अगर आप एक यूट्यूबर है और आपका यूट्यूब चैनल है, तो आपकी हमेशा यही कोशिश होती होगी कि, आप अपने वीडियो में अपने Viewers को अच्छी से अच्छी जानकारी दे पाए और अपनी हर बात को उन्हें अच्छे से समझा पाए और इसीलिए आपने कभी ना कभी Text to Audio का इस्तेमाल किया होगा और इसके जरिए आप अपने यूट्यूब के वीडियो को क्रिएट करते होंगे| हम आपको इस आर्टिकल में “Text to Speech Convert कैसे करें?– Text to Audio Convert कैसे करे?” “Text to Speech Convert Kaise Karen?” के बारे में पूरी जानकारी दूँगा।
Text to Audio फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को काफी आकर्षक बना सकते हैं और यह बात तो आप जानते ही हैं कि, यूट्यूब पर जल्दी से ग्रो होने के लिए और अपने वीडियो को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको कुछ ट्रिक्स आजमानी होती है|
जिसमें से सबसे मुख्य बात यहीं होती है कि, आपका वीडियो अच्छी तरह से बना हुआ होना चाहिए, तभी यूट्यूब पर आपके वीडियो को लोग देखना पसंद करेंगे और जब उन्हें आपका वीडियो पसंद आएगा, तो वह अन्य सोशल मीडिया साइट पर उसे शेयर भी करेंगे| इस तरह से आपके यूट्यूब चैनल और आपके यूट्यूब वीडियो का फैलाव होगा, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा|
अगर आप बोल कर अपने यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो आपको बता दें कि, यूट्यूब पर जल्दी से फेमस होने के लिए आपकी आवाज में दम होना चाहिए,क्योंकि जब आपकी आवाज में प्रोफेशनल वाला दम होगा, तो लोग आपसे वीडियो को पसंद करेंगे और अगर आपकी आवाज ऐसी नहीं है तो आप कुछ सॉफ्टवेयर अपने App का इस्तेमाल करके अपने वीडियो में प्रोफेशनल आवाज डाल सकते हैं!
तो चलिए जानते हैं कि अपने वीडियो में प्रोफेशनल आवाज डालने के लिए टेक्स्ट टू ऑडियो अथवा टेक्स्ट टू स्पीच सुविधा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है| Text to Speech Convert Kaise Karen?– Text to Audio Convert कैसे करे? How to convert text to speech or audio in hindi.
Indiadict वेबसाइट से टेक्स्ट को Text to audio कैसे करें?
हम आपको टेक्स्ट को ऑडियो में कन्वर्ट करने के 2 तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें पहले तरीके में हम आपको Indiadict वेबसाइट का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को ऑडियो में कैसे चेंज करते हैं, इसके बारे में बता रहे हैं|
यह वेबसाइट बिल्कुल फ्री है और आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके एक बार में अधिकतम 1000 शब्दों की स्पीच को Voice में बदल सकते हैं और इतना ही नहीं आप उसके अंदर हिंदी के अलावा अन्य पांच भाषाओं को भी Text to Speech में कन्वर्ट कर सकते हैं|
इस वेबसाइट के जरिए Text to Speech को कन्वर्ट करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है| आप इस पर डायरेक्ट जाकर अपना काम कर सकते हैं और किसी भी टेक्स्ट को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं, चलिए अब जानते हैं कि इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके टेक्स्ट टू ऑडियो कन्वर्ट कैसे करते हैं|
1: टेक्स्ट को को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको मेनू वाले विकल्प में दिखाई दे रहे converter वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको टेक्स्ट टू स्पीच वाली बटन पर क्लिक करना है|
2: इतना करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी| उसमें आपको text-to-speech कनवर्टर वाले सेक्शन में जाना है|
3: इसके बाद आपको जहां पर “Enter Text Here” लिखा दिखाई दे रहा है, वहां पर आपको वह टेक्स्ट वर्ड या फिर सेंटेंस पेस्ट करना है, जिसे आप स्पीच या फिर ऑडियो में बदलना चाहते हैं|
आपको बता दें कि, आप इसमें एक बार में 1000 शब्दों को स्पीच या फिर ऑडियो में बदल सकते हैं और अगर आपके पास 1000 से अधिक शब्दों का आर्टिकल है, तो आप उसे पार्टीशन में बदल सकते हैं और बाद में वीडियो एडिटर के द्वारा वीडियो को एडिट करके दोनों पार्ट को एक साथ जोड़ सकते हैं|
4: अपना Text Paste करने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Language वाले विकल्प से टेक्स्ट वर्ड या फिर sentence की भाषा को सिलेक्ट करना होता है और उसके बाद आपको स्पीड ऑप्शन से स्पीड नॉर्मल को सिलेक्ट करना होता है|
5: इसके बाद आपको सबसे आखरी में Convert वाली बटन पर क्लिक करना होता है|जैसे ही आप कन्वर्ट वाली बटन पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके द्वारा पेस्ट किया गया टेक्स्ट कुछ ही सेकंड में Mp3 फाइल में कन्वर्ट हो जाता है|
5: इसके बाद अगर आप कन्वर्ट हुई फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है| जैसे ही आप डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपकी फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है| जब आपकी फाइल डाउनलोड हो जाए, तब आप उसे चला कर देख सकते हैं कि काम सही से हुआ है या नहीं|
indiaantts वेबसाइट से टेक्स्ट को ऑडियो में कैसे बदलें ?
इस वेबसाइट का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इसके जरिए भी आप अपने टेक्स्ट फाइल को ऑडियो में चेंज कर सकते हैं|
आपको बता दें कि, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप एक साथ अधिक से अधिक 600 शब्दों को ऑडियो में बदल सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं| आप इसमें पुरुष या महिला दोनों की आवाज में ऑडियो प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही यह वेबसाइट 10 से भी अधिक भाषा को सपोर्ट करती है जिसमें हिंदी भाषा भी शामिल है|
हालांकि इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जो कि बिल्कुल फ्री में बन जाता है, चलिए आगे जानते हैं कि, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके सेंटेंस को ऑडियो में कैसे चेंज करें|
1: ऑडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है|
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, उसमें आपको दिखाई दे रही रजिस्टर वाली बटन पर क्लिक करना है|
बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी, अपना नाम, अपना पासवर्ड, अपना मोबाइल नंबर और अपनी कंपनी या फिर वेबसाइट का नाम डालना होगा| इसमें से आप Company या वेबसाइट का नाम खाली भी छोड़ सकते हैं|
3: सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रही “आई एग्री टू द टर्म एंड कंडीशन” वाले ऑप्शन को टिक मार्क करना है और फिर आपको उसके बाद रजिस्टर वाली बटन दबानी है|
4: रजिस्टर वाली बटन दबाने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन ईमेल कंपनी की तरफ से भेजा जाएगा, आपको उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट कर लेना है|
5: जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाए, तब आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल आईडी और अपने पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करना है|
6: लॉगइन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर क्रिएट ऑडियो फाइल का विकल्प आपको दिखाई देगा,उसमें आपको जो भी सेंटेंस या फिर टेक्स्ट को ऑडियो फाइल में चेंज करना है, उसे पेस्ट करना है|
7: सेंटेंस या फिर टेक्स्ट को पेस्ट करने के बाद आपको Language वाले विकल्प में से अपनी भाषा को सिलेक्ट करना है|
8: इसके बाद आपको नीचे की तरफ दिखाई दे रही प्ले वाली बटन पर क्लिक करना है| ऐसा करने पर आपकी टेक्स्ट फाइल अपने आप प्ले होना चालू हो जाएगी और अगर आप अपनी टेक्स्ट फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड ऑडियो वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं|
Conclusion
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर अब आप सीख चुके होंगे Text to Speech Convert Kaise Karen? “Text to Speech Convert कैसे करें– Text to Audio Convert कैसे करे?” यदि आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे सांझा करना न भूलें!