Online Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)

Spread the love

पैसा हम सभी के लिए बेहद आवश्यक है, और पैसा कमाने के कई रास्ते हैं लेकिन अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं इस लेख में “10 तरीका – ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Hindi). “Online Paise Kaise Kamaye” जानेंगे.

इसीलिए वर्तमान समय में हर कोई पैसे कमाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय ढूंढता रहता है| वर्तमान समय में इंटरनेट की पहुंच लगभग हर सामान्य आदमी तक हो चुकी है|

इसलिए अधिकतर लोग गूगल पर रोजाना यह सवाल सर्च करते रहते हैं कि “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए”, “Online Paise Kaise Kamaye” घर बैठे पैसे कैसे कमाए,ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन से तरीके हैं|

जिस व्यक्ति के पास पैसे होते हैं, वह अपनी आवश्यकताओं को बड़ी ही आसानी से पूरा कर लेता है| इसलिए हमने ऐसे लोगों के लिए यह आर्टिकल लिखा है जो घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में|

Contents

घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके – Online Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे 10 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके द्वारा आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं| हालांकि इसके लिए आपको स्मार्टफोन, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में से किसी एक चीज की आवश्यकता होगी, तभी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|

1: ब्लॉगिंग (Blogging)

अगर आपको लिखने में इंटरेस्ट है और आपको किसी Specific विषय के बारे में अच्छी जानकारी है, तो ब्लॉगिंग का विकल्प आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है|

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके अंदर लिखने की कला होनी चाहिए| इसके साथ ही आपके अंदर किसी भी विषय के बारे में जानकारी को इकट्ठा करने का जज्बा होना चाहिए, साथ ही आपको थोड़ा सा धीरज रखना चाहिए|

अगर आपके अंदर यह तीनों चीजें हैं तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल हो सकते हैं|आपको बता दें कि, ब्लॉगिंग यानी कि एक वेबसाइट का निर्माण करना होता है और उस पर लोगों के लिए उपयोगी content लिखने होते हैं और जब आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे विजिटर आने लगते हैं|

तब आपको “Google AdSense” के लिए अप्लाई करना होता है और जब ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर लग जाता है, तो धीरे-धीरे ऐडसेंस के विज्ञापन पर होने वाली क्लिक के कारण आपकी कमाई होने लगती है| इसमे कमाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जोकि महीने में 2 लाख से अधिक रुपए कमा रहे हैं|

2: यूट्यूब (YouTube)

आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं| आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की सहायता से ही घर बैठे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं|

इसके लिए आपको इंटरेस्टिंग विषय पर वीडियो बनाना होता है और उसे अपने यूट्यूब अकाउंट के जरिए यूट्यूब पर अपलोड करना होता है और अगर आपका यूट्यूब अकाउंट ऐडसेंस से कनेक्टेड है, तो आपके यूट्यूब वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे,आपको उतनी ज्यादा अच्छी इनकम होगी|

भारत में ऐसे कई यूट्यूब चैनल है, जो यूट्यूब के द्वारा महीने में 1 लाख से भी अधिक की कमाई कर रहे हैं|अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, तो आप आसानी से महीने में अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करके ₹50000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं|

3: ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching)

अगर आपको किसी स्पेसिफिक विषय या फिर सब्जेक्ट के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप अपने ज्ञान को बांट कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| जी हां आपने सही सुना|

आजकल ऑनलाइन टीचिंग का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है| आप यूडेमी और Unacademy जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अगर आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है, तो आप ऑनलाइन टीचिंग करके अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं|

4: एडमॉब (Admob)

एडमॉब की सहायता से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी खुद की एप्लीकेशन बनानी होगी और उसके अंदर आपको एडमॉब की सहायता से एडवर्टाइजमेंट दिखानी होगी|

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और टूल्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही फ्री में एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं और उसे गूगल प्ले स्टोर या फिर अन्य किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं|

अगर आपको ऐप्प डेवलपमेंट नहीं आता है तो आप इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं| नीचे हम आपको फ्री में एप्लीकेशन बनाने के लिए कुछ वेबसाइट के नाम दे रहे हैं, जिन्हें आप ऐप्प बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|

  • Appgeyser.com
  • Thunkable.com
  • Andromo.com
  • Makeroid.com

5: निवेश (Investment)

आप घर बैठे इन्वेस्टमेंट करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आप पेटीएम या फिर PhonPe एप्लीकेशन के जरिए अपने मोबाइल से गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं|इसके अलावा आप चाहे तो डीमैट अकाउंट खोल कर भी पैसे कमा सकते हैं, साथ ही आप ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं|

6: फेसबुक

यूट्यूब की तरह ही अब आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते हैं| इसके अलावा फेसबुक के इंस्टेंट आर्टिकल सर्विस की सहायता लेकर भी आप ऑनलाइन आर्टिकल शेयर करके पैसे कमा सकते हैं, साथ ही अगर आपके पास फेसबुक पर कोई बड़ा पेज है तो आप उस पर विभिन्न वेबसाइट की लिंक शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं|

7: सोशल मीडिया

हमारे भारत देश के ऐसे बहुत से फेमस पर्सनैलिटी और अभिनेता, अभिनेत्री तथा कंपनी है, जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खुद चलाने की जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति या फिर कंपनी को देते हैं और इसके बदले में वह व्यक्ति या फिर कंपनी पर्सनैलिटी या कंपनी से अच्छे खासे रुपए चार्ज करती है|

इसीलिए आपको ऐसे व्यक्तियों या फिर कंपनी से कांटेक्ट करना है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर आप को मैनेज करना है, जिसके बदले में आपकी अच्छी खासी कमाई होगी|

8: मोबाइल एप्लीकेशन

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का सहारा भी ले सकते हैं| इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है|

बस आपको विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन को किसी अन्य व्यक्ति के स्मार्टफोन में रेफरल लिंक के द्वारा डाउनलोड करवाना होता है और जब वह व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के द्वारा अपने स्मार्टफोन में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करता है, तो आपको अच्छी खासी रकम मिलती है| आप मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए निम्न एप्लीकेशन को प्रमोट कर सकते हैं|

  • Mall91
  • Dhani App
  • Google Pay
  • Phone Pe
  • Bharat Pe

9: एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं| एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अमेजॉन, शॉपक्लूज, फ्लिपकार्ट,स्नैपडील, जबांग, मिंत्रा जैसी अन्य शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है और फिर वहां पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट के रेफरल लिंक को आप को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है|

और जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट किसी भी वेबसाइट से खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट की कीमत का 10 परसेंट तक कमीशन मिलता है| प्रोडक्ट जितना ज्यादा महंगा होगा,आपकी कमीशन भी उतनी अधिक होगी| बहुत से लोग इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं|

10: कंटेंट राइटिंग (Content Writer)

अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप दूसरी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर भी अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है, जिनके आथर के पास अपनी वेबसाइट पर content लिखने के लिए समय नहीं होता है|

और ऐसी अवस्था में वह content Writer को content लिखने के लिए हायर करते हैं और इसके बदले में वह उन्हें अच्छी खासी रकम देते हैं|सामान्य तौर पर 1000 शब्दों का कंटेंट लिखने पर content writer को ₹100 दिए जाते है|कंटेंट राइटर की जॉब ढूंढने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं| इसके अलावा फेसबुक पर मौजूद content राइटिंग जॉब्स ग्रुप में भी आप अपनी पोस्ट डाल सकते हैं|

Conclusion

साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 10 तरीके आप जान चुके हैं, “Online Paise Kaise Kamaye” अगर यह पोस्ट पसंद आए तो दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें।


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

5 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)”

  1. कैसे कैसे पैसे कमाना है सब बताइए जी ऐसे कौन सा चीजों से

    Reply
  2. Sir please aap Meri help krdo me bahut Hi kahrab sthiti m hu Meri family m bahut problem he aap Meri help krdo mujhe smjh ni aa rha kese start kre or ha me mehnat krne ko taiyar hu m 24hr bhi work kr skta please sir WhatsApp no -6394918695 contact me

    Reply

Leave a Comment