MBA Kaise Kare – एम.बी.ए कैसे करें?

Spread the love

जो लोग एमबीए के कोर्स में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं| उन्हें यहां इस लेख में “MBA Kaise Kare?. – एम.बी.ए कैसे करें?” की जानकारी मिलेगी तो यदि आप भी एमबीए के कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे पढ़ते रहिए|

पढ़ाई का महत्व प्राचीन काल से ही चला आ रहा है,क्योंकि हमेशा से यह मान्यता रही है कि जो व्यक्ति शिक्षित होता है, वह अपनी जिंदगी अच्छे से गुजरता है, क्योंकि शिक्षित होने पर व्यक्ति को एक अच्छी नौकरी मिल जाती है|

वर्तमान समय में बिजनेस करने के लिए बिजनेस की बारीकियों के बारे में पता होना जरूरी होता है, तभी आप अपने बिजनेस को सफल बना पाते हैं और अपने बिजनेस को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा पाते हैं| हालांकि हर काम को करने से पहले हमें कुछ एक्सपीरियंस हासिल करना होता है|

इसी तरह अगर आप बिजनेस में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपको एमबीए का कोर्स अवश्य करना चाहिए, क्योंकि एमबीए के कोर्स में आपको बिजनेस से संबंधित सभी बारीकियों के बारे में पढ़ाया जाता है|

इसलिए वर्तमान समय में अधिकतर युवा वर्ग एमबीए का कोर्स करने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि एमबीए का कोर्स करने के बाद वह चाहे तो अपना बिजनेस खोल सकते हैं या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन भी दे सकते हैं, चलिए जानते हैं कि “MBA Kaise Kare?.” एमबीए का कोर्स कैसे किया जाता है|

Contents

एमबीए क्या होता है? – MBA full form in Hindi

एमबीए का फुल फॉर्म होता है “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” आपको बता दें कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री एक मास्टर डिग्री होती है और यह एक प्रकार की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री भी होती है,

जिसका मतलब यह होता है कि इस कोर्स को आप अपनी डिग्री को पूरा करने के बाद कर सकते हैं और इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है| इस कोर्स में आपको बिजनेस से संबंधित बातों के बारे में पढ़ाया तथा सिखाया जाता है|

सामान्य भाषा में कहें तो इस कोर्स में आपको यह बताया जाता है कि, आप अपने बिजनेस को सफल कैसे बना सकते हैं तथा अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको कौन सी रणनीति पर काम करना चाहिए|

एम.बी.ए में क्या पढ़ाया जाता है?

एमबीए में आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स पढ़ाए जाते हैं, जो इस प्रकार होते हैं|

एकाउंटिंग

एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स

बिजनेस कम्युनिकेशन

बिजनेस एथिक्स

बिजनेस लॉ

फाइनेंशियल मैनेजरियल मैनेजमेंट

मार्केटिंग एंड ऑपरेशन

एमबीए का कोर्स करने की प्रोसेस

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ना होगा|

ये भी पढ़े- 12th Ke Baad Kya Kre

12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास करें

अगर आप एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा| आप 12वीं कक्षा को साइंस, कॉमर्स या फिर आ किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हैं|

ग्रेजुएशन या डिग्री पूरी करें अच्छे अंकों के साथ

12वीं कक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करने के बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री भी अच्छे अंकों के साथ पास करनी है| अगर आप एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा को पास करने के बाद आपको बीबीए के कोर्स में ही अपनी बैचलर डिग्री को कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ पूरा करना होगा| ऐसा करने से आपको एमबीए के कोर्स में काफी फायदा मिलेगा|

एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो और पास करें

जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी हो जाए,तो इसके बाद आप एमबीए के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं| हालांकि आपको डायरेक्ट एमबीए के कोर्स में एडमिशन नहीं मिलेगा, बल्कि इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा|आपको एमबीए के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैट नाम की एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा|

इसके अलावा कई बार आवेदक को कैट एंट्रेंस एग्जाम के अलावा CMAT , XAT , MAT , GMAT जैसी एंट्रेंस एग्जाम को भी देना पड़ सकता है| अगर आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तभी आपको एमबीए के कोर्स में एडमिशन मिलता है|

हालांकि आपको बता दें कि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां पर आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम को दिए हुए भी एमबीए के कोर्स में एडमिशन प्रदान किया जाता है, हालांकि ऐसे कॉलेज में फीस काफी ज्यादा होती है|

एमबीए कोर्स में एडमिशन ले और पढ़ाई कंप्लीट करें!

जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको आपकी रैंक के हिसाब से एमबीए के कॉलेज में एमबीए के कोर्स में एडमिशन दिया जाता है|इसके बाद आपको 2 साल तक एमबीए की पढ़ाई पूरी करनी होती है,जिसके बाद आपका एमबीए का कोर्स पूरा हो जाता है और इस तरह से आप एमबीए के डिग्री धारक बन जाते हैं|

एमबीए में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

CAT

XAT

GMAT

CMAT

MAT

ATMA

NMAT

SNAP

IIFT

IRMA

MICAT

TISSNET

IBSAT

एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के टॉपिक

एमबीए की एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए आपको इसके सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए| एमबीए की एंट्रेंस एग्जाम में निम्न विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं|

क्वानटेटिव टेक्निक्स (quantitative techniques)

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)

लैंग्वेज कंप्रीहेंशन (Language Comprehension)

जर्नल अवेयरनेस (General Awareness)

इंग्लिश लैंग्वेज एंड लॉजिकल रीजनिंग (English Language & Logical Reasoning)

डाटा इंटरप्रिटेशन एंड डाटा सफिशिएंसी (Data Enterprises & Data Sufficiency)

इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग (Intelligence & Critical Reasoning)

वर्बल एबिलिटी (Verbal Eligibility)

रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading Comprehension)

एमबीए कोर्स की फीस – MBA Fee

एमबीए के कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है| हमारे देश में एमबीए के कोर्स की फीस लगभग ₹1500000 से लेकर ₹300000 के आसपास होती है|

हालांकि सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा होती है| प्राइवेट कॉलेज में एमबीए के कोर्स की सालाना फीस ₹500000 से लेकर ₹1000000 के आसपास हो सकती है|

इसके अलावा भी एमबीए की फीस में अन्य कई फैक्टर्स काम करते हैं, जैसे अगर विद्यार्थी हॉस्टल में रह रहे हैं तो इसके लिए भी उन्हें अलग से पैसे भरने पड़ते हैं|

एमबीए कोर्स के बाद करियर स्कोप – MBA Career Scopes

एमबीए का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप निम्न फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं|

बैंक (Bank)

टूरिज्म इंडस्ट्री ((Tourism Industry))

मैनेजमेंट एनालिसिस (Management Analysis)

हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर (Health Care Administrator)

मल्टीनेशनल कंपनी (Multinational Company)

इंडस्ट्रियल हाउस (Industrial House)

इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर ( Information System Manager)

फाइनेंशियल एनालिस्ट (financial analyst)

पब्लिक वर्क (Public Work)

पर्सनल बिजनेस (Personal Business)

अकाउंटेंट ऑपरेशनल रिसर्च एनालिस्ट (accountant operational research analyst)

एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (educational institute)

मार्केटिंग रिसर्च एनालिस्ट (marketing research analyst)

बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर (business operation manager)

कॉम्पिटेटिव मार्केटिंग (competitive marketing)

बिजनेस मार्केटिंग (business marketing)

ऑनलाइन मार्केटिंग (online marketing)

एनालिटिकल मार्केटिंग (analytical marketing)

कस्टमर रिलेशनशिप मार्केटिंग (customer relationship marketing)

एडवरटाइजिंग मैनेजमेंट (advertising management)

प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट (product and brand management)

रिटेलिंग मैनेजमेंट (retailing management)

एमबीए के कोर्स के बाद सैलरी – MBA Ke Baad Salary

अगर एमबीए ग्रैजुएट उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी के बारे में बात की जाए, तो हमारे देश में इनकी शुरुआती सैलरी ₹3 से लेकर ₹6 लाख के आसपास वार्षिक होती है, परंतु जैसे-जैसे कर्मचारी का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है, वैसे वैसे ही इनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होने लगती है और अगर हम विदेशों की बात करें तो विदेशों में शुरुआत में ही एमबीए ग्रैजुएट उम्मीदवार की वार्षिक सैलरी ₹500000 से लेकर ₹900000 के आसपास हो जाती है|

हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि, आपकी सैलरी इतनी ही हो| आपकी सैलरी कम या ज्यादा भी हो सकती है और यह उस कंपनी पर भी डिपेंड करती है, जहां पर आप काम करते हैं| मासिक तौर पर एमबीए उम्मीदवार की सैलरी ₹40000 से ₹50000 के आसपास होती है| इसके अलावा भी इन्हें अन्य कई फायदे मिलते हैं, जैसे कि पीएफ और ग्रेजुएटी|”MBA Kaise Kare”., के बारे में जानकारी पता चल गया होगा।

Conclusion

तो साथियों बहरहाल इस पोस्ट में इतना ही मुझे आशा “MBA Kaise Kare? | एम.बी.ए कैसे करें?”दोस्तो उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी भरा लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें धन्यवाद.


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment