किसी भी Photo की Details कैसे निकाले? Kisi Bhi Photo Details Kaise Nikaale?

Spread the love

इंटरनेट पर रोजाना लाखों फोटो अपलोड होती हैं और कभी-कभी हमें किसी फोटो की डिटेल के बारे में जानने की इच्छा होती है, परंतु हमें यही पता नहीं होता है कि फोटो की डिटेल ऑनलाइन कैसे निकालते हैं तो आज हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने वाले हैं| इसीलिए “किसी भी Photo की Details कैसे निकाले?” “Kisi Bhi Photo ka Details Kaise Nikaale?” इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़िए|

हम सभी लोगों का लगभग रोजाना एक बार फेसबुक का इस्तेमाल अवश्य करते हैं या फिर जो लोग इंस्टाग्राम चलाना ज्यादा पसंद करते हैं, वह भी रोजाना कम से कम एक बार अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अवश्य चेक करते हैं, जहां पर लाखों फोटो हमें देखने को मिलती है|

इसके अलावा कभी-कभी हमें इंटरनेट या फिर व्हाट्सएप पर भी ऐसी कई फोटो देखने को मिलती है, जो हमें काफी पसंद आती है और हम मन ही मन यह सोचने लगते हैं कि आखिर यह फोटो कहां की हो सकती है या फिर फोटो में जो ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहा है उसका नाम क्या हो सकता है, यह फोटो किसने खींची होंगी|

ऐसे ही कई सवाल हमारे दिमाग में आने लगते हैं परंतु आपको बता दें कि यह टेक्नोलॉजी के इस जमाने में ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जिसके बारे में आप इंफॉर्मेशन ना प्राप्त कर सके| इंटरनेट का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो के बारे में आसानी से इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं, बस आपको फोटो की डिटेल निकालने के तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए|

अगर आप भी किसी फोटो के बारे में डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आइए आगे चलते हैं और आपको बताते हैं कि फोटो की डिटेल स्टेप बाय स्टेप कैसे निकालते हैं|

Contents

वेबसाइट के जरिए फोटो की डिटेल निकालने की प्रोसेस

आगे बढ़ने से पहले हम यह मान लेते हैं कि आपके पास पहले से ही कोई फोटो है जिसकी जानकारी आप निकालना चाहते हैं तो चलिए इसके लिए आपको क्या करना है, हम वह आपको बता देते हैं|

1: किसी भी फोटो की डिटेल को ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल या फिर कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है|

 

2: जब क्रोम ब्राउजर ओपन हो जाए,तब आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे थ्री डॉट वाली बटन पर क्लिक करना है| ऐसा करने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको नीचे की तरफ डेस्कटॉप साइट वाला ऑप्शन दिखाई देगा|आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| ऐसा करने पर क्रोम ब्राउज़र डेस्कटॉप मोड में चला जाएगा|

 

गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें

3: इसके बाद आपको कैमरे की तरह एक आइकन दिखाई देगा| यह आइकन Images.google.com का होता है| आपको उस कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करना है|

 

4: कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो प्रकार के विकल्प आ जाएंगे,जिसमें से पहला विकल्प यह होगा कि, आप “यूआरएल” पेस्ट करके अपने फोटो की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और दूसरा विकल्प यह होगा कि, आप अपने स्मार्ट फोन की गैलरी में सेव किसी फोटो को अपलोड करके उसकी इनफार्मेशन के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं|

 

फोटो सर्च इन गूगल

इसमें आपको “चूज फाइल” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| ऐसा करने पर आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में चले जाएंगे और फिर वहां पर आपको वह फोटो सेलेक्ट करनी है, जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| फोटो सेलेक्ट करते ही फोटो गूगल पर अपलोड हो जाएगी और इस तरह से आपको उस फोटो के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जो आप उस फोटो के बारे में जानना चाहते हैं|

 

नोट: ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो की जानकारी गूगल की सहायता से बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|हालांकि आपको एक आवश्यक बात अवश्य बता दें कि, गूगल उसी फोटो की इंफॉर्मेशन आपको देगा, जो उसके पास पहले से ही शेव होंगी| सामान्य तौर पर गूगल हमेशा ऐसे लोगों की जानकारी अपने पास रखता है जो फेमस सेलिब्रिटी या फिर किसी भी फील्ड में फेमस व्यक्ति होते हैं, जैसे क्रिकेटर, एक्टर, डांसर,सिंगर, पॉलीटिशियन, साइंटिस्ट, ड्रामा सीरियल के कलाकार इत्यादि|

एप्लीकेशन के द्वारा फोटो की डिटेल निकालने का तरीका

वेबसाइट के अलावा आप चाहे तो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी किसी भी फोटो की डिटेल को निकाल सकते हैं| इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा, चलिए एप्लीकेशन के द्वारा “किसी भी Photo की Details कैसे निकाले?” “Kisi Bhi Photo ka Details Kaise Nikaale?” इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं|

1: एप्लीकेशन के द्वारा फोटो की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर ऊपर की तरफ दिए गए सर्च बार में आपको “इमेज डिटेक्टर” लिखकर सर्च वाली बटन दबानी है|

 

2: ऐसा करने पर आपके सामने विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आपको इमेज डिटेक्टर वाली एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करना है|उसकी फोटो हम आपको नीचे दे रहे हैं ताकि आप किसी अन्य एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें|

 

3: जब यह एप्लीकेशन आपको स्मार्ट फोन में इंस्टॉल और डाउनलोड हो जाए, तब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और इसमें आपको सिंपली “अपलोड इमेजेस” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोटो को अपने गैलरी के स्मार्टफोन से अपलोड करना है जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| इमेज अपलोड होते ही कुछ सेकंड के बाद ही आपको उस फोटो के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी|

 

फोटो की डिटेल सर्च करने पर क्या जानकारी मिलती है?

जब आप फोटो की जानकारी ऑनलाइन सर्च करते हैं, तो उस फोटो से संबंधित सभी जानकारी बड़ी ही आसानी से आपको प्राप्त हो जाती है| जैसे आपको यह पता चल जाता है कि, उस फोटो को सबसे पहले किसने और कहां अपलोड किया था, साथ ही इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि उससे मिलती-जुलती भी फोटो कौन-कौन सी है|इसके अलावा आप यह जान सकते हैं कि उस फोटो का इस्तेमाल किस किस वेबसाइट पर किया गया है और कौन कौन सी वेबसाइट पर वह फोटो अपलोड की गई है|

फोटो की डिटेल क्यों निकाली जाती है?

कभी-कभी ऐसा होता है कि, जब हम फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम या फिर व्हाट्सएप चलाते होते हैं, तो अचानक ही हमारे सामने कुछ ऐसी फोटो आ जाती है, जो देखने में काफी अच्छी होती है| यह फोटो किसी की भी हो सकती है| यह फोटो किसी ऑब्जेक्ट की हो सकती है, किसी अभिनेता या अभिनेत्री की हो सकती है या फिर किसी भी वस्तु की हो सकती है|

ऐसे में हमें यह जानने की इच्छा अवश्य होती है कि, आखिर यह फोटो सबसे पहले किसने खींची थी और फोटो में दिखाई दे रहे अभिनेता या अभिनेत्री या फिर अन्य कोई भी चीज कौन है| ऐसी अवस्था में लोग उसके बारे में जानकारी ढूंढने का प्रयास करते हैं और जिसे फोटो की जानकारी को ढूंढने का सही तरीका पता होता है, वह सिर्फ 2 मिनट में ही किसी भी फोटो की जानकारी को ऑनलाइन ढूंढ लेता है|

ये भी पढ़ेफ़ोटो की साइज कम कैसे करें?

Conclusion

तो साथियो इस पोस्ट को पढ़कर अब आप जान गए होंगे “किसी भी Photo की Details कैसे निकाले?” “Kisi Bhi Photo ka Details Kaise Nikaale?” किसी भी फोटो की डिटेल्स कैसे निकालें! यदि यह जानकारी पसन्द आये तो मित्रों के साथ सांझा करना न भूलें!


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment