Phone को कई तरह से Reset क्या जाता हैं Phone की setting reset कर सकते हैं, phone की Factory data reset कर सकते हैं और फ़ोन को Full Reset भी कर सकते हैं Phone Full Reset होने के बाद Phone में जितने Video, Photo, Number Email Id सभी Data Delete हो जाती हैं फ़ोन को पूरा रिसेट करने से फ़ोन इस तरह से हो जाता है जैसे फोन नया आता हैं,
Phone को महीने में एक बार Reset कर लेना चाहिए इससे Phone की Health अच्छी रहती हैं, अगर आप फ़ोन को Reset करना चाहते है तो इस लेख को पढ़िए इस लेख में आपको बताऊंगा कैसे आप Phone को Full Reset कर सकते हैं, आपके पास किसी भी Company का Phone है Samsung का, Viveo का, या Oppo का आप इस लेख को पढ़ने के बाद सभी फ़ोन को Reset करना सीख जायँगे, तो आप इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए।
Contents
Phone ko Full Reset kaise kare
किसी भी फ़ोन को रिसेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें जो निम्नलिखित हैं,
- Phone की Setting को Open करें,
- Open करने के बाद Setting में Search बार में क्लिक करें,
- और Reset लिखें, और Search करें,
- अब आपके सामने Reset के कई Option Search में आयंगे,
- आप जो Reset करना चाहते है जैसे Network Setting, Full Setting जो Reset करना है उसपर क्लिक करें,
- और Phone का Password डाले तथा Reset पर क्लिक कर दें फ़ोन Full Reset हो जायगा,
दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आप किसी भी Phone को Reset कर सकते हैं Reset करने के लिए आपको Setting का उपयोग करना आना चाहिए, दोस्तों मेरे पास Tecno का Mobile हैं आपको समझने में आसानी हो इसलिए आपको Screenshort के माध्यम से बताऊंगा कैसे आप PHone को Full Reset कर सकते हैं,
Phone को Full Reset करने का तरीका
Mobile को Full Reset करने का तरीका यहां पर मैंने Photo लगाकर बताया है यहां जिस तरह से Reset करने की प्रक्रिया बताई गई है इस तरह से आप किसी भी Mobile को आसानी से Reset कर सकते हैं।
Setting App Open करें
आपके पास किसी भी company का Mobile है आप उसको पूरा Reset करना चाहते हैं तो सबसे पहले Mobile के Setting Application को Open कर लें Setting Application में दो तरह से जाया जा सकता है एक Notification बार Open करें Setting बटन पर Click करें उसके बाद आप Setting Application में आ जाएंगे दूसरा तरीका Setting Application पर क्लिक करके सेटिंग Application को Open करें।
Search बार में Reset लिखें
सेटिंग Application Open कर लेंगे उसके बाद आपके सामने Setting Application के सबसे ऊपर सर्च बार दिखाई देगा अब आप सर्च बार में Click करें और Reset लिखे,
Reset के Option पर Click करें
Reset लिखने के बाद Mobile में Reset करने के कई Option Search Baar के Result में दिखाई देंगे Reset करने के कई सारे Option होते हैं जैसे Network Setting Reset Setting Full Reset तो यहां पर आप रिसेट Option पर क्लिक कर दें
Reset Setting पर क्लिक करें
Reset Option पर क्लिक करने के आपको erase all data factory reset के Option पर क्लिक करना है यदि आपके पास Samsung का Oppo का Vivo का मोबाइल है तो Full Reset Factory Data लिखा हुआ मिलेगा आप इसके ऊपर क्लिक करें।
Erase All Data पर Click करें
Factory data reset पर क्लिक करने के बाद नया पेज Open होगा आपके Mobile में जितनी email Id बनी है सभी दिखाई देगी तथा कुछ Application के नाम दिखाई देंगे और लिखा हुआ आपको दिखाई देगा की फुल Reset करने पर आपके Mobile का सभी Data REset हो जाएगा आपके Mobile के सभी Photo डिलीट हो जाएंगे तथा वीडियो डिलीट हो जाएंगे,
जो Number आपके Mobile में सभी डिलीट हो जाएंगे यदि आप अपने Phone से सभी कुछ Delete करना चाहते हैं Flull Reset करना चाहते हैं तो जो आपको erase all data लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इस बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका Mobile Reset पर लग जाएगा
Mobile Reset पर लग जाने के बाद Mobile आपका Switch Off हो जाएगा उसके बाद फोन Reset की पूरी प्रक्रिया करेगा पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद Mobile आपका कुछ देर के बाद Open हो जाएगा
मोबाइल को Full Reset होने में कितना समय लगता है ?
मोबाइल को पूरी तरह से रिसेट होने में 2 से 3 मिनट का समय लगता है यदि मोबाइल में अधिक Data है तब मोबाइल को रिसेट होने में 5 मिनट तक का समय लग सकता है।
Mobile को Full Reset करने पर फोटो और वीडियो Delete होते हैं या नहीं ?
मोबाइल की रिसेट सेटिंग कई प्रकार की होती है एक नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने की होती है दूसरी सेटिंग रिसेट होती है तथा तीसरा फुल रिसेट करने का ऑप्शन होता है यदि आप मोबाइल को फुल रिसेट करते हैं तब आपके मोबाइल से सभी फोटो सभी वीडियो तथा सभी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाएंगे,
लेकिन यदि आप मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग रिसेट करते हैं तब आपके मोबाइल में कोई भी फोटो डिलीट नहीं होगा तथा रिसेट सेटिंग करने पर भी कोई फोटो या वीडियो डिलीट नहीं होगा अन्यथा फुल रिसेट करने पर आपके मोबाइल से सभी फोटो डिलीट हो जाएंगे अगर आप अपने मोबाइल में फोटो वीडियो डिलीट होने से बचना चाहते हैं तो आगे पढ़िए
Mobile Reset करने से पहले Photo और Video कैसे बचाएं ?
आपका मोबाइल ठीक प्रकार से नहीं चल रहा है।
आप अपने Mobile को रिसेट करना चाहते हैं तथा फोटो वीडियो भी डिलीट नहीं होने देना चाहते तब आप अपने मोबाइल में Full Reset करने से पहले सभी फोटो वीडियो को दूसरे मोबाइल में Share कर दें या आप ईमेल आईडी पर सभी फोटो और वीडियो को Upload कर दें उसके बाद मोबाइल को Reset करें आपके Mobile के फोटो और वीडियो Delete होने से बच जाएंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने अपने मोबाइल को प्रैक्टिकल रिसेट करके दिखाया है, यदि आप किसी मोबाइल को रिसेट करना चाहते हैं तो पहले आप अपने मोबाइल के फोटो को तथा जरूरी वीडियो को दूसरे फोन में सेव करके रख ले ताकि आपका फोटो और वीडियो डिलीट ना हो उसके बाद इस आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया के अनुसार फोन को फुल रिसेट करें।