हमेशा से ही लोगों को फेमस होने का शौक रहा है और लोग फेमस होने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, जिसमें से एक तरीका है कि वह अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनवाएं और उसे शादी और पार्टियों में चलाएं| कई लोग “अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाएं” -“Apne Naam Ka DJ Songs Kaise Banaye?” इसके बारे में काफी कुछ इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं, अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो बने रहिए हमारे साथ|
आजकल शादी हो या पार्टी हो या कोई भी छोटा-मोटा प्रोग्राम हो, वहां पर डीजे पर गाना अवश्य बजाया जाता है| आपने भी शादी और पार्टी में Dj पर गाना अवश्य सुना होगा और आपने इस बात पर भी गौर किया होगा कि, कोई कोई गाने में बीच में किसी न किसी व्यक्ति का नाम आता है या फिर उस डीजे की दुकान का नाम आता आता है जिसका वह डीजे होता है|
ऐसे में आपके मन में भी यह क्वेश्चन अवश्य आया होगा कि आप का भी नाम गाने में आए तो इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि “अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाएं?” “Apne Naam Ka DJ Songs Kaise Banaye?”
कुछ सालों पहले तक डीजे सॉन्ग क्रिएट करने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप की आवश्यकता होती थी, परंतु अब ऐसे कई एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च हो चुके हैं, जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने नाम का Dj song बना सकते हैं|
इसके अलावा इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट भी मौजूद है, जिस पर आप आसानी से अपने नाम का इस्तेमाल करके डीजे सॉन्ग बना सकते हैं और उसे मैरिज और विभिन्न प्रकार की पार्टियों में चला सकते हैं, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाया जाता है|
Contents
अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाएं? – Apne Naam Ka DJ Songs Kaise Banaye?
पहले के समय में जब हमें किसी भी गाने में अपना नाम डालना होता था, तो हमें कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरूरत पड़ती थी, परंतु बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के कारण अब यह काम हम अपने स्मार्टफोन के द्वारा ही कर सकते हैं और हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके किसी भी सॉन्ग की मिक्सिंग कर सकते हैं और उसके अंदर अपने नाम के अलावा अन्य कई प्रकार की चीजें भी डाल सकते हैं|
आपको बता दें कि, अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने के लिए आपको 2 स्टेप से गुजरना होगा,जिसमें सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट की सहायता से अपने नाम का Sound Create करना होगा और उसके बाद आपको एप्लीकेशन की हेल्प से अपने नाम के साउंड को किसी भी सॉन्ग में मिक्स करना होगा| इस प्रकार आप अपने फेवरेट गाने में अपना नाम डाल सकते हैं|
अपने नाम की ऑडियो फाइल बनाने की प्रक्रिया
अपने नाम का Dj Song Create करने के पहले आपको सबसे पहले अपने नाम का साउंड बनाना होगा| इसके लिए आप चाहे तो किसी साउंड रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन की हेल्प ले सकते हैं, परंतु हम आपको बता दें कि, इसके अंदर आपको ज्यादा अच्छी क्वालिटी नहीं मिलेगी| ऐसे में आप Soundoftext वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन के ब्राउजर में जाना है और वहां पर आपको वेबसाइट को ओपन करना है| इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर Text वाले विकल्प में अपना नाम डालना है और उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है|
3: इसके बाद आपको भाषा वाले विकल्प में हिंदी भाषा को सिलेक्ट करना है| फिर आपको Submit वाली बटन दबा देनी है|
4: ऐसा करने से आपके नाम की ऑडियो फाइल बन जाएगी| इसके बाद नीचे दिए गए Save वाले लिंक से आप इसे अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में Save कर ले|
जब आपके नाम की ऑडियो फाइल बन जाए, तो उसके बाद बारी आती है इसे गाने में मिक्स करने की और इसे गाने में मिक्स करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Cross DJ नाम की एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है| इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी गाने में अपना नाम जोड़ सकते हैं|
Cross DJ ऐप्प से अपना नाम गाने में Mix कैसे करें?
जब आपके स्मार्टफोन में Cross Dj एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए, तो गाने में अपना नाम मिक्स करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
1: क्रॉस डीजे एप्लीकेशन स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाने के बाद क्रॉस डीजे एप्लीकेशन को ओपन करें|एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में लेफ्ट साइड पर Plus(+) का आइकन दिखाई देगा| आपको इस पर क्लिक करके अपनी पसंद का गाना ऐड कर लेना है| इसके बाद आपको दूसरी साइड में दिए गए plus(+) वाले आइकन पर क्लिक करना है और फिर आपको, आपने जो ऑडियो फाइल अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर में सेव करके रखी है, उसे Add कर लेना है|
2: जब आप दोनों फाइल्स को ऐड कर ले, तो उसके बाद आपको Mixing को रिकॉर्ड करने के लिए सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना है| यह विकल्प आपको राइट साइड में दिखाई देगा| सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Record वाले बटन पर क्लिक करना है|ऐसा करने पर गाना रिकॉर्ड होना चालू हो जाएगा|
3: इसके बाद आपको गाने को प्ले करने के लिए प्ले वाली बटन दबाना है और फिर आपको गाने के अंदर जहां पर भी अपने नाम का डीजे बुलवाना हो,वहां पर आपको अपने नाम की Audio File को प्ले करना है|आप चाहे तो एक ही गाने में कई बार अपने नाम को बुलवा सकते हैं और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपको वापस से सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना है और वहां से आपको रिकॉर्डिंग को अपने स्मार्टफोन में सेव कर लेना है|
ऐसा करने पर आपके नाम का डीजे सॉन्ग बन जाएगा| अब आप चाहे तो इस गाने को चला कर देख सकते हैं, साथ ही आप इस गाने को शादी और पार्टियों में डीजे पर भी चला सकते हैं|
जियो फोन में अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने की प्रक्रिया
आपको बता दें कि, फिलहाल जियो फोन के लिए ऐसी कोई भी एप्लीकेशन लॉन्च नहीं हुई है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने नाम का गाना बना सके, परंतु अगर आपके पास जियो फोन है और आप अपने जियो फोन की सहायता से अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आपको अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाना होगा, चलिए जानते हैं जियो फोन में अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने के लिए आपको क्या करना है|
सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन के ब्राउजर में वेबसाइट को ओपन करना है| यहां पर आपको राइट साइड में बहुत सारे गाने दिखाई देंगे| उन में से आपको अपनी पसंद का कोई भी गाना सिलेक्ट करना है|
उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में आपने जो आवाज बनाई थी, उस आवाज को ऐड करना है और फिर आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे रिकॉर्ड वाले बटन को दबाना है|
इसके बाद आपको गाना प्ले करना है और आपको जब भी गाने के बीच में अपनी आवाज को बुलवाना हो, तो आपको अपनी आवाज को प्ले करना है|जब आप का गाना खत्म हो जाए तो आपको इस रिकॉर्डिंग को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है|
Conclusion:
इस प्रकार हमें उम्मीद है कि, अब आप यह जान ही गए होंगे कि, Apne Naam Ka DJ Songs Kaise Banaye? – अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाएं? अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाया जाता है| हमने इस आर्टिकल में आपको जियो फोन में भी डीजे सॉन्ग बनाने का तरीका बताया गया है, आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने नाम का डीजे सॉन्ग बना सकते हैं और उसे शादी और पार्टी में चला सकते हैं