CA kaise Bane? – Charted Accountant कैसे बनें? Hindi

Spread the love

सीए (CA) का पद जितना सम्मानजनक होता है, उतना ही मुश्किल होता है इस पद को पाना, क्योंकि सीए की पढ़ाई काफी कठिन होती है और अगर आप भी सीए बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इससे संबंधित “CA kaise Bane? – Charted Accountant कैसे बनें?” “What is CA in Hindi?” “CA full meaning in Hindi”. सभी जानकारियों के बारे में पता होना आवश्यक है और सीए से संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में आज हम प्रदान कर रहे हैं|

सीए (CA) की नौकरी एक हाई सैलरी प्राप्त करने वाली नौकरी मानी जाती है, परंतु सीए बनने के लिए अभ्यर्थी को काफी मेहनत भी करनी पड़ती है|अगर आप अभी स्कूल में है और फ्यूचर में आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में कॉमर्स का विषय लेने की सलाह दी जाती है|

क्योंकि जो कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र होते हैं, वहीं अधिकतर आगे चलकर सीए के कोर्स में एडमिशन लेते हैं, हालांकि साइंस और आर्ट्स वाले विद्यार्थी चाहे तो वह भी सीए एंट्रेंस एग्जाम को पास करके इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं|

जब से हमारे भारत देश में जीएसटी (GST) लागू हुआ है,तब से ही सीए की काफी डिमांड बढ़ गई है,क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां और प्राइवेट व्यापारी अपने बिजनेस से संबंधित हिसाब किताब की देखरेख करने के लिए या फिर अपने खाते को Maintain करवाने के लिए साथ ही अपने इनकम टैक्स (Income Tax) से संबंधित सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए सीए को अपने प्रतिष्ठान में नियुक्त करते हैं|

एक सीए किसी भी कंपनी को दिवालिया होने से बचाने का और आपसी लेनदेन के मैटर को सुलझाने का काम करता है, चलिए आगे जानते हैं कि “CA kaise Bane? – Charted Accountant कैसे बनें?” , चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कैसे बना जाता है तथा सीए की फुल फॉर्म क्या होती है|

Contents

सीए (CA) क्या होता है? – What is CA in Hindi?

सीए का फुल फॉर्म होता है अंग्रेजी में “Chartered Accountant” तथा हिंदी में “सनदी लेखाकार” या “अधिकारपत्रपाप्त लेखाकार” यह एक महत्वपूर्ण पद माना जाता है, साथ ही जो व्यक्ति चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है, उसकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है| हालांकि इस पद को प्राप्त करना उतना आसान नहीं है|

इस पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स काफी कठिन होता है और यह कोर्स टोटल 4 साल का होता है| इसीलिए इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत के साथ-साथ संयम भी रखना होता है|

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Charted accountant) बनने के लिए पढ़ाई (Education)

जो अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है उन्हें किसी भी स्ट्रीम से सबसे पहले 12वीं कक्षा को कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना जरूरी है| वही Arts Stream से 12वीं कक्षा करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ इंटरमीडिएट को पास करना आवश्यक होता है|

जो लोग अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं वह भी चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी Graduation 60% अंकों के साथ पास करना जरूरी है|

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या करें? CA kaise Bane?

-जो अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले 12वीं कक्षा को किसी भी विषय के साथ पास करना होगा और 12वीं कक्षा में उन्हें अच्छे अंक हासिल करने होंगे|

-उसके बाद उन्हें CA Foundation Course के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|

-उसके बाद उन्हें सीए के कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एक Entrance Exam देनी होगी और उसे पास करना होगा| आपको बता दें कि, हर साल में दो बार चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें पहली बार जून के महीने में और दूसरी बार दिसंबर के महीने में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा का आयोजन होता है|

-एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को आईपीसीसी (IPCC) की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है| यह परीक्षा भी हर साल 2 बार होती है जिसमें पहली परीक्षा मई के महीने में और दूसरी परीक्षा नवंबर के महीने में होती है|आईपीसीसी का पूरा नाम होता “Intergreated Proffessional Computer Course” है.

IPCC की परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी की ट्रेनिंग होती है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सबसे आखिरी परीक्षा होती है और जो अभ्यर्थी आखिरी परीक्षा को पास कर लेता है, वह फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाता है|

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रोसेस

CA कैसे बना जाता है, CA kaise Bane? इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप समझा रहे हैं|

सीपीटी/ सीए कोर्स:

जब अभ्यर्थी 12वीं कक्षा को पास कर लेता है, तो उसे फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स में Admission पाने के लिए सबसे पहले एक एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होता है और उस एंट्रेंस एग्जाम को अभ्यर्थी को पास करना होता है|

जब अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेता है, तो उसे चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स में एडमिशन मिल जाता है| चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स में 2 सत्र होते हैं और इसके दोनों Session में दो दो पेपर होते हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट के एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थी को IPCC course के लिए अपना Registration करवाना होता है|

आईपीसीसी एग्जाम:

सीए के एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को आईपीसीसी की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है| आपको बता दें कि, आईपीसीसी की परीक्षा दो ग्रुप में होती है जिसमें ग्रुप ए में 4 पेपर होते हैं और ग्रुप बी में 3 पेपर होते हैं और अभ्यर्थियों को सभी पेपर में अच्छे अंक हासिल करने होते हैं| जब अभ्यर्थी आईपीसीसी की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो उसके बाद उन्हें Articleship की Practise Training प्रदान की जाती है|

आर्टिकलशिप प्रैक्टिस ट्रेनिंग :

आईपीसीसी की परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को 3 साल की सीए की ट्रेनिंग करनी होती है और 3 साल की ट्रेनिंग पूरी होने के 6 महीने पहले ही अभ्यर्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा को देना होता है और जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर लेता है, उस अभ्यर्थी को इस परीक्षा को पास करने के बाद ICA की कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है| ICA में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वह चार्टर्ड अकाउंटेंट कहलाता है|

चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी

जो अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में सफलता हासिल कर लेते हैं, उन्हें शुरुआती Salary के तौर पर ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी हर महीने मिलती है|इसके बाद जब अभ्यर्थी 2 या 3 साल का अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, तो उनकी महीने की सैलरी ₹55000 से लेकर ₹70000 के आसपास हो जाती है|

हालांकि कभी-कभी यह सैलरी उस कंपनी पर भी निर्भर करती है जिस कंपनी में अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट के तहत काम करता होता है|कई बड़ी कंपनियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट को महीने की सैलरी के तौर पर ₹100000 से लेकर ₹200000 तक भी मिलते हैं|

सीए कोर्स करने के बाद कैरियर स्कोप

अगर आप सफलतापूर्वक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप निम्न पदो पर अपना काम करके कैरियर बना सकते हैं|

  • फाइनेंस मैनेजर
  • अकाउंट्स मैनेजर
  • फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट
  • ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग
  • स्पेशल ऑडिट्स चेयरमैन
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • फाइनेंस डायरेक्टर
  • फाइनेंशियल कंट्रोलर
  • चीफ अकाउंटेंट
  • चीफ इंटरनल ऑडिटर

ये भी पढ़ेमेडिकल ऑफिसर (CMO) कैसे बनें?

               आईएफएस (IFS) OFFICER कैसे बनें?

Conclusion:

इस प्रकार अब आप यह जान ही गए होंगे कि, चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या होता है| “CA kaise Bane? – Charted Accountant कैसे बनें?” हमें उम्मीद है कि, आपको हमारे इस आर्टिकल में चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और यह आप ही जान गए होंगे कि, चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बना जाता है?चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपके अंदर कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट की महीने की सैलरी कितनी होती है?


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment