IMEI नंबर मोबाइल में क्या होता है? IMEI Number Kya Hota Hai?

Spread the love

दुनिया के सभी फोन में एक आईएमइआई नंबर होता है, परंतु बहुत कम लोगों को ही इसके बारे में जानकारी होती है, तो अगर आप इंटरनेट पर यह ढूंढ रहे हैं कि, आईएमइआई नंबर क्या होता है? IMEI नंबर मोबाइल में क्या होता है? “IMEI Number Kya Hota Hai?”what is full form IMEI, तो जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ|

आपने अक्सर कई वेबसाइट और विभिन्न यूट्यूब चैनल पर यह देखा होगा कि, उसमें यह बताया जाता है कि, अगर आपका फोन कभी खो जाता है और आप यह चाहते हैं कि, पुलिस आपके फोन को ढूंढे, तो इसके लिए पुलिस आपसे आपके फोन की आईएमइआई डिटेल मांगती है और कुछ ही दिनों में पुलिस अगर सही ढंग से काम करती है तो आपका फोन सुरक्षित आपके पास वापस मिल जाता है|

ऐसे में हमारे दिमाग में यह क्वेश्चन अवश्य आता है,कि आखिर आईएमइआई नंबर क्या होता है? “IMEI Number Kya Hota Hai?” और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है, तो अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं|इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह जान जाएंगे कि, आईएमइआई नंबर का अर्थ क्या होता है|

Contents

आईएमइआई नंबर का अर्थ – What is IMEI Number in Hindi.

आईएमइआई का फुल फॉर्म होता है “इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी” ” International Mobile Equipment Identity” यह फोन की एक प्रकार की यूनिक आइडेंटिफिकेशन या फिर सीरियल नंबर होता है और यह लगभग सभी स्मार्टफोन और फीचर फोन में पाया जाता है|

आपको बता दें कि, “इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी” सामान्य तौर पर 15 अंकों की होती है और अधिकतर फोन में एक ही आईएमइआई नंबर दिया जाता है| हालांकि जो डबल सिम वाले स्मार्टफोन होते हैं या फिर फीचर फोन होते हैं, उनके अंदर दो आईएमइआई नंबर कंपनी की तरफ से प्रदान किया जाता है|

आईएमइआई नंबर का इस्तेमाल स्मार्टफोन या फिर फीचर फोन की आइडेंटिटी के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल करके अक्सर पुलिस मोबाइल चोरी के केस को सुलझाने का काम करती है|

आईएमइआई नंबर कहां पर होता है?

आईएमइआई नंबर सामान्य तौर पर फोन के पीछे होता है| जो स्मार्टफोन होते हैं, उनमें तो अब फोन के बैक पैनल पर ही स्टिकर के जरिए आईएमइआई नंबर चिपकाया जाता है| इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन में फोन की बैटरी के नीचे आईएमइआई नंबर लिखा होता है और फीचर फोन में भी फोन की बैटरी के नीचे ही आईएमइआई नंबर लिखा जाता है|

आईएमइआई नंबर लगभग सभी फोन में होता है फिर चाहे वह फीचर फोन हो या फिर स्मार्टफोन हो| आईएमइआई नंबर हमें यह बताता है कि, हमारा मोबाइल डिवाइस कहां पर मैन्युफैक्चर हुआ है और हमारे मोबाइल का मॉडल नंबर क्या है|

अपने फोन का आईएमइआई नंबर पता करने का तरीका

अगर आपके फोन में कहीं पर भी स्टीकर के जरिए आईएमइआई नंबर नहीं लिखा गया है, तो आप सिर्फ एक कोड को डायल करके भी अपने फोन के आईएमइआई नंबर को पता कर सकते हैं| उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

अपने फोन का आईएमइआई नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के डायलर बॉक्स में जाएं और डायलर बॉक्स में यह *#06# कोड डायल करें| इस कोड को डायल करने के बाद कॉलिंग बटन दबाते ही आपके सामने एक popup ओपन होगा, जिसमें आपको आपके मोबाइल के आईएमइआई नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

Android फोन में आईएमइआई नंबर चेक करने का तरीका

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप अपने स्मार्ट फोन का आईएमइआई नंबर पता करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सिंपल अपने स्मार्टफोन की सेटिंग वाले विकल्प में जाना है और वहां पर सबसे नीचे आपको आउट फोन वाला विकल्प दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| इसके बाद आपको स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना है| ऐसा करने पर सिर्फ आईएमइआई नंबर ही नहीं बल्कि आपके स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य कई जानकारी भी आपके सामने आ जाएंगी|

आईफोन में आईएमइआई नंबर चेक करने का तरीका

अगर आपके पास आईफोन है और आप उसका आईएमइआई नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें| सबसे पहले अपने आई फोन की सेटिंग में जाएं,उसके बाद General वाले विकल्प पर क्लिक करें,उसके बाद About वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर स्क्रोल करके सबसे आखरी में लिस्ट में आईएमईआई नंबर को देखें|

डिब्बे से आईएमइआई नंबर कैसे पता करें?

जब आप कोई फीचर फोन या कोई भी स्मार्टफोन लेते हैं, तब उसके डब्बे के ऊपर ही आपके फोन का आईएमइआई नंबर लिखा होता है| इसके अलावा फीचर फोन के बैक पैनल के अंदर जहां पर बैटरी होती है, उसके अंदर भी आईएमइआई नंबर लिखा होता है और स्मार्ट फोन में भी बैटरी के नीचे आईएमइआई नंबर या फिर बैक पैनल के ऊपर लिखा होता है|

आईएमइआई नंबर से क्या मतलब है?

आईएमइआई नंबर का सबसे प्रमुख उद्देश्य होता है डिवाइस की आइडेंटिटी को कंफर्म करना है और इसका दूसरा सबसे बड़ा उद्देश्य होता है डिवाइस को चोरी होने से रोकना और अगर किसी ने डिवाइस को चोरी कर लिया है, तो उसकी लोकेशन को बताना|

आपको बता दें कि, आईएमईआई नंबर डिवाइस की हार्डवेयर में हार्डकोडेड होता है और इसे बदलना बहुत ही मुश्किल होता है| यहां तक कि, हम यह भी कह सकते हैं कि, इसे बदलना असंभव होता है और कोई इसे अगर बदलने की कोशिश करता है तो ऐसा संभव है कि डिवाइस ही खराब हो जाए और इसीलिए जब कई बार कोई चोर आपका फोन चोरी कर लेता है तो वह आईएमईआई नंबर के जरिए पकड़ा भी जाता है|

आईएमइआई नंबर के फायदे

आईएमइआई नंबर का सबसे बड़ा फायदा यह है,कि जब आपका फोन चोरी हो जाता है, तब पुलिस आपके फोन को सर्विलांस पर लगा देती है और ऐसा करने पर बहुत जल्द ही पुलिस को यह पता चल जाता है कि आपके फोन की लोकेशन कहां है और फिर पुलिस जाल बिछाकर लोकेशन के आधार पर फोन चोरी करने वाले अपराधी को पकड़ लेती है और आपका फोन आपको वापस मिल जाता है|

आईएमइआई नंबर की हेल्प से पुलिस फोन के लोकेशन को बड़ी ही आसानी से ट्रेस कर सकती है,जिसके कारण उसे बड़े-बड़े केस सुलझाने में काफी सहायता प्राप्त होती है|फोन को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति किस कंपनी की सिम इस्तेमाल कर रहा है और उसके फोन का नंबर क्या है उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए भी आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल किया जाता है|

आईएमइआई नंबर कितने अंको का होता है?

यह टोटल 15 अंकों का होता है और यह आपके फोन के बैक पैनल पर या फिर बैटरी के नीचे लिखा होता है और अगर आपको वहां पर नहीं दिखाई देता है, तो आप ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आईएमइआई नंबर की जानकारी ले सकते हैं|

Conclusion

तो आपने यह पोस्ट पढ़ी और जाना की “आईएमइआई नंबर क्या होता है? IMEI Number Kya Hota Hai?”और इसका किन कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है! मुझे आशा है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर भी करेंगे


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment