क्या आप भी इंस्टाग्राम पर अगला Star बनना चाहते हैं और इसलिए Instagram पर Likes कैसे बढ़ाएं? ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। चलिए जान लेते है, “Instagram Pe Like Kaise Badhaye?”
दोस्तो आज पूरी दुनिया में Instagram एक लोकप्रिय Photo sharing तौर पर लोकप्रिय हो चुकी है, लोग यहां पर अपनी High quality photos और वीडियोस शेयर कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है।
तो यदि आप भी इंस्टाग्राम पर Likes बढ़ाने का तरीका खोज रहे हैं। तो इस आर्टिकल में आप इंस्टाग्राम par Likes बढ़ाने के कुछ ऐसे सीक्रेट जानेंगे। जिनका इस्तेमाल वे लोग करते हैं, जिनकी हर पोस्ट पर हजारों की संख्या में Likes आते हैं, तो आप भी यह तरीके अपना सकते हैं।
Contents
Instagram Pe Like Kaise Badhaye – इंस्टाग्राम पे लाइक कैसे बढ़ाएं
इंस्टाग्राम पर likes बढ़ाने में लोगों को अक्सर कई बार बहुत परेशानी आती है और काफी लंबा समय भी लग जाता है। वैसे तो इस सवाल के जवाब में हर कोई बस यही कहता है कि अगर आप अच्छा और valuable कंटेंट डालेंगे तो लाइक्स अपने आप मिल जाएंगे।
लेकिन सिर्फ अच्छा कंटेंट डालना ही काफी नहीं है। इसलिए हमने आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएं हैं। जो आप यूज करेंगे तो इंस्टाग्राम पर आप के likes बढ़ जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर image बहुत ज्यादा मायने रखता है क्योंकि लोग अपना content मुख्य रूप से image के फॉर्म में ही इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। इसीलिए इमेज का अच्छा होना और अच्छी क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है।
कोशिश कीजिए कि आप ऐसी इमेज इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर कीजिए जो पहले अवेलेबल ना हो। ऐसी फोटो डालकर आप लोगों का attention grab कर पाएंगे।
फोटो एडिटिंग करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है तो आप उनका उपयोग करके एक अच्छा सा फोटो तैयार कर सकते हैं।
मेरी सलाह मानें तो इंस्टाग्राम के लिए फोटो एडिट करने के लिए canva आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इंस्टाग्राम पर लोगों को क्रिएटिव फोटो ज्यादा अच्छी लगती है क्योंकि वहां लोग सिर्फ 2 सेकंड के लिए ही आपकी फोटो देखते हैं तो आपकी फोटो इतनी अच्छी होनी चाहिए कि लोग का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें।
अगर कोई फोटो आपके ऑडियंस को अच्छी लगेगी तो वह लाइक जरूर करेंगे।
#2. Instagram पर like के लिए request करना
कई सारे लोग इंस्टाग्राम पर जब अपना पोस्ट डालते हैं तो पोस्ट में एक रिक्वेस्ट पोस्ट भी जरूर डालते हैं। रिक्वेस्ट पोस्ट वो पोस्ट होती है जिसमें लोग अपने followers से अपने पोस्ट पर लाइक करने के लिए और नए लोगों को उनके कांटेक्ट को फॉलो करने के लिए कहते हैं।
कुछ लोगों को यह तरीका थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह भी एक इंस्टाग्राम मार्केटिंग स्ट्रेटजी हैं। जिसके के द्वारा लाइक्स और फॉलोअर्स बढा़ए जाते हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आप अपने पोस्ट के साथ एक रिक्वेस्ट पोस्ट जरूर अटैच कीजिए।कई लोग रिक्वेस्ट पोस्ट को इतना क्रिएटिव बना देते हैं कि वह रिक्वेस्ट जैसा ही नहीं लगता तो आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर जल्द से जल्द लाइक बढ़ाने के लिए hashtag सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर hashtag का अपना ही अलग रोल होता है। ऐसे में किसी भी पोस्ट के लिए सही hashtag करना भी एक अच्छी स्किल्स में से एक मानी जाती है।
अगर आप अपना पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप अपने पोस्ट के नीचे कैप्शन में अच्छे-अच्छे हैशटैग जरूर यूज कीजिए।
इंस्टाग्राम पर ज्यादातर पॉपुलर लोग इसी Technique से हजारों और लाखों में लाइक्स पाते हैं।
#4. सही समय पर post update कीजिए
शायद आपको यह चीज थोड़ी अटपटी लगे लेकिन यह बात बिल्कुल सच है हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट अपडेट करने का एक सही समय होता है।
हर समय अगर आप अपना पोस्ट अपलोड करते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि आपका पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।
क्योंकि इस समय अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर नहीं रहते इसके कारण इंस्टाग्राम पर कम ट्राफिक जाती है तो आप के पोस्ट लोगों तक पहुंचने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
इसीलिए अगर आप ज्यादा लाइक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 11:00 PM से 2:00 AM बजे तक पोस्ट पब्लिश कीजिए। इसे करने के बाद आपको फायदा जरूर मिलेगा।
इंस्टाग्राम पर अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना कंटेंट पहुंचाना चाहते हैं और बहुत सारा लाइक पाना चाहते हैं तो यह तरीका सबसे अच्छे तरीकों में से एक माना जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर आप जो भी इंटरेस्टिंग फोटो शेयर करते हैं उस पर लाइक पाने के लिए आपके पास ज्यादा ऑडियंस होना भी जरूरी है।
ऑडियंस पाने के लिए आप अपने कंटेंट को दूसरे सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर शेयर कीजिए इससे वहां के लोग इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो करेंगे जिससे आपके लाइक्स अपने आप बढ़ जाएगी।
#6. Engaging Captions लिखिए
बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ही caption ऐसे होते हैं जो engaging हो जिसे लोग पढ़ना चाहे!
इसीलिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम content पर लाइक पाना चाहते हैं तो आपको इंगेजिंग कैप्शन लिखना होगा और अपने कैप्शन में जरूर से जरूर हाईटेक का प्रयोग करें।
अच्छा कैप्शन और हैशटैग आपको आपके टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाने में बहुत मदद करेगा।
ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप एक ही घिसा पिटा लाइन बार-बार अपने कैप्शन पर लिखें। आपको कोशिश करनी चाहिए कि थोड़ा इंटरेस्टिंग और मजेदार कैप्शन लिखने की जिससे लोगों को आपके साथ में पढ़ने में भी मजा आया।
#7. दूसरो की पोस्ट like कीजिए
“Give and take” यह लाइन आपने जरूर सुनी होगी यहां भी आपको कुछ ऐसा ही करना है। अगर आप दूसरों की पोस्ट पर लाइक करेंगे तो आपको इसका रिजल्ट जरूर मिलेगा।
मतलब यह है कि जब आप दूसरों के पोस्ट पर लाइक करेंगे तो उन्हें आपके नाम से नोटिफिकेशन जरूर जाएगा।
नोटिफिकेशन देखते हुए अगर वह आपके प्रोफाइल को खोलते हैं और उन्हें आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वह आपको लाइक जरूर करेंगे।
#10. दूसरों के पोस्ट पर मजेदार comments कीजिए
इंस्टाग्राम पर अगर लाइक पाना है और जल्द से जल्द फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो इससे बेहतर तरीका आपको कोई नहीं बता सकता है।
क्योंकि यह तरीका जबरदस्त है इस तरीके के अंतर्गत आपको दूसरे लोगों के कंटेंट पर जाकर अच्छे-अच्छे कमेंट करना है।
ध्यान रहे आपको ऐसा कमेंट नहीं करना है कि लगे कि आप लोगों का अटेंशन पाने के लिए कमेंट कर रहे हैं बल्कि आप को बिल्कुल जेनुइन कमेंट करना है।
जब आप दूसरों की पोस्ट पर अच्छा कमेंट करेंगे तो लोग आपके बारे में जानना चाहेंगे और आपको जानने की कोशिश करते हुए वह आपके प्रोफाइल तक पहुंचेंगे जहां आपकी इंटरेस्टिंग कंटेन उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेंगे।
#11. अपने insta account में Run like और tag to win contests रखिए
अगर आपके थोड़े बहुत फॉलोअर्स है तो आप अपने प्रोफाइल पर contest रख सकते है, जैसे कि जो आपके कॉन्टेंट को ज्यादा लोगों के साथ tag करेगा आप उसे गिफ्ट देंगे। इस तरह से आप लोगों को लाइक करने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
Best Apps to get Instagram likes
ऊपर बताए गए सभी तरीकों से आप इंस्टाग्राम पर Likes तो पा सकते हैं लेकिन इन तरीकों से लाइक्स पाने में आपको थोड़ा टाइम लगेगा। इंस्टाग्राम पर instant likes पाने के लिए आप कुछ best app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Likes Booster
इंस्टाग्राम पर जल्द से जल्द लाइक बढ़ाने के लिए यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है तो आप आसानी से इसे यूज कर पाएंगे। आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में अपने likes के numbers भी चुन सकते हैं। यानी कि अगर आपको 10 likes चाहिए।
तो आप सीधे इस App से किसी भी पोस्ट पर 10 likes पा सकते है। ये तो एक example हैं! आप जितना चाहें उतना likes इस App से पा सकते हैं। Play Store पर इस App को 4.4 स्टार की rating मिली हैं। इस App को 1 मिलियन लोगों ने यूज किया हैं। तो आप इसे try कर सकते हैं।
Fast followers and likes for Instagram
Instagram पर instant likes पाने के लिए आप इस Alternative App को भी यूज कर सकते हैं। इस App में भी आप को लाइक्स की quantity चुनने का ऑपशन दिया जाता हैं। इसका इंटरफेस भी काफी अच्छा हैं।
Play store पर इसे एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.6 स्टार की रेटिंग मिली है। आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को जल्द से जल्द पॉपुलर करने के लिए और ढेर सारा लाइक पाने के लिए इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं।
Likulator
इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के साथ-साथ अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स और प्रोफाइल को सही तरह से मैनेज करना चाहते हैं तो इससे अच्छा एप्लीकेशन आपके लिए कोई हो ही नहीं सकता है। Likulator App से आप को लाइक्स तो मिलते ही हैं साथ ही साथ आप इस App को use करके अपने followers को manage कर सकते है।
Instagram पर likes और फॉलोअर्स की ट्राफिक बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है। इसे प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है और इसे भी 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। “instagram pe like kaise badhaye, अब आपको पता चल गया होगा।
Conclusion
तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद “Instagram Pe Like Kaise Badhaye?” अब आप जान चुके होंगे आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताएं। साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कर दें।