Advocate Kaise Bane?” “वकील कैसे बनें?” Hindi में पूरी जानकारी

Spread the love

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो अपनी पूरी जिंदगी में किसी ना किसी कानूनी कार्रवाई में ना फसा होगा और जब कोई व्यक्ति कानूनी कार्यवाही में फंस जाता है, तो उसे एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जो उसके केस को लड़ सके और उस व्यक्ति को हम सभी वकील के नाम से जानते हैं| अगर आप भी वकील बनने में रुचि रखते हैं तो यहाँ आपको “वकील कैसे बनें?” “Advocate Kaise Bane?” Hindi में पूरी जानकारी मिलेगी!

वकील अथवा एडवोकेट होना अपने आप में काफी प्राउड फील करवाता है और यह उस व्यक्ति के लिए गौरव की बात होती है जो वकील होता है| इसके अलावा जो व्यक्ति भारतीय सुप्रीम कोर्ट या फिर किसी भी राज्य की हाईकोर्ट में वकील होता है तो उसे समाज में काफी मान सम्मान की नजरों से देखा जाता है और उसे सम्मान के साथ काफी पैसा भी मिलता है|

कई बार तो किसी हाई प्रोफाइल केस को लड़ने के लिए वकील की फीस करोड़ों तक में भी चली जाती है| हमारे भारत देश में ही ऐसे कई वकील हैं,जो एक केस को हैंडल करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं, जिसमें राम जेठमलानी, प्रशांत भूषण, कपिल सिब्बल, हरीश साल्वे जैसे वकीलों का नाम प्रमुख तौर पर आता है|

हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि, आप इतने बड़े वकील ही बने, परंतु अगर आप लोकल लेवल पर भी वकालत करते हैं, तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| चलिए आगे जानते हैं कि, “Advocate Kaise Bane?” वकील कैसे बना जाता है और वकील बनने के लिए क्या योग्यता आपके अंदर होनी आवश्यक है|

Contents

वकील बनने के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और उम्र

वकील बनने के लिए आपको एलएलबी (LLB) की पढ़ाई पूरी करनी होती है और एलएलबी की पढ़ाई दो प्रकार की होती है, जिसमें पहले प्रकार में आपको 5 साल का कोर्स करना होता है और दूसरे प्रकार में आपको 3 साल का कोर्स करना होता है|

12वीं कक्षा को पास करने के बाद कानून की एजुकेशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 5 साल का कोर्स करना होता है और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 3 साल का कोर्स करना होता है| इसे करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल होनी जरूरी है|

वकील बनने के लिए क्या करें? – Advocate Kaise Bane?

नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप पर बताने वाले हैं कि वकील बनने के लिए आपको क्या करना पड़ता है, चलिए जानते हैं|

12वीं कक्षा पास करें

वकील बनने की पहली सीढ़ी यह होती है कि आपको अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा को पास करना है| आप अपनी 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं| फिर चाहे वह कॉमर्स हो, आर्ट हो या फिर साइंस हो|

एंट्रेंस एग्जाम दे

12वीं कक्षा को पास करने के बाद आपको अगर वकील बनना है, तो इसके लिए आपको एलएलबी के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है जिसे CLAT कहा जाता है| इसका फुल फॉर्म होता है “कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट” “Common Law Admission Test” यह ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित करवाई जाती है| इस एंट्रेंस एग्जाम में अभ्यर्थियों से इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, गणित, और जनरल अवेयरनेस से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं|

एलएलबी कंप्लीट करें

एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी को उसकी रैंक के हिसाब से एलएलबी के कोर्स में कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है और यह कोर्स पूरे 5 साल का होता है|

– एलएलबी: तीन साल

– एलएलएम: दो साल

– बीए एलएलबी (ऑनर्स): पांच साल

– बीएससी एलएलबी (ऑनर्स): पांच साल

अभ्यर्थी को BA LLB का कोर्स करते हुए किसी विशेष फील्ड जैसे कि क्रिमिनल लॉ, साइबर लॉ, फैमिली लॉ, कॉरपोरेट लॉ, पेटेंट लॉ, बैकिंग लॉ, टैक्स लॉ, इंटरनेशनल लॉ, रीयल एस्टेट लॉ,लेबर लॉ, में स्पेशल स्किल्स पानी होती है, ताकि आगे जाने पर उन्हें उसी स्किल के आधार पर वकालत करने को मिले|

इंटर्नशिप करे

एलएलबी का कोर्स सही ढंग से पूरा करने के बाद उम्मीदवार को इंटर्नशिप करना आवश्यक होता है,क्योंकि इस इंटर्नशिप के दरमियान उन्हें अदालत और कोर्ट कचहरी के बारे में सभी बातों को बताया जाता है व|

उदाहरण के स्वरूप इंटर्नशिप में अभ्यर्थियों को यह बताया जाता है कि कोर्ट की सुनवाई कैसे होती है,दो वकील किस पार्टी के लिए और कैसे अपनी दलीलें कोर्ट में पेश करते हैं| यह सभी जानकारी तथा अन्य कई जानकारियां भी इंटर्नशिप के दरमियान दी जाती है|

इंटर्नशिप के बाद क्या करें?

जब आप सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी कर ले तो,फिर उसके बाद अगला स्टेप यह होता है कि, आपको अपने आप को किसी भी स्टेट बार काउंसिल में इनरोल करवाना होता है और आपको बता दें कि अपने आप को स्टेट बार काउंसिल में इनरोल करवाने के लिए आपको ऑल इंडिया बार परीक्षा को पास करना होता है|

यह परीक्षा बार “काउंसिल ऑफ इंडिया” के द्वारा आयोजित करवाई जाती है और जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से प्रैक्टिस सर्टिफिकेट दिया जाता है|
इस तरह से आपकी वकील बनने की प्रक्रिया खत्म हो जाती है| इस कोर्स के बाद आप चाहे तो अपनी प्रैक्टिस को चालू कर सकते हैं या फिर अगर आप हायर एजुकेशन वकालत के क्षेत्र में हासिल करना चाहते हैं तो आप “मास्टर इन लॉ” का कोर्स कर सकते हैं|

ऑल इंडिया बार एग्जाम का Syllabus कैसा होता है?

ऑल इंडिया बार परीक्षा में अभ्यर्थी से 100 सवाल पूछे जाते हैं और यह सभी सवाल बार काउंसिल द्वारा 3 और 5 साल के एलएलबी के कोर्स के लिए निर्धारित किए गए सिलेबस से पूछे जाते हैं| यह सभी क्वेश्चन बहुविकल्पीय होते हैं और इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से 3:30 घंटे का समय दिया जाता है|

इस परीक्षा में जो भी सिलेबस आते हैं, उन्हें 2 सेक्शन में बांटा जाता है और दोनों कैटेगरी में पूरे सिलेबस को एक से लेकर 20 चैप्टर में डिवाइड किया जाता है, जिसमें पहली कैटेगरी में 1 से लेकर 11 तक के चैप्टर रखे जाते हैं और इसमें सभी चैप्टर से 7 क्वेश्चन आते हैं, वहीं दूसरी कैटेगरी में 12 से लेकर 20 चैप्टर रखे जाते हैं जिसमें से 23 प्रश्न के उत्तर अभ्यर्थियों को देने होते हैं|

ऑल इंडिया बार कौंसिल एग्जाम कितनी भाषा में आयोजित होती है?

आपको बता दें कि, ऑल इंडिया बार काउंसिल की एग्जाम टोटल 9 भाषाओं में आयोजित होती है जिनमें तेलुगू, तमिल, कन्नड,हिन्दी, मराठी, बंगाली, गुजराती, उडिया और अंग्रेजी भाषा शामिल है|

वकील की सैलरी

आपको बता दें कि प्राइवेट वकीलों की कोई भी सैलरी नहीं होती है| सैलरी सिर्फ सरकारी वकीलों की होती है| प्राइवेट वकीलों की कमाई वह जितने केस हैंडल करते हैं,उसके आधार पर होती है|

इसीलिए यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि प्राइवेट वकीलों की महीने की सैलरी या कमाई कितनी होती है, क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि किसी एक केस को लड़ने के लिए ही वकीलों को लाखों में फीस मिल जाती है|

वही सरकारी वकील की बात करें, तो सरकारी वकील की कमाई अनिश्चित होती है, क्योंकि इन्हें सैलरी तो मिलती ही है, साथ में यह जितने केस हैंडल करते हैं, उसके अनुसार भी इनकी कमाई कम या ज्यादा होती रहती है|

ये भी पढ़ेपुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?

conclusion

तो साथियों “Advocate Kaise Bane?” “वकील कैसे बनें?” इस लेख को पढ़कर अब आप जान चुके होंगे! यदि आप इस लेख में दी गयी जानकारी से सतुष्ट हैं तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर भी जरुर सांझा करें!


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment