What is SEO in Hindi 2021 – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्‍या है?

Spread the love

अगर आप एक वेबसाइट के मालिक हैं या फिर आप ब्लॉगर है, तो आपने कभी ना कभी SEO के बारे में सुना ही होगा और आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि SEO का आपकी वेबसाइट की तरक्की में कितना अहम किरदार होता है| कई लोग इससे अपरिचित होते हैं और उन्हें यह नहीं पता होता है, “What is SEO in Hindi – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्‍या है?” SEO क्या होता है और SEO हमारी वेबसाइट के लिए कैसे महत्वपूर्ण होता है, आज के इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं|

वर्तमान में हमारे भारत देश में हिंदी वेबसाइट काफी तेजी से ऑनलाइन लॉन्च हो रही है और जो लोग हिंदी वेबसाइट लांच कर रहे हैं, उनमें से अधिकतर लोगों का यही मकसद होता है कि, वह हिंदी भाषा का विकास करें और साथ ही साथ गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) से हिंदी कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई करें|

क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन कमाई करने के लिए काफी लोग हिंदी वेबसाइट लांच कर रहे हैं और उस पर अच्छे-अच्छे कंटेंट लिखकर उनका SEO करके उन्हें रैंक करवा रहे हैं|

हर नया ब्लॉगर कमाई करने के लिए ही वर्तमान के समय में हिंदी वेबसाइट बना रहा है, परंतु जैसे-जैसे नई नई वेबसाइट लांच हो रही है, वैसे वैसे ही हिंदी कंटेंट के क्षेत्र में भी कंपटीशन बढ़ रहा है और ऐसी अवस्था में ब्लॉगर लोग अपने आर्टिकल के SEO पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि SEO ही किसी आर्टिकल को पहले पेज पर और Rank करवाने में काफी सहायता करता है, आइए जानते हैं What is SEO in Hindi.

Contents

SEO क्या होता है – What is SEO in Hindi?

SEO का मतलब होता है “Search Engine Optimization” और यह किसी भी कंटेंट/आर्टिकल को रैंक करवाने में विशेष भूमिका निभाता है| अगर आप अपने आर्टिकल में अच्छी तरह से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन नहीं करते हैं, तो अच्छा कंटेट लिखने के बावजूद भी आप का आर्टिकल सर्च रिजल्ट में काफी पीछे रहेगा, जिसके कारण आपकी वेबसाइट पर अधिक विजिटर नहीं आएंगे|

और जब आपकी Website पर विजिटर नहीं आएंगे, तो आपकी वेबसाइट जल्दी से तरक्की नहीं कर पाएगी, साथ ही अगर आपकी वेबसाइट पर ऐडसेंस के विज्ञापन लगे हैं, तो आपकी कमाई भी कम होगी|

इसीलिए हर Blogger Content लिखने के बाद उसके “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” पर विशेष तौर पर ध्यान देता है, क्योंकि आपने चाहे कितना भी अच्छा कंटेंट क्यों ना लिखा हो, अगर आपने अपने आर्टिकल में अच्छी तरह से “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन नहीं किया है, तो आपका आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में काफी पीछे रहेगा, जिसके कारण आपके आर्टिकल पर अच्छी संख्या में विजिटर नहीं आएंगे|

अगर आप आर्टिकल में सही प्रकार से SEO करते हैं, तो इससे आपका आर्टिकल जल्दी “Google Search Engine” में आएगा और ऐसा होने पर आपकी वेबसाइट पर “Organic Traffic” ज्यादा आएगा, जिसके कारण आपको पहला फायदा यह होगा कि, आपकी वेबसाइट पर विजिटर बढ़ेंगे और अगर आपकी वेबसाइट पर “Google Adsense” के एडवर्टाइजमेंट आते हैं, तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी|

अगर SEO के बारे में सामान्य भाषा में कहा जाए तो इसका इस्तेमाल करके ब्लॉगर अपनी वेबसाइट की रैंकिंग और अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने का काम करते हैं|What is SEO in Hindi में पता चल गया होगा, चलिए अब जान लेते है Type of SEO in Hindi.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के प्रकार

आपको बता दें कि, SEO दो तरह के होते हैं| पहला “ओन पेज यसईओ (ON Page SEO)” और दूसरा “ऑफ पेज यसईओ (Off Page SEO)”, आइए इन दोनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं|

1: On page SEO

सरल शब्दों में कहें तो जब आप अपने वेबसाइट पर कोई भी आर्टिकल लिखते हैं तब आप अपने आर्टिकल के अंदर जो भी “Meta Discription”, Title, “Keyword” और Link, Add करते हैं, वह “ON page SEO” का ही भाग होता है|

ब्लॉग और आर्टिकल को ऑन पेज SEO करने के लिए हम मुख्य तौर पर तीन प्रकार से काम करते हैं, जो निम्न प्रकार है|

– कीवर्ड की रिसर्च करना – Keyword Research

हम जब भी अपने ब्लॉग पर कोई भी नया आर्टिकल लिखते हैं, तो आर्टिकल लिखने के पहले हमें ऐसे “Blog Keyword Research” करने होते हैं, जिसे गूगल पर अधिक से अधिक लोगों के द्वारा खोजा जाता हो और उस पर अपने आर्टिकल को रैंक करवाया जा सके|

आपको बता दें कि, ऐसा करना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि बिना कीवर्ड रिसर्च किए अगर हम कोई भी आर्टिकल लिखते हैं, तो हमारा आर्टिकल गूगल पर रैंक हो, इसकी उम्मीद बहुत कम होती है|आर्टिकल के कीवर्ड का रिसर्च करने के लिए आप नीचे दिए गए टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|

  • SEMrush
  • Ubersuggest
  • Google Keyword Planner
  • Ahref

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप यह जान सकते हैं कि कौन से कीवर्ड पर आर्टिकल को रैंक करवाना आसान है और किस कीवर्ड पर लोग आर्टिकल सर्च कर रहे हैं|

– आर्टिकल का निर्माण करना

जब आपको अपना Target keyword मिल जाए, तो उसके बाद आपको अपना आर्टिकल क्रिएट करने की आवश्यकता होती है| जब भी आप कोई भी आर्टिकल क्रिएट करें, तो आपको उसमें आर्टिकल की क्वालिटी पर विशेष तौर पर ध्यान देना होता है।

और आपको आर्टिकल में सिर्फ जरूरी इंफॉर्मेशन ही डालनी होती है, ताकि आपके ऑडियंस का समय बर्बाद ना हो और उन्हें आपके आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी अन्य वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने के लिए ना जाना पड़े|

– कीवर्ड को ऑप्टिमाइज करना – Keyword Optimization

आर्टिकल के बीच में आपको अपने टारगेट कीवर्ड (Target Keyword) को सही जगह पर डालना होता है, ताकि आपका आर्टिकल उन कीवर्ड के लिए सही ढंग से ऑप्टिमाइज हो सके| इसमें आपको Title,Tag, URL, Heading जैसी चीजों का ध्यान रखना होता है और इसी के अनुसार आपको अपने आर्टिकल को Optimize करना होता है|

2: Off Page SEO

“ऑफ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” का अर्थ होता है कि आपने अपने ब्लॉग पोस्ट के अलावा कहां-कहां पर अपनी ब्लॉग पोस्ट की लिंक को दिया है और आपको सर्च कीवर्ड (Search Keyword) कहां से प्राप्त हो रहा है, साथ ही दूसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट पर या फिर आपके आर्टिकल पर कितने लोग आ रहे हैं|

Off Pageage SEO के अंतर्गत निम्न बातें आती है|

– बैकलिंक्स क्रिएट करना – Create Backlink

आपको अपने आर्टिकल और अपनी वेबसाइट की रैंक को बढ़ाने के लिए अपने वेबसाइट के मुद्दे से संबंधित अन्य वेबसाइट पर जाकर “Guest Posting” करनी होती है या फिर आप उस वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट करने के बाद अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं| ऐसा करने से उस वेबसाइट के कई Visitor आपकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं|

– सोशल मीडिया पर शेयर करना – Share On Social Media

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद अधिक से अधिक लोगों तक अपनी ब्लॉग पोस्ट पहुंचाने के लिए आपको विभिन्न “Social Media Site” पर अपने आर्टिकल का लिंक शेयर करना होता है| यह भी ऑफ पेज SEO के अंतर्गत आता है|

White hat SEO क्या है?

White Hat सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” का मतलब होता है कि, जब कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट के लिए प्राकृतिक तौर पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और लिंक बिल्डिंग करता है, तो उसे White Hat seo कहा जाता है|

इंडिया के बहुत से लोग इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट को ग्रो करने के लिए करते हैं| ऐसा करने से वेबसाइट की वैल्यू में बढ़ोतरी होती है साथ ही वेबसाइट को अन्य कई फायदे भी होते हैं| इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि, उस वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन की तरफ से कोई भी नुकसान नहीं होता है, क्योंकि ऐसी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन के नियमों का पालन करती हैं|

ब्लैक हैट SEO क्या है?

जब किसी वेबसाइट का मालिक अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में जल्दी रैंक करवाने के लिए गलत रास्ते का इस्तेमाल करता है, तो उसे “Black Hat SEO” कहा जाता है| जैसे लोगों को पैसे देकर वेबसाइट को विजिट करने के लिए कहना, बार-बार वेबसाइट का लिंक अलग-अलग जगह पर शेयर करना इत्यादि|

इसी प्रकार कई तरीके “Black Hat SEO” के अंतर्गत आते हैं, हालांकि जो लोग ऐसा करते हैं, ऐसा करने से उनकी वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ता है और कभी-कभी गूगल की तरफ से पेनल्टी के तौर पर उनकी वेबसाइट परमानेंट बंद भी की जा सकती है या फिर उनके डोमेन को ब्लॉक भी किया जा सकता है|

वेबसाइट का SEO करना जरुरी क्यों है?

ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें जब कुछ भी सर्च करने का मन करता है या फिर उन्हें किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा करती है, तो वह गूगल तथा अन्य “Search Engine” पर अपना क्वेश्चन सर्च करते हैं और उसके बाद उन्हें पहले पेज पर जो भी वेबसाइट दिखती है, वह उसी में से किसी वेबसाइट पर चले जाते हैं और बहुत कम लोग ही दूसरे पेज पर आने वाली वेबसाइट पर जाते है|

इसीलिए हर Blogger यही चाहता है कि, उसकी वेबसाइट पहले पेज में ऊपर या नीचे कहीं पर भी आ जाए, क्योंकि अगर उसकी वेबसाइट पहले पेज पर आती है, तो उसकी वेबसाइट पर विजिटर भी आते हैं, जो उसकी वेबसाइट और उसकी कमाई के लिए फायदेमंद होते हैं।

और अपनी वेबसाइट को पहले पेज पर लाने के लिए या फिर अपने आर्टिकल को सर्च इंजन के पहले पेज पर लाने के लिए आपको अच्छे से अपने आर्टिकल और अपनी वेबसाइट का SEO करना आवश्यक होता है|आपको पता चल गया होगा “What is SEO in Hindi.

तभी आपकी वेबसाइट या आपका आर्टिकल सर्च इंजन के पहले पेज पर आएगा और आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक विजिटर आ सकेंगे|

Conclusion

तो इस प्रकार आपने जाना “What is SEO in Hindi – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्‍या है?” “SEO क्या है?” कैसे काम करता है यदि आप पोस्ट में दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं तो लेख को सांझा करना न भूलें!


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment