Facebook Ka Password Kaise Pata Kare

Spread the love

 

Facebook application में नया अकाउंट बनाते समय एक नया पासवर्ड बनाया जाता है, उस पासवर्ड का इस्तेमाल फेसबुक को login करने के लिए किया जाता है, अगर आपने फेसबुक का अकाउंट बनाया था तथा अब आप फेसबुक का पासवर्ड भूल चुके हैं, facebook ka password kaise pata kare.

लेकिन आप Facebook password पता करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है, इस लेख में हम आपको बताएंगे फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें, तथा अगर आप फेसबुक का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो Facebook Ka Password Kaise Pata Kare, इसके बारे में भी जानकारी इस लेख में पढ़ने के लिए मिलेगी तथा आखिर में फेसबुक लॉगिन करने का तरीका भी बताया जाएगा तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Contents

Facebook Ka Password Kaise Pata Kare

आपके mobile में Facebook application में आपका account अभी login हुआ है और आप अपना वही अकाउंट दूसरे मोबाइल में लॉगिन करना चाहते हैं या फिर आप अपने ही अकाउंट को दोबारा login करना चाहते हैं तो लोगिन करने के लिए आपको पहले पासवर्ड की आवश्यकता होगी इसलिए पहले आप पासवर्ड का पता करने उसके बाद ही लोग आउट करके दोबारा लॉगिन करें password का पासवर्ड पता करने का दो तरीका है जो यहां list में बताया है आप इसे पढ़िए।

फेसबुक का पासवर्ड पता करने का पहला तरीका

  • सबसे पहले मोबाइल में Chrome browser open करें
  • Right side bar में 3 Dot पर क्लिक करें
  • Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब Google password manager के विकल्प पर क्लिक करें
  • यहां आने के बाद आपका Facebook account का पासवर्ड आपको मिल जाएगा यहां से आप आसानी से Facebook का पासवर्ड पता कर सकते हैं

पहला तरीका 100% काम का है इस तरह से आप किसी भी Android मोबाइल में आसानी से पासवर्ड का पता लगा सकते हैं यदि किसी कारण से आप क्रोम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और पासवर्ड का पता नहीं चल रहा तब आप दूसरा तरीका इस्तेमाल करें।

फेसबुक का पासवर्ड पता करने का दूसरा तरीका

  • Android मोबाइल है तब आप Gmail application को ओपन करें
  • जीमेल एप्लीकेशन ओपन करने के बाद right side में ऊपर profile icon पर क्लिक करें
  • यदि मोबाइल में सिर्फ एक जीमेल अकाउंट है तो Google account पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल में एक से अधिक email ID बनी है तब Google manage your account लिखा होगा इस पर क्लिक करें
  • अब नया पेज ओपन होगा इसमें आपको security ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Security ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद scroll करके सबसे नीचे जाएं और Google password manager ऑप्शन पर क्लिक करें
  • गूगल पासवर्ड मैनेजर पर क्लिक करने के बाद आपके फेसबुक का पासवर्ड आपको मिल जाएगा।

Facebook का Password कैसे बदले ?

फेसबुक का पासवर्ड आप भूल चुके हैं और फेसबुक अकाउंट को login करना चाहते हैं, लेकिन पासवर्ड याद नहीं आ रहा तो आप फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल कर login कर सकते हैं, पासवर्ड बदलने के लिए आप फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करें login बटन पर क्लिक करके ईमेल आईडी लिखे, इसके बाद forget option पर क्लिक करें, फिर मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करके आसानी से आप password forget कर सकते हैं, password forget करने का तरीका विस्तार से आगे पढ़िए

Facebook का Password Forget कैसे करें ?

यदि आपको अपना पुराना फेसबुक पासवर्ड याद है तो आप फेसबुक का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं पहले आप फेसबुक पासवर्ड बदलने का तरीका पढ़िए।

फेसबुक पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले फेसबुक को ओपन कर लें,
  • Open करने के बाद Right Side में Three Line पर क्लिक करें,
  • फिर Setting And Privacy पर क्लिक करें,
  • अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • See More In Account Center पर क्लिक करें,
  • नया पेज खुलने पर Password And Security पर क्लिक करें,
  • फिरसे नया पेज खुलेगा अब Change Password पर क्लिक करें,
  • जिस अकाउंट का पसवर्ड आप बदलना चाहते है उस अकाउंट को चुने,
  • फिर पहले पुराना Current Password लिखे,
  • इसके बाद New Password को लिखे,
  • और दुवारा से Re Type Password करें और Change Password पर क्लिक करके Password को Save कर लें,

फेसबुक पासवर्ड Forget करने की प्रक्रिया

अगर आपको अपने फेसबुक का पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो आप बिना पासवर्ड के भी पासवर्ड को चेंज कर सकते है Facebook Account आपके मोबाइल में लॉगिन नहीं है तब आप इस तरह से फेसबुक पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं,

  • सबसे पहले आप फेसबुक को ओपन करें
  • फिर Login ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब आप Forget your Password पर क्लिक करें,
  • जिस अकाउंट का पासवर्ड फॉरगेट करना है उस अकाउंट को चुने,
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा उस कोड को फेसबुक में आके लिख दे,
  • फिर Change Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड लिख ले

इस तरह से आप किसी भी फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड आसानी से चेंज कर सके हैं,

 

Facebook का Password क्या रखना चाहिए ?

फेसबुक का पासवर्ड नाम अक्षर तथा symbol को मिलाकर रखना चाहिए ताकि password कठिन हो दूसरे लोग आपके पासवर्ड का पता ना लगा सके और आपका फेसबुक सुरक्षित रह सके।

Facebook को Login कैसे करें

  • Facebook को login करने के लिए पहले मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन को install कर लें,
  • अब फेसबुक application ओपन करें,
  • Username और पासवर्ड लिखे,
  • उसके बाद आप Facebook में लॉगिन हो जाएंगे।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में Facebook का पासवर्ड भूल जाने के बाद कैसे आप फेसबुक का पासवर्ड पता लगा सकते हैं तथा फेसबुक का पासवर्ड नया कैसे आप बना सकते हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई है यदि आप फेसबुक से संबंधित या मोबाइल से संबंधित कोई भी problem में है और कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Facebook से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया application है, जिसका इस्तेमाल भारत के 99% मोबाइल यूजर करते हैं, लेकिन अधिकतर फेसबुक के बारे में लोग यह नहीं जानते जो हमने आगे सवालों के जवाब लिखे हैं।

प्रश्न – Facebook क्या हैं ?

उत्तर फेसबुक एक सोशल मीडिया application है, जिस पर आप अपने फोटो को शेयर कर सकते हैं वीडियो को शेयर कर सकते हैं, तथा ग्रुप बनाकर लोगों से जुड़ सकते हैं, तथा फेसबुक के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से आप वीडियो कॉल कॉल पर भी कनेक्ट हो सकते हैं,

प्रश्न – Facebook कहाँ का Application है ?

उत्तर फेसबुक अमेरिका देश का एप्लीकेशन है।

प्रश्न – Facebook पर कितने User हैं ?

उत्तर 2024 की डाटा के अनुसार भारत के 59 मिलियन लोग फेसबुक के यूजर हैं, अगर पूरी दुनिया की बात करें तो फेसबुक पर 3.07 बिलियन यूजर एक्टिव रहते हैं।

 


Spread the love

Leave a Comment