Windows 11 Download Kaise Karen

Spread the love

दोस्तो कैसे है आप लोग आशा करते है बढ़िया होंगे दोस्तो आज इस शानदार पोस्ट में जानेंगे “Windows 11 Download Kaise Karen?” अधिकतर कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करता है। वैसे अब तक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अनेक operating system जैसे Windows 7, 8, 9, 10 लॉन्च किए हैं।

और 6 साल से Windows 10 को use करने के बाद PC यूजर को ऐसा लग रहा था कि माइक्रोसॉफ्ट अब नया ऑपरेटिंग सिस्टम लांच नहीं करेंगे। लेकिन हाल ही में Windows 11 नया operating system लॉन्च किया जा चुका है। अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 11 Download करना चाहते हैं। तो आपको जरूर जाना चाहिए कि “Windows 11 Download कैसे करे?”

Windows 11 को इंस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर के पूरी interface बदल जा रही है। इसीलिए लोग Windows 11 को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Try करने के लिए बेकरार है। अगर आप भी अपने कंप्यूटर में Windows 11 Apply करना चाहते हैं। तो “Windows 11 Download Kaise Karen? यह जानने के बाद आप आसानी से इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Contents

Windows 11 क्या है ?

Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाई गई एक नई Operating System है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बिल्कुल Model और Advance टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।

Windows 11 को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर का पूरा इंटरफेस ही बदल जाता है। नए डिजाइन और लुक के साथ कंप्यूटर बहुत ही नया नजर आता है। Windows 11 को खास तौर पर Multi Tasking करने के लिए बनाया गया है।

Windows 11 हाल ही में लांच हुआ है। इसलिए अभी ज्यादा लोग इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को यह पूरी उम्मीद है कि वक्त के साथ Windows 11 को भी दूसरे Windows System के तरह पसंद किया जाएगा।

Windows 11 के features क्या है ?

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लांच किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम में कभी भी इतना बदलाव नहीं आया है। लेकिन Windows 11 में इतने सारे बदलाव किए गए हैं। जिसे Use करने के बाद लोगों को नया ऑपरेटिंग सिस्टम Use करने जैसा महसूस होगा।

ऐसा हम नहीं बल्कि Windows 11 के features कहते हैं। Windows 11 की जबरदस्त features नीचे शेयर की गई है –

Brand New Interface –

Windows 11 में users को बिल्कुल नया interface देखने को मिलता हैं। यूजर्स को PC के Menu से लेकर Widgets में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।

Menu bar के सभी ऑप्शंस soft edge जैसा देखने में लगेगा। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि Windows 11 का इंटरफ़ेस Mac operating system के जैसा दिखाई देगा। ‌

Use Android App –

यह फीचर Windows 11 का सबसे बेहतरीन फीचर माना जा रहा है। इस फीचर के अंतर्गत यूजर अपने कंप्यूटर में आसानी से एंड्रॉयड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Amazon app store दिया जाएगा। जिसे यूज़ करके यूजर किसी भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन को पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं।

New style Widgets –

इस न्यू अपडेट में लोगों को नए तरह का Widgets देखने को मिलेगा जो काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि इसका Shape Round है। साथ ही साथ इस नए स्टाइल के Widgets से मल्टी टास्किंग काफी आसान हो गया है।

Amazing desktop support –

माइक्रोसॉफ्ट Windows में हुए इस नए अपडेट में यूज़र को काफी अच्छा वर्चुअल सपोर्ट देखने को मिलता है। क्योंकि Windows 11 का इंटरफ़ेस कुछ कुछ mac os की तरह है। इसलिए PC users को इस में काम करने में और भी ज्यादा अच्छा लग रहा है।

Windows 11 को डाउनलोड करने के लिए क्या requirements हैं ?

Windows 11 को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में 4GB RAM, 64 GB storage और कम से कम 1GHz के 64Bit processor के साथ 720 Resolution का Display होना जरूरी है। अगर आपके कंप्यूटर में यह सभी चीजें हैं तो आप आसानी से Windows 11 डाउनलोड कर सकते हैं।

Windows 11 Download कैसे करे ?

अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर रहा है। तो आप
Windows 11 को अपने कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।

हम आपको यहां Windows 11 को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के दो सबसे अच्छे और बेहतरीन तरीका बताएंगे। जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर Windows 11 डाउनलोड करके Run कर पाएंगे।

1st तरीका

Windows 11 को कंप्यूटर पर अपग्रेड करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के सेटिंग में जाइए और चेक कीजिए कि वहां कोई update आया है या नहीं। Windows 11 का नया अपडेट आपके पीसी पर जल्दी आ जाएगा तो थोड़ा इंतजार कीजिए।

Windows 11 का update आने के बाद आप आसानी से उस update को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ नहीं करना है एक बार update में डाल देने के बाद PC सारा काम खुद ही कर लेगा। ‌

लेकिन इस तरह से अपडेट करने के लिए आपके PC में चार्ज और अच्छा खासा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इस तरह बिना एक रुपए खर्च किए आप आसानी से अपने PC को Windows 11 में अपग्रेड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेWindows Laptop Reset कैसे करें?

Windows 11 download करने का दूसरा तरीका?

अगर आप Windows 11 के नए अपडेट का इंतजार नहीं कर सकते तो आप इस तरीके को फॉलो करके अपने कंप्यूटर को Windows 11 में अपग्रेड कर सकते हैं। Windows 10 को Windows 11 में अपग्रेड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को ओपन कीजिए और ओपन करने के बाद अपने कंप्यूटर के Settings में जाइए।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद आपको update and security में जाना है। वहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप उन ऑप्शन में से Windows Insider Program के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको नए पेज पर get started बटन दिखाई दे रहा होगा। उस बटन पर क्लिक कीजिए। अब आपके सामने नया पे जाएगा जहां आपको अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट इससे लिंक करना है। आप अपना Microsoft Outlook अकाउंट इससे लिंक कर दीजिए।
  • लिंक करने के बाद आपको तीन insider settings देखने को मिलेंगे। आप उनमें से Dev channel सिलेक्ट करके Confirm करना है। Confirm करते हैं आपके पीसी पर एक नोटिफिकेशन मैसेज आएगा आप उस पर दिखाई दे रहे Next Button को क्लिक करके आगे बढ़िए।
  • इस तरह कुछ ही समय में आपके कंप्यूटर में विंडोज 11 का प्रीव्यू वर्जन दिखाई देने लगेगा। क्योंकि यह Windows 11 का Preview Version है। इसमें आपको सारे Features देखने को मिलेंगे।

Note – अपने PC को इस तरीके से अपडेट करते समय भी आपके पास अच्छा Internet Connection और कंप्यूटर में चार्ज का होना बहुत जरूरी है वरना इस अपडेट में घंटों लग सकते हैं।

Conclusion

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि “Windows 11 Download Kaise Karen?” इतना ही नहीं Windows 11 से संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी में आपको इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment