Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं – Truecaller Se Name Kaise Hataye?

Spread the love

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप कैसे,”Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं – Truecaller Se Name Kaise Hataye?” अपने मोबाइल नंबर और अपने नाम को Truecaller एप्लीकेशन से डिलीट कर सकते हैं| Truecaller Se Naam Kaise Change Kare?” “ट्रूकॉलर से अपना नाम कैसे हटाए?” “How to delete contact from Truecaller?” how to remove your name &number from truecaller?.

Truecaller के नाम से आप परिचित ही होंगे| यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी मोबाइल नंबर के द्वारा उसके मालिक का नाम कंफर्म कर सकते हैं, परंतु कभी-कभी यह एप्लीकेशन हमारे लिए प्रॉब्लम का कारण भी बन जाती है,क्योंकि ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति हमारे नंबर के द्वारा हमारे नाम के बारे में तथा हमारी लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है|

ऐसे में जिन लोगों का ट्रूकॉलर पर अकाउंट है,उनके मन में यह क्वेश्चन अवश्य आता है कि, आखिर वह ट्रूकॉलर से अपनी डिटेल्स को डिलीट कैसे करें या फिर वह ट्रूकॉलर से अपने मोबाइल नंबर और नाम को कैसे हटाए| Truecaller Se Name Kaise Hataye?”

आपको बता दें कि, ट्रूकॉलर पर जो भी नाम दिखाई देता है,वह 100 परसेंट सही नहीं होता है, क्योंकि ट्रूकॉलर पर व्यक्ति अपने नाम को जब चाहे तब चेंज कर सकता है|इसीलिए इससे वैलिड नहीं माना जा सकता| खैर चलिए अब आगे जानते हैं कि ट्रूकॉलर से अपना मोबाइल नंबर और अपने नाम को कैसे हटाए| Truecaller Se Name Kaise Hataye?”

Contents

क्या है ट्रूकॉलर ?- What is truecaller in hindi?

ट्रूकॉलर (Truecaller) का निर्माण स्वीडन की कंपनी “True Software Scandinavia AB” ने किया है और ट्रूकॉलर एंड्राइड, ब्लैकबेरी, आईओएस तथा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है|

अगर हम सामान्य भाषा में कहें तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप यह जान सकते हैं कि किस मोबाइल नंबर को कौन सा व्यक्ति ऑपरेट कर रहा है और उसकी लोकेशन क्या है|अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करते हैं, तो आपको इनकमिंग कॉल में आने वाले अधिकतर नंबरों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

और आप यह भी जान सकते हैं कि आपको जो इनकमिंग कॉल आ रही है, वह भारत के किस राज्य से आ रही है या फिर किस जगह से आ रही है|ट्रूकॉलर का सबसे मुख्य काम यह है कि, वह आपके फोन पर आने वाला नंबर किसका है, इसकी जानकारी आपको देता है|

ट्रूकॉलर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण चोर लोगों की चोरी करने का तरीका भी एडवांस हो गया है| अब चोर लोग चोरी करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन तरीके अपनाते हैं और ऐसे में सबसे आम तरीका है किसी के फोन नंबर पर कॉल करके उसके बैंक खाते या फिर एटीएम कार्ड का पिन या फिर एटीएम कार्ड का नंबर जान लेना और इसीलिए लोग अपनी सुरक्षा के लिए तथा अपनी प्राइवेसी के लिए ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं|

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि, कोई फर्जी व्यक्ति बैंक का कर्मचारी बनकर किसी व्यक्ति को कॉल करके उन्हें अपनी बातों में उलझा कर उनके बैंक अकाउंट की डिटेल लेकर उनके खाते से धोखाधड़ी से पैसे निकाल लेता है, जिसे ऑनलाइन फ्रॉड कहा जाता है|

ऐसे में ट्रूकॉलर आपको यह बता देती है कि आपके नंबर पर जो फोन आ रहा है वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और वह कॉल आपको किस जगह से आ रही है|

ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने की प्रोसेस – Truecaller Name Change Process

ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए नीचे हम आपको दो सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं| सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए अपनी ट्रूकॉलर आईडी को डीएक्टिवेट करना होता है और फिर अगले चरण में आपको अपने मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से अनलिस्ट करना होता है, चलिए इन दोनों स्टेप्स के बारे में जानते हैं|

अपनी ट्रूकॉलर आईडी डीएक्टिवेट कैसे करें? How to deactivate Truecaller I’d?

1: ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को ओपन करना है| इसमें नीचे आपको Setting वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|

How to delete Truecaller account in hindi

2: इसके बाद आपको सबसे नीचे About का विकल्प दिखाई देगा| आपको इसके ऊपर क्लिक करना है|

 

Truecaller unlist page url

3: इसके बाद की प्रक्रिया में आप को सबसे नीचे Deactivate Account का विकल्प दिखाई देगा,आपको उसके ऊपर फिर से क्लिक करना है|

 

How to deactivate Truecaller account ID

 

4: यहां पर आपसे यह कहा जाएगा कि, आपकी सभी इंफॉर्मेशन ट्रूकॉलर पर सर्च की जाएगी, परंतु आप अपनी डिटेल्स को एडिट नहीं कर सकते| यहां पर आपको Yes वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

Truecaller Se Apna phone number Kaise remove karen

 

इतना करने पर ही ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से आपकी ट्रूकॉलर आईडी डीएक्टिवेट हो जाएगी| इस तरह से आपका स्टेप 1 कंप्लीट होता है| अब स्टेप 2 में आपको अपने मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से अनलिस्ट करना है, चलिए उसकी प्रक्रिया जानते हैं|

अपना नाम ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से अनलिस्ट कैसे करें?

अपने नाम को ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से अनलिस्ट करने के लिए आप unlist phone number वाले ऑप्शन पर जाएं|

इसके बाद आपके सामने एक वेब पेज ओपन होगा| इसमें सबसे पहले आपको अपना वह फोन नंबर इंटर करना है, जिसे आपने डीएक्टीवेट किया था|

इसके बाद आपको I’m not robot वाले बॉक्स पर टैप करना है और फिर इसके बाद आपको unlist phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|

 

Unlist phone number on Truecaller in hindi

इसके बाद आगे की प्रक्रिया में आप से confirm करने के लिए कहा जाएगा कि क्या आप सच में अपने मोबाइल नंबर को अनलिस्ट करना चाहते हैं? ऐसा करने पर आप ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का यूज नहीं कर पाएंगे? यहां पर आपको अनलिस्ट फोन नंबर वाले ऑप्शन पर टैप करना है|

 

Truecaller Account Delete Kaise Karen Hindi

इतना करने के बाद आपको एक मैसेज ट्रूकॉलर की तरफ से आएगा, जिसमें यह लिखा होगा कि आपके नंबर को ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से अनलिस्ट कर दिया गया है और अगले 24 घंटे में आपका नंबर ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से हट जाएगा|

इस तरह से आपका मोबाइल नंबर और आपका नाम ट्रूकॉलर एप्लीकेशन से हमेशा के लिए मिट जाएगा|अब जब कोई भी व्यक्ति आपके फोन नंबर के द्वारा ट्रूकॉलर एप्लीकेशन पर आपका नाम सर्च करेगा, तो उसे कुछ भी नहीं दिखाई देगा|

Truecaller में कितनी भाषा अवेलेबल है?

ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप विभिन्न प्रकार की भाषाओं में कर सकते हैं| आपको बता दें कि, ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में आपको हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, गुजराती,मराठी जैसी अन्य कई भाषाएं भी मिलती है|

ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल दुनिया के लगभग 70 से अधिक देशों में किया जाता है और इसीलिए इस एप्लीकेशन में बहुत सारी भाषाओं को सपोर्टिव बनाया गया है|आप अपने क्षेत्र के हिसाब से या फिर अपनी समझ के हिसाब से अपनी भाषा को सिलेक्ट कर सकते हैं और उसी भाषा में ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Truecaller में Last Seen का अर्थ क्या है?

जिस तरह से व्हाट्सएप में आपको लास्ट सीन दिखाई देता है, जिस तरह से व्हाट्सएप में आपको लास्ट सीन दिखाई देता है, उसी तरह आपको ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में भी लास्ट सीन दिखाई देता है|

ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में लास्ट सीन का मतलब होता है कि सामने वाले व्यक्ति ने कितने समय पहले ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का यूज किया है और वह कितने समय तक ट्रूकॉलर एप्लीकेशन पर था|इसके अलावा भी इस एप्लीकेशन में अन्य कई सुविधाएं दी जाती हैं| इसमें सबसे मुख्य सुविधा यह है कि आप इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं|

अगर आप Truecaller से नम्बर हटाने के लिए ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आसानी से आप यह कार्य कर पायेंगे! उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे!

ये भी पढ़ेWhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

Conclusion

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर अब आप भली भाँती जान चुके होंगे! “Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं – Truecaller Se Name Kaise Hataye?” हमें आशा है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके काम काएगी और आप इसे शेयर भी करेंगे!


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment