मोबाइल के बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं?

Spread the love

दोस्तो कैसे है आप सब लोग आशा करते है आप लोग बढ़िया होंगे। दोस्तो आज इस आर्टिकल में बात करने वाले है कि, “मोबाइल के बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं?” – Most Important Android Settings to increase Battery Backup’s” के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले है।

 

आज अधिकतर लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है, और कम समय में तेजी से अपने विभिन्न कार्यों को करने के लिए इसे उपयोग में लाते हैं, परंतु फोन में मुख्य समस्या तब खड़ी होती है जब इसकी बैटरी कम होने लगती है।

 

चूंकि आज मोबाइल ने रेडियो, टीवी जैसे Devices का जिम्मा अपने सर पर उठा लिया है, इसलिए कंप्यूटर की भांति मोबाइल से भी आज हम अनेक कार्य करने में सक्षम है।

कभी मनोरंजन के लिए वीडियोस देखना हो तो कभी कॉल्स जैसे जरूरी काम करने हो, हम मोबाइल का उपयोग करते है, परिणामस्वरूप मोबाइल की बैटरी कम होने लगती हैं।

 

हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता औसतन दिन भर में कम से कम 3 घंटे फोन का इस्तेमाल करता है। अतः कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि मैं अपने मोबाइल की इस समस्या को किस प्रकार सुलझा सकता हूं? क्या इसे सुलझाने का कोई हल मुझे मिल सकता है ।

 

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं। और आपका मोबाइल भी बहुत जल्दी चार्ज खत्म होने पर आपको धोखा देता है। और आप मोबाइल के बैटरी बैकअप से परेशान है

 

तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें, यहां हम आपको कुछ ऐसे उपयोगी टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। “मोबाइल के बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं?” चलिए जान लेते है।

 

Contents

   1 – मोबाइल को कभी भी फुल चार्ज (100%) नहीं करना चाहिए-

 

जब भी हम अपने मोबाइल को फुल चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी में प्रभाव पड़ता है जिसके कारण बैटरी की चार्ज कैपेसिटी धीरे-धीरे कम होती जाती है। मोबाइल 1 साल के अंदर अपने बैटरी बैकअप को डाउन कर देता है।

 

इस कारण हमारे मोबाइल में लंबे समय तक चार्ज नहीं टिक पाता और मोबाइल को बार बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। बता दें बार बार चार्ज करने से बैटरी के अंदर मौजूद रासायनिक तत्व प्रभावित होने लगते हैं और इससे बैटरी के खराब होने की संभावना हो जाती है।

 

अतः बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल को हमेशा लगभग 80 से 90 परसेंट के बीच ही चार्ज करना चाहिए। इससे आपका बैटरी बैकअप बहुत लंबा टीका रहता है l

2- मोबाइल में केवल उन्हीं Apps को रखें जिनका आप प्रयोग करते हैं-

 

हमारे मोबाइल में बहुत सारे ऐप्स होते हैं जिनमें से कुछ एप्स का उपयोग तो हम रोज करते हैं परंतु कुछ एप्स ऐसे होते हैं इनका उपयोग हम न के बराबर करते हैं ।हमें ऐसे एप्स को अपने मोबाइल में नहीं रखना चाहिए, जिनका उपयोग हम बहुत कम करते हैं।

क्योंकि कई बार हमारे मोबाइल में मौजूद यह एप्स बैकग्राउंड में रन होते है, और मोबाइल की बैटरी को तेजी से खर्च करते है।

इससे मोबाइल की बैटरी बहुत जल्द डिस्चार्ज हो जाती है। इसलिए हमें हमेशा यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जो App हमारे उपयोग के नहीं होते। हमें उन एप्स को अपने मोबाइल में रखना ही नहीं चाहिए।

 

3-मोबाइल डाटा हमेशा ऑफ रखना चाहिए

 

आज हम अधिकतर जिन कार्यों को मोबाइल पर करते हैं, उन्हें करने के लिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल का डाटा ऑन करते है। परंतु हमेशा मोबाइल डाटा on होने के कारण मोबाइल की बैटरी अत्यधिक स्पीड से डिस्चार्ज होती है, और बैटरी बुरी तरह प्रभावित होती है।

हमें अपनी बैटरी ब्रेकअप को बढ़ाने के लिए मोबाइल का डाटा सिर्फ तभी ऑन करना चाहिए जब कुछ काम करना हो। काम ख़तम होने के बाद अपने मोबाइल का डाटा ऑफ कर देना चाहिए।

 

4-मोबाइल की लोकेशन ऑफ रखें।

 

साधारणतःजब भी कोई अपने मोबाइल फोन में लोकेशन चेक करने के लिए कभी ऑन करता है तो वह उसे ऑफ करना भूल जाता है।

जिसके कारण उनके मोबाइल में चार्ज बहुत तेजी के साथ खत्म होने लगता है। बता दें मोबाइल में यह छोटी छोटी सेटिंग्स ऑन रहने पर बैकग्राउंड में डाटा और चार्ज दोनों का इस्तेमाल कर लेती है। इसलिए हमें आवश्यकता न होने पर इन्हें off कर देना चाहिए।

5-साधारण वॉलपेपर

बहुत सारे लोग अपने मोबाइलों में लाइव वॉलपेपर रखने का शौक रखते हैं । जिस कारण वे जितनी बार मोबाइल खोलते हैं वॉलपेपर बदल जाता है । ऐसे वॉलपेपर दिखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं परंतु इनके प्रयोग से हमारे मोबाइल का डाटा और बैटरी दोनों में बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

 

इसलिए हमें अपने मोबाइल पर साधारण वॉलपेपर रखने चाहिए जो दिखने में भले ही इंटरेस्टिंग ना हो परंतु हमारे मोबाइल की बैटरी बचत कर सकते हो।

 

6-ज्यादातर डार्क मोड का इस्तेमाल करें।

 

हम जब भी अपने मोबाइल में कुछ काम करते हैं और हमें दिखाई नहीं देता तो हम अपने मोबाइल की ब्राइटनेश बढ़ा देते हैं। जिसके कारण हमारे मोबाइल का चार्ज जल्दी खत्म होने लगता है, इससे बचने के लिए डार्क मोड का उपयोग करना चाहिए।

 

रात में मोबाइल का प्रयोग करने पर जब आप डार्क मोड ऑन करते हैं, तो स्क्रीन पर टेक्स्ट को देखने में आंखें आरामदाई महसूस करती है।

और हम अपना काम भी बिना ब्राइटनेश बढ़ाए आसानी से कर सकते हैं । इसलिए अधिक से अधिक डार्क मोड का उपयोग करना चाहिए ।

 

7-ब्राइटनेस कम रखें।

 

हमें अपने मोबाइल की ब्राइटनेस हमेशा ही कम रखनी चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा बैटरी में असर ब्राइटनेस बढ़ाने के कारण ही पड़ता है।

8-वाइब्रेशन मोड का उपयोग कम से कम करें

 

मोबाइल का वाइब्रेशन मोड हमेशा ही ऑफ रखना चाहिए । क्योंकि हम जब भी अपने मोबाइल को वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो हमारे फोन की बैटरी काफी तेजी के साथ कम होने लगती है । इसका मुख्य कारण है कि हम जब भी वाइब्रेशन मोड को ऑन रखते हैं, तो किसी सूचना के आने पर मोबाइल वाइब्रेट होने के अत्यधिक ऊर्जा का उपभोग करता है। जिस कारण मोबाइल का बैटरी बैकअप समय के साथ कम होता जाता है ।

 

9-एरोप्लेन मोड का उपयोग करें।

 

जब भी हम अपने मोबाइल का उपयोग कुछ घंटों के लिए नहीं करते तो हमें अपना मोबाइल एरोप्लेन मोड में डाल देना चाहिए । क्योंकि ऐसा होने पर हमारे मोबाइल में कोई भी हरकत नहीं होती । जिस कारण बैटरी अपनी एक निश्चित स्थिति पर टिकी रहती है हमें रात में मोबाइल का उपयोग न होने पर उसे एयरप्लेन मोड में रखना चाहिए ।

 

10-बैटरी सेवर का उपयोग

 

अधिक से अधिक बैटरी सेवर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि बैटरी सेवर ऑन करने पर हमारे मोबाइल की स्क्रीन कुछ हल्की हो जाती है । इसका प्रकाश हल्का पीला दिखाई देने लगता है। ऐसा होने पर प्रकाश का उत्सर्जन कम होता है, और device की बैटरी में ज्यादा लोड नहीं पड़ता ।

 

11-मोबाइल के नेटवर्क

 

जब मोबाइल में फुल रहते हैं, तो बैटरी में कोई खास फर्क नहीं पड़ता। परंतु जब नेटवर्क कभी आते हैं और कभी जाते हैं तो मोबाइल की बैटरी में इससे बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए जब भी हमारे साथ ऐसा होता है तो हमें अपने मोबाइल का एयरप्लेन मोड ऑन कर देना चाहिए ।

 

Conclusion

तो साथियों इस लेख में हमने “मोबाइल के बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं?” कुछ उपयोगी टिप्स आपके साथ साझा किए, यदि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो इसे शेयर भी कर दें।


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment