोड हो जाएगी तथा फाइल मैनेजर में भी पहुंच जाएगी अब इसे आप जिस व्यक्ति को भेजना चाह भेज सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में कोई फोटो नहीं है फिजिकल आपके पास दस्तावेज है जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो पीडीएफ बनाने का तरीका आगे पढ़िए।

किसी भी फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं-Mobile Se PDF Kaise Banaye?

मोबाइल में जो फोटो पहले से Save होते हैं उनका पीडीएफ बनाना आसान होता है, लेकिन आपके पास फोटो नहीं है तुरंत फोटो खींचकर PDF बनाना चाहते हैं तब भी आप गूगल ड्राइव से बना सकते हैं, गूगल ड्राइव से तुरंत फोटो लेकर कैसे पीडीएफ बनाना है यह आप अब यहां पड़ेंगे।

  • सबसे पहले आप गूगल ड्राइव को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले
  • उसके बाद Open करें

  • गूगल ड्राइव में आ जाने के बाद आपको यहां आपको plus का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर कैमरा होगा आप कैमरे के section पर क्लिक करें

  • जिस दस्तावेज का आप फोटो खींचकर पीडीएफ बनाना चाहते हैं उस फोटो को ले।

  • फोटो लेने के बाद आपको यह पेज एप्लीकेशन में देखने के लिए मिलेगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं यहां पर आने के बाद अब दूसरा फोटो लेने के लिए प्लस बटन पर क्लिक करें इस तरह से आप जितने चाहे उतने फोटो एक-एक करके ले सकते हैं
  • फोटो लेने के बाद आपको वही प्रक्रिया अपनानी है जो हमने पहले बताई है
  • सभी फोटो लेने के बाद Done बटन पर क्लिक करें
  • Pdf और JPEG में पीडीएफ को सेलेक्ट करें ईमेल आईडी चुने
  • और SAVE पर क्लिक कर दें उसके बाद आपकी पीडीएफ मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करने के लिए गूगल ड्राइव में आए जिस नाम से Save की है उसी नाम पर क्लिक करें, उसके बाद आपका पीएफ खुलकर आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी,

निष्कर्ष

मोबाइल से पीडीएफ बनाने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन गूगल ड्राइव सबसे अच्छा एप्लीकेशन है मुफ्त में जितने चाहे उतने पीडीएफ आप बना सकते हैं आपके मोबाइल में जो फोटो पहले से डाउनलोड हैं उनका भी आप पीडीएफ बना सकते हैं तथा आपके पास फोटो नहीं है तुरंत फोटो लेकर पीडीएफ बनाना चाहे हैं ऐसा भी कर सकते हैं हमने इस आर्टिकल में मोबाइल से गूगल ड्राइव एप्लीकेशन की मदद से पीडीएफ बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताती है यदि कोई सवाल है कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

FAQ – मोबाइल पीडीएफ से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

यहां पर हमने कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए हैं आप इन्हें अवश्य पड़े।

प्रश्न PDF बनाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौन सा है?

उत्तर गूगल ड्राइव एप्लीकेशन मोबाइल के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप मुफ्त में पीडीएफ बना सकते हैं।

प्रश्न क्या IPHONE मैं गूगल ड्राइव की मदद से पीडीएफ बना सकते हैं?

उत्तर जी हां आप IPHONE मैं आसानी से गूगल ड्राइव एप्लीकेशन की मदद से पीडीएफ बना सकते हैं पहले एप स्टोर एप्लीकेशन से गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को डाउनलोड करें उसके बाद आप पीडीएफ बना सकते हैं।

 


Spread the love

Leave a Comment