SBI Net Banking Online Registration Process in Hindi?

Spread the love

क्या आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो संभववतः आप यह जानना चाहते होंगे कि,SBI Net Banking Online Registration Process Hindi? – “एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?” इसीलिए आप इस पोस्ट पर आए हैं, तो चिंता बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि इस पोस्ट में आप “एसबीआई में ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन 2021 कैसे करें? जानेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक हमारे देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है और इस बैंक में करोड़ों लोगों के बैंक अकाउंट है| आपका भी इस बैंक में बैंक अकाउंट होगा, परंतु अत्याधिक बैंक अकाउंट होने के कारण अक्सर भारतीय स्टेट बैंक में लोगों की काफी भीड़ रहती है।

जिसके कारण कई बार तो हमारा काम होने में काफी समय लग जाता है, परंतु ऐसी अवस्था में आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए अपने बैंक से संबंधित सभी काम कर सकते हैं|

अगर आपके पास एसबीआई की नेट बैंकिंग है, तो आप घर बैठे बैठे ही अपने पैसे को किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, ऑनलाइन पीएफ अकाउंट खोल सकते हैं, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं, इसके अलावा आप अपने चेक की पेमेंट भी रोक सकते हैं|

इसके अलावा भी आप ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) की अन्य सर्विस का लाभ ले सकते हैं, परंतु ऐसी अवस्था में क्या करें जब आपके पास एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग चालू ना हो|

अगर आपके पास एसबीआई की ऑनलाइन नेट बैंकिंग सर्विस नहीं है, तो आगे पढ़ते रहें क्योंकि आगे हम आपको “एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें” SBI Net Banking Online Registration Process Hindi? इसके बारे में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं|

SBI Net Banking Online Activate कैसे करें – SBI Net Banking Online Registration Process

आपको बता दें कि, एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको एसबीआई का एटीएम कार्ड,एक फोन नंबर और आपकी बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी| इन सभी को इकट्ठा करने के बाद नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें|

स्टेप: 1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है| यहां पर पहुंचने के बाद आपको लॉगिन और रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा| वहां पर आपको New user रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

 

स्टेप: 2 इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरनी है| यह सभी जानकारी आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास बुक में मौजूद होंगी|

Account Number

इसमें आपको अपनी भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट नंबर डालना है| यह अकाउंट नंबर आपको आपकी बैंक पास बुक में दर्ज किया हुआ मिलेगा|

CIF Number

यह नंबर भी आप की पासबुक में लिखा होगा|

Branch Code

यह भी आपकी बैंक की पासबुक में दर्ज होगा, परंतु अगर आपकी बैंक की पासबुक बहुत ज्यादा पुरानी हो गई है और उसमें ब्रांच कोड साफ साफ नहीं दिखाई दे रहा है, तो आप “गेट ब्रांच नेम” “Get Branch Name” का विकल्प क्लिक करके भी अपनी ब्रांच का कोड ढूंढ सकते हैं| यह आपको अपना स्टेट और अपना जिला सिलेक्ट करने के बाद मिल जाएगा|

Country

इस ऑप्शन में आपको वह देश चुनना है, जहां पर आप रहते हैं| अगर आप इंडिया में रहते हैं तो आपको भारत या फिर इंडिया सिलेक्ट करना है|

Registered Mobile Number

इस विकल्प में आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है, जो आपकी एसबीआई बैंक अकाउंट के साथ लिंक है| इसी मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी दिया जाएगा, जिसकी सहायता से आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर पाएंगे|

 

Facility Required

इस वाले विकल्प में आपको फुल ट्रांजैक्शन राइट (Full Transaction Right) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| ऐसा करने से आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अधिक से अधिक सर्विस का फायदा उठा पाएंगे|

Capture Code

यहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहा कैप्चा कोड डालना है| सभी जानकारी को भरने के बाद आप एक बार क्रॉस चेक कर लें कि, कुछ गड़बड़ तो नहीं है| उसके बाद नीचे दिखाई दे रही सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर दें|

स्टेप: 3 सबमिट वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसबीआई की तरफ से एक ओटीपी भेजा जाएगा| आपको वह ओटीपी खाली बॉक्स में डालकर कंफर्म वाली बटन पर क्लिक करना है|

स्टेप: 4 इसके बाद आपको एसबीआई नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दो विकल्प मिलते हैं,जिसमें पहला विकल्प होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का|

इसमें आपको एसबीआई एटीएम कार्ड (ATM card) की आवश्यकता होती है, वही दूसरे विकल्प में आपको आपकी ब्रांच में जाकर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करवानी होती है| यहां पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है|

स्टेप: 5 यहां पर आपको अपने एसबीआई एटीएम कार्ड (SBI ATM CARD) की जानकारी भरनी होती है|यह सभी जानकारी आपके एसबीआई एटीएम कार्ड के ऊपर लिखी होती है|

Card number

इसमें आपको अपने एटीएम कार्ड का 16 अंकों का अक्षर डालना होता है|

Valid Thru/ expiry date

यहां पर आपको अपने एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी होती है, जिसमें पहले महीना और बाद में साल लिखा होता है|

ATM Pin

यहां पर आपको अपने एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कोड डालना होता है| यह पिन कोड 4 अंकों का होता है|

Card Holder Name

एसबीआई का एटीएम कार्ड जिस व्यक्ति के नाम पर है, आपको वह नाम यहां पर डालना होता है| यह नाम आपको एटीएम कार्ड पर लिखा हुआ दिखाई देगा|

इतना करने के बाद आपको नीचे कैप्चा कोड को भरकर प्रोसीड वाली बटन पर क्लिक करना होता है| इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसबीआई की तरफ से एक टेंपरेरी User ID और Password सेंड किया जाता है| आपको यह पासवर्ड डालकर एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगइन करना होता है|

 

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

स्टेप: 6 लॉगिन हो जाने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है| इसमें आपको एक मजबूत पासवर्ड डालना होता है| पासवर्ड का निर्माण करने के लिए आपको एक कैपिटल लेटर, एक अंक और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करना होता है| उदाहरण के तौर पे एक strong पासवर्ड बनाने के लिए आपको Hint दे रहा हूँ ,Ritesh#123,Deepak@123, Cool*1234, इत्यादि।

स्टेप: 7 इस कॉलम में आपको अपना यूजरनेम सिलेक्ट करना होता है| इसकी आवश्यकता आपको तब पड़ेगी जब आप एसबीआई के नेट बैंकिंग में लॉगिन करने का प्रयास करेंगे|

यूजरनेम सिलेक्ट करने के बाद आपको आई Accept the term& condition वाले बटन पर क्लिक करके सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना है|

ऐसा करने पर आपकी एसबीआई नेट बैंकिंग सर्विस पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाती है और आप कभी भी इसका इस्तेमाल अपने बैंकिंग से संबंधित कामों को करने के लिए कर सकते हैं|

एसबीआई नेट बैंकिंग के फायदे – Benefits of SBI Net Banking

एसबीआई की नेट बैंकिंग करने के कई फायदे हैं| इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि, आपको बैंक में जाकर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी| आप नेट बैंकिंग की सहायता से ही बैंक से जुड़े लगभग सभी काम घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं|

Conclusion

दोस्तो इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं उम्मीद है “SBI Net Banking Online Registration Process Hindi?” “एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?” 2021 में, अब आप जान चुके होंगे इस लेख के संबंध में कोई सवाल है तो कमेंट में पूछें साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर भी कर दें।


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment