Top 5 Free Web Series App In Hindi

Spread the love

Top 5 Free Web Series App In Hindi  आज के डिजिटल दौर में वेब सीरीज देखना युवाओं से लेकर बड़ों तक सभी की पहली पसंद बन चुका है पहले जहाँ टीवी सीरियल्स का दबदबा था, वहीं अब मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर वेब सीरीज ने लोगों का पूरा मनोरंजन अपने हाथ में ले लिया है।

लेकिन एक बड़ी समस्या यह है कि ज्यादातर OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

अगर आप भी फ्री में वेब सीरीज देखने वाले ऐप्स की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है यहाँ हम आपको बताएंगे Top 5 Free Web Series App In Hindi, जिन पर आप बिना पैसे खर्च किए ढेर सारी वेब सीरीज और शो देख सकते हैं।

 

 

Contents

1. MX Player – Free Web Series App

MX Player भारत का सबसे पॉपुलर फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है पहले यह सिर्फ वीडियो प्लेयर के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह एक बेहतरीन OTT प्लेटफॉर्म बन चुका है।

MX Player की खासियतें:

  • 100% फ्री वेब सीरीज और मूवी
  • हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं का कंटेंट
  • MX Original Web Series
  • कम इंटरनेट स्पीड पर भी अच्छी स्ट्रीमिंग
  • मोबाइल और स्मार्ट टीवी दोनों पर उपलब्ध

MX Player पर क्या देखें?

  • आश्रम
  • एक थी बेगम
  • धाहाड़ (कुछ कंटेंट पार्टनर)
  • क्राइम, रोमांस और थ्रिलर वेब सीरीज

अगर आप फ्री हिंदी वेब सीरीज ऐप ढूंढ रहे हैं तो MX Player सबसे अच्छा ऑप्शन है।

2. Zee5 (Free Content Section)

Zee5 वैसे तो एक पेड OTT प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसमें काफी सारा कंटेंट फ्री में भी उपलब्ध है खासकर हिंदी वेब सीरीज और टीवी शोज के लिए Zee5 जाना जाता है।

Zee5 की खासियतें:

  • फ्री और पेड दोनों तरह का कंटेंट
  • हिंदी वेब सीरीज का बड़ा कलेक्शन
  • पुराने और नए टीवी शो
  • यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस

Zee5 पर फ्री में क्या देखें?

  • कुछ Zee Originals के पहले एपिसोड
  • पुराने पॉपुलर टीवी सीरियल्स
  • शॉर्ट वेब सीरीज

अगर आप हिंदी वेब सीरीज फ्री में देखना चाहते हैं तो Zee5 का फ्री सेक्शन जरूर ट्राय करें।

3. JioCinema – Free Web Series App

JioCinema खासतौर पर Jio यूज़र्स के लिए काफी पॉपुलर ऐप है लेकिन अब यह नॉन-जियो यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध है। इस ऐप पर कई वेब सीरीज और शो फ्री में देखे जा सकते हैं।

JioCinema की खासियतें:

  • फ्री और प्रीमियम दोनों कंटेंट
  • हिंदी, इंग्लिश और रीजनल वेब सीरीज
  • स्पोर्ट्स और लाइव इवेंट्स
  • हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग

JioCinema पर क्या देखें?

  • HBO के कुछ शोज
  • हिंदी वेब सीरीज
  • वेब शोज और रियलिटी शो

अगर आपके पास Jio सिम है तो यह ऐप फ्री वेब सीरीज देखने के लिए बेस्ट है।

4. YouTube – Free Web Series Platform

बहुत लोग YouTube को सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म समझते हैं, लेकिन यहाँ आपको ढेर सारी फ्री वेब सीरीज भी मिल जाएंगी।

YouTube की खासियतें:

  • 100% फ्री कंटेंट
  • अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज
  • शॉर्ट और लॉन्ग फॉर्म कंटेंट
  • हर डिवाइस पर उपलब्ध

YouTube पर कौन-सी वेब सीरीज देखें?

  • TVF की वेब सीरीज (कुछ फ्री)
  • Dice Media की सीरीज
  • FilterCopy Originals
  • इंडिपेंडेंट क्रिएटर्स की वेब सीरीज

अगर आप बिना किसी ऐप इंस्टॉल किए फ्री वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो YouTube एक शानदार विकल्प है।

5. Disney+ Hotstar (Free Section)

Disney+ Hotstar भी एक पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है। हालाँकि इसका ज़्यादातर कंटेंट पेड है, लेकिन इसमें कुछ वेब सीरीज और शो फ्री में भी मिल जाते हैं।

Disney+ Hotstar की खासियतें:

  • फ्री और प्रीमियम दोनों ऑप्शन
  • हिंदी और इंग्लिश कंटेंट
  • लाइव स्पोर्ट्स (कुछ हद तक)
  • अच्छी वीडियो क्वालिटी

Hotstar पर फ्री में क्या देखें?

  • कुछ पॉपुलर वेब सीरीज के एपिसोड
  • टीवी सीरियल्स
  • न्यूज़ और स्पोर्ट्स हाइलाइट्स

अगर आप फ्री + प्रीमियम दोनों का एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Hotstar अच्छा ऑप्शन है।

Free Web Series App इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातें

जब आप फ्री वेब सीरीज ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

  • हमेशा ऑफिशियल ऐप ही डाउनलोड करें
  • थर्ड पार्टी या पायरेटेड ऐप से बचें
  • ऐप की परमिशन ध्यान से दें
  • बच्चों के लिए पैरेंटल कंट्रोल का इस्तेमाल करें
  • विज्ञापन (Ads) आने की संभावना रहती है

कौन-सा Free Web Series App सबसे अच्छा है?

अगर तुलना की जाए, तो:

  • MX Player – सबसे ज्यादा फ्री कंटेंट
  • YouTube – बिना लॉगिन फ्री वेब सीरीज
  • JioCinema – Jio यूज़र्स के लिए बेस्ट
  • Zee5 – हिंदी कंटेंट के लिए अच्छा
  • Hotstar – फ्री + प्रीमियम का मिक्स

आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से आप इनमें से कोई भी ऐप चुन सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप बिना पैसे खर्च किए वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए ये Top 5 Free Web Series App In Hindi आपके लिए बेहतरीन हैं। आज के समय में फ्री ऐप्स पर भी क्वालिटी कंटेंट की कोई कमी नहीं है। बस आपको सही प्लेटफॉर्म चुनने की जरूरत है।

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा

 


Spread the love

Leave a Comment