VPN Kya Hai? – फोन या कंप्यूटर में VPN कैसे Use करते हैं?

Spread the love

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि VPN Kya Hai?” – फोन या कंप्यूटर में VPN कैसे Use करते हैं?”, VPN full form in Hindi. वीपीएन सेटिंग कैसे करें? तो अगर आप यह जानना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ|

आपने कभी न कभी वीपीएन के बारे में सुना ही होगा| सामान्य तौर पर आपने इसके बारे में यूट्यूब या फिर इंटरनेट पर सुना होगा और आप यह अवश्य जानना चाहते होंगे कि, आखिर VPN Kya Hai? और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है|

अगर बहुत ही सामान्य शब्दों में कहा जाए तो वीपीएन का इस्तेमाल करके आप अपनी लोकेशन को छुपा सकते हैं| उदाहरण के स्वरूप अगर आप अपने स्मार्टफोन में वीपीएन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके द्वारा आप इंडिया में होते हुए भी अपनी लोकेशन अमेरिका के अंदर दिखा सकते हैं| इसके अलावा भी वीपीएन के अन्य कई फायदे हैं, जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं| फिलहाल चलिए आगे चलते हैं और जानते हैं कि वीपीएन क्या होता है? VPN Kya Hai? और मोबाइल तथा कंप्यूटर में वीपीएन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है|

Contents

वीपीएन का अर्थ क्या होता है – What Is VPN in Hindi.

वीपीएन का मतलब होता है “वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” “Virtual Private Network” और यही इसका फुल फॉर्म भी होता है। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क होता है और यह यूजर को दुनिया के किसी भी देश से कभी भी अपने आप को एक्सेस करने की परमिशन देता है| इसके लिए आपको कंपनी की तरफ से एक आईपी एड्रेस और यूजर नेम तथा पासवर्ड दिया जाता है और इसकी सहायता से आप दुनिया में कहीं पर भी इस नेटवर्क को एक्सेस कर सकते हैं|

अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियां और वेबसाइट के लोग वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वीपीएन का इस्तेमाल करने से डाटा को चुराने वाले लोग आसानी से उनके डाटा का पता नहीं लगा पाते हैं, क्योंकि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क इंटरनेट में मौजूद डाटा को वीपीएन की सहायता से सीक्रेट तौर पर भेजता है, जिसके कारण किसी भी हैकर को यह पता नहीं चल पाता है कि, डाटा कैसे और किस प्रकार भेजा गया है|

आपको बता दें कि, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं और आप चाहे तो और अच्छी सर्विस के लिए इस नेटवर्क को खरीद भी सकते हैं| हालांकि इस नेटवर्क को खरीदने के लिए आपको मामूली पैसे ही खर्च करने पड़ते हैं|

हालांकि वीपीएन के जितने फायदे हैं उतने ही कुछ ना कुछ इसके नुकसान भी हैं, परंतु इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी कंट्री में कोई वेबसाइट ब्लॉक होती है, तो उस कंट्री के लोग वीपीएन का इस्तेमाल करके ब्लॉक्ड वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं|

कंप्यूटर में वीपीएन यूज करने की प्रक्रिया

कंप्यूटर में वीपीएन का इस्तेमाल करने के लिए आपको ओपेरा सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी|आपको बता दें कि, ओपेरा एक Free VPN सॉफ्टवेयर है, जिसे ओपेरा कंपनी के द्वारा डिवेलप किया गया है| यह बिल्कुल ही सुरक्षित और सेफ है|

1: कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में वीपीएन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले ओपेरा डेवलपर सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में इंस्टॉल करना होगा।

 

VPN free download

2: जब सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाए, तब आपको इसे ओपन करना है| ओपन होने के बाद आपको ऊपर की साइड में मेनू का विकल्प दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| इसके बाद आपको आगे सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

3: सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको “प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी” का ऑप्शन दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और फिर आपको VPN के विकल्प में “इनेबल वीपीएन” पर टिक करना है| ऐसा करने पर ओपेरा ब्राउज़र में वीपीएन एक्टिव हो जाएगा और इसके बाद आप वीपीएन का इस्तेमाल करके किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को देख सकते हैं|

VPN का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप यह चाहते हैं कि, वीपीएन को बंद किया जाए, तो वीपीएन को बंद करने के लिए आपको ब्राउज़र के URL के पास ही वीपीएन लिखा हुआ दिखाई देगा,आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| ऐसा करने पर वीपीएन बंद हो जाएगा और दुबारा वीपीएन को चालू करने के लिए आपके उसके ऊपर फिर से क्लिक करना है| VPN का इस्तेमाल करके आप अपनी लोकेशन भी बदल सकते हैं|

मोबाइल में VPN यूज करने की प्रक्रिया

अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं और आप यह चाहते हैं कि, आप मोबाइल में भी वीपीएन का इस्तेमाल कर पाए, तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगी,जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके वीपीएन इनेबल करके वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं, चलिए आपको आगे बताते हैं कि स्मार्टफोन में वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करें|

1: स्मार्टफोन में VPN का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर सर्च बार में आपको टच VPN लिखकर सर्च करना है| ऐसा करने पर आपके सामने बहुत सारी Vpn एप्लीकेशन आ जाएगी|इसे आपको डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है|

2: जब एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाए तब आपको इसे ओपन करना है और उसके बाद आपको अपनी लोकेशन सिलेक्ट करके कनेक्ट वाली बटन पर क्लिक करना है| ऐसा करने पर तुरंत ही आपके फोन में वीपीएन चालू हो जाएगा और आप अपनी कंट्री में ब्लॉकड किसी भी वेबसाइट को सर्च कर पाएंगे और उसमें इंटर कर पाएंगे|

“वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” यूज करने के फायदे

VPN का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, अगर आपकी कंट्री में सरकार ने किसी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है, तो आप वीपीएन का इस्तेमाल करके घर बैठे बैठे ही उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं| इसके अलावा वीपीएन का इस्तेमाल करके आप अपनी लोकेशन को भी बदल सकते हैं,जैसे अगर आप इंडिया में है तो आपकी लोकेशन वीपीएन का इस्तेमाल करने के बाद अमेरिका में दिखाई देगी|

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद है, जो आपको फ्री में वीपीएन इस्तेमाल करने देती है| इसीलिए आपको कोई पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं, साथ ही आप वीपीएन का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फ्री VPN एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं| वीपीएन का इस्तेमाल करने के बाद आपका कनेक्शन इंक्रिप्टेड हो जाता है और इसीलिए आप हैकर के अटैक से काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं|

“वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” यूज करने के नुकसान

बहुत से लोग यह सोचते हैं कि, जब वह वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी उन्हें पकड़ नहीं पाता है परंतु आपको बता दें कि आप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करने के बावजूद पूरी तरह से नहीं छुप पाते हैं क्योंकि VPN सर्वर में आपका डाटा उपलब्ध रहता है|

जो फ्री वीपीएन सर्विस होती है, वह आपके डाटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकती है, क्योंकि उनके पास आपने जो भी सर्च किया है, उसकी जानकारी रहती है|

Conclusion

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आप जान चुके होंगे आखिर यह VPN Kya Hai? मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे use करें! यदि आपको इस पोस्ट में दी जानकारी पसंद आई है तो अपने मित्रों के साथ सांझा करना न भूलें!

 


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment