क्या आप जानते हैं हमारे देश में लगभग 60 करोड़ से अधिक लोगों का बैंक अकाउंट है और जब हम बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं, तो हमें बैंक की तरफ से चेक बुक दिया जाता है परंतु बहुत से लोगों को चेक बुक भरना नहीं आता है तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि “Bank Cheque Kaise Bhare? – चेक कैसे भरा जाता है| How to fill cheque book in hindi? Bank me check kaise jama kare in hindi. चेक भरने से संबंधित सभी प्रश्नों का जवाब इस लेख में दिया हूँ.
जब हम किसी भी बैंक अकाउंट में अपना खाता खुलवाते हैं, तो हमें उस बैंक की तरफ से चेक बुक दिया जाता है, जिस बैंक में हमारा बैंक अकाउंट होता है| हालांकि कई बार ऐसा होता है कि, बैंक अकाउंट में खाता खुलवाने के तुरंत बाद ही हमें चेक बुक नहीं मिलता है बल्कि कुछ दिनों के बाद हमें पोस्ट के माध्यम से घर बैठे ही बैंक के द्वारा चेकबुक भेजा जाता है!
परंतु कई लोग ऐसे होते हैं,जो चेक बुक ले तो लेते हैं परंतु उन्हें चेक बुक भरना नहीं आता है जिसके कारण कभी-कभी उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है| कई बार चेक बुक ना भरने आने के कारण व्यक्ति चेक बुक में गलत जानकारी एंटर कर देता है।
जिसके कारण वह चेक बैंक में पास ही नहीं होता है, तो ऐसे में अगर आपको भी चेक बुक भरने नहीं आता है, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको “बैंक चेक कैसे भरा जाता है?” “Bank Cheque Kaise Bhare?” इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि चेक बुक कैसे भरा जाता है|
Contents
क्या होता है बैंक चेक? – What is Bank Cheque in hindi?
आपको बता दें कि चेक एक इंपॉर्टेंट प्रकार का कागज होता है और चेक पर उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी होती है, जिस व्यक्ति के नाम पर वह चेक होता है| चेक बुक का इस्तेमाल करके या फिर चेक का इस्तेमाल करके व्यक्ति बैंक को यह आदेश देता है कि वह जिस भी व्यक्ति, संस्था को या फिर कंपनी को चेक दे रहा है,उसका भुगतान उसके बैंक अकाउंट के जरिए कर दिया जाए और चेक बुक पर लिखे गए पैसे को उसके बैंक अकाउंट से माइनस कर दिया जाए|
Bank चेक पर क्या प्रिंट होता है?
बैंक के चेक पर विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी साफ अक्षरों में प्रिंट होती है| बैंक के चेक में सबसे ऊपर आपके बैंक का आईएफएससी कोड लिखा होता है| आईएफएससी कोड (IFSC Code) के द्वारा आपको आपके बैंक की ब्रांच की जानकारी मिल जाती है| उसके बाद आपके बैंक अकाउंट का नंबर चेक के अंदर लिखा होता है और चेक के नीचे वाली साइड पर कुछ नंबर भी लिखे होते हैं, जिनमें से पहले छह नंबर आपके चेक के नंबर को बताते हैं यानी कि वह नंबर आपके चेक का नंबर होता है|
इसके बाद आगे के नाम नंबर को एमआईसीआर कोड (MICR Code) कहा जाता है, जिसका फुल फॉर्म होता है “मैग्नेटिक इंक कैरक्टर रिकॉग्निशन” Magnetic ink character recognition“.
एमआईसीआर कोड तीन भागों में बटा होता है जिसमें से पहले के तीन नंबर बैंक की लोकेशन की इंफॉर्मेशन प्रदान करते हैं और बीच के तीन नंबर बैंक के नाम को बताते हैं| सभी बैंक का एक अलग तीन नंबर का मशीन कोड होता है और आपको बता दें कि यह तीन नंबर बैंक की ब्रांच की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करते हैं|
एमआईसीआर कोड के बाद का 6 नंबर का बैंक अकाउंट आईडी होता है और इसके अंदर आपकी बैंक अकाउंट से संबंधित इंफॉर्मेशन हाइड होती है और सबसे आखरी के दो अंक ट्रांजैक्शन आईडी कहलाए जाते हैं और इन अंकों की हेल्प से मशीन को आसानी से यह पता चल जाता है कि, आपका चेक लोकल चेक है या फिर किसी दूसरी जगह का चेक है|
बैंक चेक को भरने का तरीका – Bank Cheque Kaise Bhare?
नीचे हम आपको बैंक चेक को भरने का तरीका बताने वाले हैं| सामान्य तौर पर सभी प्रकार के बैंक के चेक को भरने का तरीका सेम ही होता है|इसीलिए आप इस तरीके को अपनाकर किसी भी बैंक का चेक भर सकते हैं| बैंक का चेक भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
1: आपको बता दें कि, किसी भी बैंक अकाउंट के चेक के सबसे ऊपर की साइड में Pay लिखा होता है और उस Pay का मतलब होता है कि आप जिस व्यक्ति को पैसे देना चाहते हैं, उसका नाम आपको यहां पर लिखना होता है| अधिकतर लोग यह समझ ही नहीं पाते की Pay की जगह पर क्या लिखना होता है| इसीलिए चेक भरते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि, चेक पर कहीं भी आपको कुछ भी फालतू की बातें नहीं लिखनी है, वरना अगर आप ऐसा करते हैं तो जब भी आप चेक लगाने के लिए बैंक में जाएंगे तो आपका चेक पास नहीं होगा|
2: जिस व्यक्ति को आप पैसे देना चाहते हैं, उस व्यक्ति का नाम चेक पर लिखने के बाद आपको Rupees वाले सेक्शन में इतने पैसे भरने हैं, जितने पैसे आप अन्य व्यक्ति को देना चाहते हैं और पैसे लिखने के बाद आपको सबसे आखरी में Only अवश्य लिखना है, ताकि आप जिस भी व्यक्ति को चेक दे रहे हैं, वह चेक पर लिखी हुई रकम से ज्यादा पैसे ना निकाल सके|
उदाहरण के स्वरूप अगर आप चेक पर 200000 लिखते हैं और आखरी में Only नहीं लिखते हैं तो कोई व्यक्ति लास्ट में एक जीरो जोड़कर आपके दो लाख के चेक को 20 लाख का चेक बना सकता है और अगर आपके खाते में इतने रुपए होंगे तो आपके खाते से ₹2000000 कट जाएंगे| इसीलिए आखरी में Only लिखा जाता है|
3: चेक के अंदर नाम और अमाउंट भरने के बाद आपको चेक में जहां पर सिग्नेचर लिखा है, उसके ऊपर अपनी साइन करनी होती है| यह साइन आपको ध्यान से करनी होती है| अगर आपकी साइन जरा भी मिसमैच हुई तो आपका चेक बैंक में पास नहीं होगा और आपको दोबारा से नया चेक जारी करना होगा|
इसके बाद आपको ऊपर की साइड में जहां पर Pay लिखा होता है| उसके ऊपर दो तिरछी लाइन खींच कर आपको A/c Payee लिखना होता है| ऐसा करने पर चेक पर लिखे गए अमाउंट को सिर्फ चेक के ऊपर लिखे गए नाम के अकाउंट में ही भेजा जाता है|
बैंक का चेक भरते समय सावधानियां
बैंक का चेक भरने के टाइम आपको हमेशा धारक को या Or Bearer को काट देना है| अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके बैंक के चेक को ले जाकर बैंक में कैश करवा सकता है और ऐसा होने से आपको नुकसान हो सकता है| इसीलिए आपको धारक को या Or Bearer को काट देना है|
चेक में जहां पर Pay लिखा होता है, वहां पर आपको व्यक्ति का नाम अथवा नाम और अकाउंट नंबर लिखने के बाद आपको कोई भी खाली स्पेस नहीं छोड़ना है| अगर कोई स्पेस खाली रह जाता है, तो आपको वहां पर टेढ़ी लाइन खींच देनी है|ऐसा करने से आपके बैंक चेक के साथ कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का फ्रॉड या फिर छेड़खानी नहीं कर पाएगा|
चेक की सिक्योर पेमेंट करवाने के लिए आपको हमेशा यह प्रयत्न करना चाहिए कि आप जिस भी व्यक्ति को चेक दे रहे हैं, उसी के खाते में आपके चेक की पेमेंट हो और इसके लिए आपको चेक के ऊपर सिर्फ दो लाइन डालनी होती है, जिसमें खाता धारक को या फिर A/C Payee लिखना पड़ता है|
अगर आप अपने चेक के द्वारा किसी बड़े अमाउंट की पेमेंट करवाने जा रहे हैं, तो आपको चेक पर नाम लिखने के बाद उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट का नंबर भी लिख देना चाहिए, जिसके अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करवाना चाह रहे हैं, अपने चेक के माध्यम से|
इसके अलावा आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी बता दें कि, आपको किसी को भी चेक तभी देना चाहिए,जब आपके बैंक अकाउंट में उतने पैसे मौजूद हो जितना आपने चेक में लिखा है और अगर आपका चेक बाउंस हो जाता है, तो आपके ऊपर सामने वाला व्यक्ति या फिर सामने वाली पार्टी कार्रवाई भी करवा सकती है, क्योंकि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक बाउंस के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पेनेल्टी बढ़ा दी है|
Conclusion
तो साथियों इस पोस्ट में आपको “बैंक चेक कैसे भरें?” “Bank Cheque Kaise Bhare?” How to fill bank Cheque in hindi.” की पूरी जानकारी दी गयी, यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे मित्रों के साथ सांझा करना न भूलें!