20 Most Followed Accounts on Twitter 2021 | Twitter पे सबसे ज्यादा Followers

Spread the love

आज हम यहां पर ट्विटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर काफी ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है और पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा लोगों के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है आज पोस्ट में किसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर हम बात करेंगे कि Twitter पे सबसे ज्यादा Followers किसके है? “20 Most Followed Accounts on Twitter 2021” इस टॉपिक से सम्बंधित आपको पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे, आप से अनुरोध है आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

 

जहां पर हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे कि दुनिया के टॉप 20 ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे और जानेंगे कि वह कौन लोग है और जिनके अकाउंट है जिसके सबसे ज्यादा ट्विटर पर फॉलो करें जिससे कि आपको भी उनके बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी |

 

आज के समय में ट्विटर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं देश दुनिया के सभी लोग व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट देखने को मिल जाएंगे, और किसी को भी अगर अपनी भावनाओं को व्यक्त करना होता है तो वह ट्विटर के माध्यम से ही करते हैं इसलिए ट्विटर काफी लोकप्रिय है और पूरी दुनिया भर में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा लोगों के द्वारा किया जाता है |

 

इसका इस्तेमाल लगभग सभी के द्वारा करता है कोई व्यापारी क्यों ना हो या फिर किसी बड़े देश का  राज नेता क्यों ना हो, सभी इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं और यह एक प्रकार से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का और लोगों के साथ में जुड़ने का काफी अच्छा जरिया है.

 

लेकिन इससे पहले कि हम यहां पर “20 Most Followed Accounts on Twitter 2021के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी को देना शुरू करें हम आपको यह भी बता दें कि अगर आपको सोशल मीडिया से संबंधित और भी किसी जानकारी की जरूरत है तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर हमें काफी महत्वपूर्ण विषय के ऊपर पोस्ट के माध्यम से जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा किया है. 

Twitter पे सबसे ज्यादा Followers किसके है? Popular Twitter Accounts 2021

 

हम यहां पर आपको जानकारी प्रदान कर रही है कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं हम यहां पर आपको पूरी लिस्ट बताएंगे, जहां पर हम यहां 1 से लेकर 20 तक जितने भी लोकप्रिय ट्विटर के अकाउंट है उन सभी के बारे में पूरी जानकारी देंगे और यह भी जानेंगे कि उनमें से भारत के कितने अकाउंट है.

 

लेकिन यहां पर हम आपको सबसे पहले ट्विटर के बारे में थोड़ी सी जानकारी  देना चाहते हैं जिससे कि आपको इसके बारे में और जानकारी मिल सके यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह देखा अमेरिकी कंपनी है जिसकी शुरुआत 21 मार्च 2006 को की गई थी.

 

इसी के साथ में इसके संस्थापक की बात की जाए तो Jack Dorsey, Biz Stone, Noah Glass है और उन्होंने मिलकर ही 2006 के अंदर ट्विटर किस बात की थी, आज के समय में यह काफी ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट में से एक है.

20 Most Followed Accounts on Twitter 2021

हम यहां पर नीचे आपको “20 Most Popular Twitter Accounts in 2021” के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां पर आपको पूरी जानकारी मिल पाएगी सबसे ज्यादा ट्विटर पर किसके फोल्लोवेर्स है.

 

  • Barack Obama

 

सबसे ऊपर अब “Barack Obama” है क्योंकि अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं जहां पर वह दोबारा प्रेसिडेंट के लिए चुने गए और कुल मिलाकर 8 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया अमेरिका के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति में से एक है और ट्विटर पर भी वह काफी ज्यादा लोकप्रिय है कुल मिलाकर उनके 13 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है.

 

  • Justin Bieber

 

Justin Bieber जो कि अमेरिका के सबसे ज्यादा मशहूर संगीतकार है और उनके संगीत पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है उसी के साथ में वो ट्विटर पर भी कोई कम मशहूर नहीं है बराक ओबामा के बाद में बहुत दूर से ऐसे व्यक्ति हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है जहां पर कुल मिलाकर 11 करोड़ से अधिक ट्विटर पर फॉलोवर्स है.

 

  •  Katy Perry

 

Kata Perry दुनिया की सबसे लोकप्रिय पॉपस्टार है इसके अलावा वह काफी ज्यादा लोकप्रिय सिंगर में से एक है अगर आपको इंग्लिश गाने पसंद है तो पूरी उम्मीद है कि आप को Katy Perry के गाने ही सबसे ज्यादा पसंद आएंगे, इसके अलावा के ट्विटर की बात करें तो कुल मिलाकर 10 करोड़ के आसपास फोल्लोवेर्स है.

 

  • Rihanna

 

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने “Rihanna”के बारे में तो जरूर सुना ही होगा, क्योंकि यह काफी ज्यादा लोकप्रिय सेलिब्रिटी है और इंटरनेट पर हमेशा सुर्खियों में रहती है अगर इनके ट्विटर अकाउंट में कितने फोल्लोवेर्स है इसकी बात करें तो इनके 10 करोड़ से कुछ ही कम है लेकिन कुछ दिनों के अंदर इनके भी फॉलो कर 10 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है.

 

  • Cristiano Ronaldo

 

अगर आपको फुटबॉल का शौक है और आप फुटबॉल को खेलना या फिर देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो आप जो “क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के बारे में जानते ही होंगे जो कि विश्व के सबसे लोकप्रिय  फुटबॉल प्लेयर है अगर उनके ट्विटर अकाउंट पर कितने फॉलोवर की बात करें तो 9 करोड़ से भी ज्यादा इनकी भी ट्विटर पर फॉलोवर्स है.

 

  • Taylor Swift

 

Taylor Swift” काफी लोकप्रिय सिंगर है और यह एक पॉपस्टार है इसके अलावा ट्विटर पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं Taylor Swift कि बारे में तो आप जरूर जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो भी कोई बड़ी समस्या नहीं है अगर इनके ट्विटर फॉलोअर की बात करें तो 8 करोड़ से ज्यादा इनके भी ट्विटर पर फॉलोवर है.

 

  • Lady Gaga

 

Laddy Gaga” एक एक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है और ट्विटर के अलावा भी दूसरे सभी सोशल मीडिया साइट पर काफी ज्यादा लोकप्रिय है और काफी ज्यादा लोगों के द्वारा इनके एक्टिंग को पसंद किया जाता है इसी की बदौलत ट्विटर पर भी एक काफी ज्यादा फॉलोवर है जहां पर अगर टूटे की बात करें तो कुल मिलाकर 8 करोड़ 40 लाख के आसपास से फॉलोवर है.

 

  •  Ariana Grande

 

Ariana Grande” भी काफी ज्यादा लोकप्रिय सिंगर है लेकिन यह सोशल मीडिया पर तब जाकर काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए जब इनका एक गाना ‘thank u, next’ इंटरनेट पर वायरल हो गया इसकी वजह से सभी सोशल मीडिया पर Ariana Grande कुछ ही दिनों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए और उसके साथ ट्विटर भी उन्हीं में से एक है और आज कुल मिलाकर 8 करोड़ 20 लाख से अधिक ट्विटर पर फॉलोवर्स है.

 

  • Ellen DeGeneres

 

Ellen DeGeneres” जो कि हमारी सूची में नौवें स्थान पर है और इसी के साथ में वह ट्विटर पर भी  सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स के स्थान पर नौवें स्थान पर है अगर इनके फॉलोवर्स की बात करें तो कुल मिलाकर 7 करोड़ 90 लाख के आसपास ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स है.

 

  •  YouTube

 

YouTube” पर इस नाम से हम सभी अच्छी तरीके से परिचित हैं और हम जानते हैं कि यूट्यूब पर एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जहां पर हम किसी भी प्रकार के वीडियो को देख सकते हैं लेकिन ना इसी के साथ में यूट्यूब और भी काफी कारणों से लोकप्रिय है जैसे कि यूट्यूब का ट्विटर पर अकाउंट जिस पर काफी ज्यादा फॉलोवर है.

 

सिर्फ यूट्यूब के ट्विटर अकाउंट की बात करें तो कुल मिलाकर 7 करोड़ 32 लाख के आसपास फॉलो वर है और यह नंबर काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिस से उम्मीद लगाए जा रही है कि आगे आने वाले कुछ महीनों में यूट्यूब के ट्विटर अकाउंट पर आठ करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हो जाएंगे।

 

  • Kim Kardashian West

 

हमारी सूची में 11 नंबर पर “Kim Kardashian West” है जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय टीवी एंकर है इसी के अलावा जो है वह एक बिजनेस पर्सन भी है अगर इनके ट्विटर पर कुल मिलाकर फोल्लोवेर्स की बात करें तो 6 करोड़ 98 लाख के आसपास से कुल मिलाकर फॉलोवर है. 

  • Narendra Modi

 

नरेंद्र मोदी” के बारे में हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं और पिछले 7 सालों से वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं  यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर काफी ज्यादा लोकप्रिय है और कुल मिलाकर इनके 6  करोड़ 80 लाख के आसपास फॉलोवर है और आगे उम्मीद की जा रही है कि यह नंबर कुछ सालों में और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी ज्यादा सक्रिय है और समय-समय पर अपनी भावनाओं को ट्विटर के माध्यम से व्यक्त करते रहते हैं.

 

इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी देना चाहेंगे कि नरेंद्र मोदी अब तक के पहले ऐसे राजनेता है जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है इससे पहले अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स थी लेकिन पिछले साल ट्विटर ने उनका अकाउंट पूरी तरीके से सस्पेंड कर दिया था.

 

  • Selena Gomez

 

Selena Gomez” के टि्वटर फॉलो कर की बात करें तो कुल मिलाकर 6 करोड़ 51 लाख के आसपास फॉलो वर है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगे चलकर Selena Gomez के ट्विटर अकाउंट पर और भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं.

 

  • Justin Timberlake

 

हम यहां पर बता दें कि “Justin Timberlake” एक काफी ज्यादा लोकप्रिय आर्टिस्ट है इसी के साथ में व सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय रहते हैं जहां पर उनके ट्विटर पर 6 करोड़ 40 लाख के आसपास कुल मिलाकर फॉलोवर है.

 

  • CNN Breaking News

 

CNN Breaking News” अमेरिका का सबसे ज्यादा लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है जो कि यह एक CNN का ही हिस्सा है यह पूरी अमेरिका के अलावा भी बाकी कुछ यूरोपीय देशों के अंदर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है और अगर इसके ट्विटर अकाउंट पर फॉलो वर की बात करें तो 6 करोड़ 13 लाख के आसपास फॉलोवर्स है.

 

  • Twitter

 

हम यहां पर “ट्विटर” के अकाउंट की बात कर रहे हैं यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर का भी ट्विटर पर अधिकारी का अकाउंट बना हुआ है और काफी ज्यादा लोगों के द्वारा फॉलो भी किया जाता है हम यहां पर इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं कि ट्विटर अकाउंट पर कुल मिलाकर 5 करोड़ 96 लाख के आसपास लोगों को फॉलो करते हैं.

 

  • Britney Spears 

 

यह एक और अमेरिका की सबसे ज्यादा लोकप्रिय पॉप स्टार है “Britney Spears” अपने सोशल मीडिया की वजह से इंटरनेट पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है जहां पर वह सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर सक्रिय है और अगर ट्विटर की बात करें, तो 5 करोड़ 60 लाख के आसपास फॉलोअर है.

 

  • Demi Lovato 

 

हम यहां पर बता दे कि “Demi Lovato” को ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन काफी कम समय में ही उन्होंने कुल मिलाकर 5 करोड़ 52 लाख के आसपास ट्विटर पर फॉलो वर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है.

 

  • Bill Gates

 

हम सभी “बिल गेट्स के बारे में तो अच्छी तरीके से जानते हैं कि वह माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और इसी के साथ पर वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से भी एक है इसी के साथ में बिल गेट्स ट्विटर पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय जहां पर उनके ट्विटर पर कुल मिलाकर 5 करोड़ 49 लाख के आसपास फॉलोवर्स है.

 

  • CNN

 

हमारी इस सूची के अंदर अंतिम है जहां पर “CNN जो कि एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल है वह ट्विटर पर काफी ज्यादा लोग बढ़िया है जहां पर कुल मिलाकर CNN के ट्विटर अकाउंट पर 5 करोड़ 38 लाख के आसपास फॉलोअर है यहां पर हम आपको यह भी बता दें कि CNN के अलावा और कोई भी न्यूज़ चैनल इतना ज्यादा ट्विटर पर लोकप्रिय नहीं है. दोस्तो अब आपको पता लग गया होगा “20 Most Followed Accounts on Twitter 2021” के बारे में पूरी जानकारी.

 

निष्कर्ष 

 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से “20 Most Followed Accounts on Twitter 2021“. Twitter पे सबसे ज्यादा Followers किसके है?” इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है इसी के साथ में कोई सूची को भी बिल्कुल विस्तार से बताएं जिससे कि आपको समझने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.

 

लेकिन यहां पर हम आपको एक बात और बताना चाहेंगे कि हमने आपको जितने भी अकाउंट के बारे में जानकारी दी है और उनके फॉलोवर्स के बारे में जो भी नंबर आपके साथ में रखे हैं इनमें हम आपको यह बताना चाहेंगे कि यह नंबर बदल भी सकते हैं क्योंकि फॉलोवर हमेशा कम या ज्यादा होते रहते हैं.


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment