PURE NEEM COMB IN 100/- RUPEES:-

Spread the love

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website sahihoga.in में उम्मीद करती हूँ आप सब अच्छे होंगे । आज के इस article में हम बात करण वाले हैं pure neem comb के बारे में जी हैं ।PURE NEEM COMB IN 100/- RUPEES.

नीम की लकड़ी से बने कंघे की जो की बालों के लिए काफ़ी अच्छा होता है और हमारे स्कैल्प को भी मज़बूत बनाता है। नीम के कंघे से कंघी करने के कई फ़ायदे हैं जो की आगे मैं आपको इस आर्कटिकल में बताऊँगी लेकिन उससे पैहो मैं आपको बता दूँ की ये प्रोडक्ट मैंने कहाँ से ख़रीदा है ।

तो ये प्रोडक्ट मैंने meesho aap से ख़रीदा है jaisa की मैं आपको अपने अन्य articles में बता चुकी हूँ। मेढ़ों से प्रोडक्ट ख़रीदने ke केटी फ़ायदे हैं जिसके से इक अहम कारण है कि वहाँ प्रोडक्ट बहुत सस्ते मिलते हैं और अच्छी क्वालिटी में भी कई बार मिल जाते हैं। #neemcomb #pureneemcomb #meeshoproduct #meeshoapp #goodforhair PURE NEEM COMB IN 100/- RUPEES.

बालों में करें लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल, स्कैल्प को होंगे बेहतरीन फायदे:-

* 1 बेहतर ब्लड सर्क्युलेशन – लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल आप स्कैल्प पर चुभने के डर के बिना कर सकते है। …
* 2 बालों की मजबूत जड़े – …
* 3 बालों को मिलता है पोषण – …
* 4 बाल टूटने की समस्या कम – …
* 5 स्कैल्प ऐलर्जी होगी दूर –

 

बालों में करें लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल, स्कैल्प को होंगे बेहतरीन फायदे :-
अगर अब तक आप बालों को सुलझाने और संवारने के लिए प्लास्टिक या मेटल की कंघी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल से स्कैल्प और बालों को जो फायदे होंगे उन्हें जानने के बाद आप भी पुरानी कंघी को छोड़ कर नई लकड़ी की कंघी खरीद लेंगे। आइए, आपको बताते हैं लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करने के फायदे –

1 बेहतर ब्लड सर्क्युलेशन –
लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल आप स्कैल्प पर चुभने के डर के बिना कर सकते है। जब इनसे बालों को संवारते है तब स्कैल्प पर दबाव बनता है जिससे स्कैल्प में मौजूद ऐक्युपंक्चर पॉइंट्स उत्तेजित होते है और स्कैल्प में ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होता है।

2 बालों की मजबूत जड़े –
स्कैल्प में ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होने से बालों की जड़े भी मजबूत बनती है और बालों को भी मजबूती मिलती है।

3 बालों को मिलता है पोषण –
लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल से स्कैल्प में मौजूद नैचरल ऑइल आपके बालों में समान रूप से वितरित हो जाता है। ऐसा होने से बालों के टूटने, झड़ने व तैलीय और चिकना स्कैल्प होने की समस्या खत्म होती है।

4 बाल टूटने की समस्या कम –
लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है क्योंकि चौड़े दांत होने की वजह से ये बालों में स्मूथली चलती है और उलझे बालों को आसानी से सुलझाती है।

5 स्कैल्प ऐलर्जी होगी दूर –
जिन लोगों का स्कैल्प सेसेंटिव होता है, उनके लिए भी लकड़ी की कंघी बेहतर है क्योंकि ये नैचरल वुड से बनी होती हैं, कई बार इनमें प्रोटेक्टिव कोटिंग भी होती है जिससे स्कैल्प में ऐलर्जी या खुजली जैसे समस्या नहीं होती।

Product Details:-

Name: Organic Neem Wooden Comb Anti Hair fall | Anti Dandruff
Product Name: Organic Neem Wooden Comb Anti Hair fall | Anti Dandruff
Material: Wood
Net Quantity (N): 3
Country of Origin: India

 

PURE NEEM COMB IN 100/- RUPEES:-

 

Buy Link

Product Ratings & Review:-

इस product की रेटिंग बहुत अच्छी है ज़्यादातर लोगो ने उसे purchase किया है। तो आप बिना किसी doubt के इसको परचेज कर सकते हैं।

Disclaimer :-

दोस्तों इस arcticl में मैंने आपको बहुत ही अच्छे pure नीम के कंघे के बारे में बताया है। PURE NEEM COMB IN 100/- RUPEES. जिसके बहुत ज़्यादा फ़ायदे हैं जो की हमारे स्कैल्प को काफ़ी मज़बूत बनाता है और ब्लड सुरकुलेशन भी ठीक रहता है। इस प्रोडक्ट का लिंक मैंने आपको नीचे दिया हुआ है आप वहाँ से उसको ख़रीद सकते हैं।


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment