6 Best Mutual Funds to invest in 2021- हिंदी में पूरी जानकारी

Spread the love

दोस्तो नमस्कार कैसे है आप लोग उम्मीद करते है आप लोग सही होंगे दोस्तो आज की इस लेख में हम बात करने वाले कि “6 Best Mutual Funds to invest in 2021″- हिंदी में पूरी जानकारी। Mutual Fund Kya Hai? Mutual fund में निवेश करने के फायदे जानेंगे। इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

बिजनेस करते हुए या फिर नौकरी करते हुए एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त करने के लिए investment एक बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है| इसके अंदर आपको पैसा लगाना होता है और फिर आपको रिटर्न मिलता रहता है|

यह कुछ इसी तरह है जैसे आप आज एक बीज बो दो, समय पर उसे पानी देते रहो और फिर कुछ सालों के इन्तेजार के बाद वह आपको मीठे फल देता है!

और पैसा इन्वेस्ट करने के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं,जिनमें Mutual Fund का ऑप्शन भी शामिल है| अगर साल 2020 की बात की जाए तो इस वर्ष में ढेर सारी Mutual Fund स्कीमें रही, जिन्होंने 2020 में इन्वेस्टर को बहुत अच्छा रिटर्न दिया और इनमें आगे भी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता बरकरार है|

कई लोगों को Mutual Fund के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और इसीलिए वह इसमें इन्वेस्ट करने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि, Mutual Fund में इन्वेस्ट करने से अधिकतर केस में उनका पैसा डूब जाएगा और उन्हें फायदे की जगह नुकसान हो जाएगा, परंतु अगर आप सूझबूझ के साथ इसके अंदर इन्वेस्ट करते हैं, तो आपके पैसे कम समय में काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे|

अगर आप Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको “6 Best Mutual Funds to invest in 2021″ के बारे में इंफॉर्मेशन देने वाले हैं, जिसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, चलिए जानते हैं best Mutual Fund कौन से होते है|

Contents

1: एक्सिस मिडकैप फंड

Axis multicap fund मिडकैप कैटेगरी का Mutual Fund है और अगर आप इसमें इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो यह आपको 5 सालों में 16% का रिटर्न देगा, साथ ही 5 सालों में आपके एक लाख की वैल्यू ₹21,0000 हो जाएगी और अगर आप इसमें हर महीने ₹10000 investment करते हैं, तो 5 सालों के बाद आपके एसआईपी की वैल्यू 9.57 लाख हो जाएगी|

इसके अंदर आप कम से कम ₹5000 से इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते हैं, वहीं अगर एसआईपी की बात की जाए तो इसकी SIP में आप कम से कम ₹500 से investment कर सकते हैं| इसके अंदर investment करने से आपको जोखिम कम रहेगा|

एक्सिस मिड कैप Mutual Fund में टॉप होल्डिंग की बात की जाए, तो इसके होल्डर चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, PI इंडस्ट्रीज, voltas, HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस है।

2: Kotak emerging equity fund

यह Mutual Fund भी Mid Cap category का म्यूचल फंड है और इसमें आपको 5 सालों में 14% का रिटर्न मिलता है| 5 सालों में आपके ₹100000 की वैल्यू 1,96000 हो जाएगी, वहीं अगर आप इसमें मंथली ₹10000 का investment एसआईपी में करते हैं, तो आपके 10000 की 5 सालों के बाद वैल्यू 8,59000 हो जाएगी| इसमें भी आप कम से कम ₹5000 से investment कर सकते हैं, वही SIP के अंदर आप ₹1000 से इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते हैं|

अगर रिस्क की बात की जाए तो इसमें आपको कम रिस्क रहेगा| Kotak emerging equity fund के top holder के बारे में बात करें तो रामको सीमेंट, कोरोमंडल इंटरनेशनल,पीआई इंडस्ट्रीज, कजारिया सिरामिक्स और सुप्रीम इंडस्ट्रीज इसके टॉप होल्डर हैं|

3: SBI स्मालकैप फंड

SBI small cap fund में आपको 5 सालों में 17% रिटर्न मिलता है और यह small cap category का Mutual Fund है| इसमें आपके 100000 की वैल्यू 5 सालों के बाद 2,20000 हो जाएगी| वहीं अगर आप इसमें ₹10000 Monthly के तौर पर “Systematic Investment Plan” में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके 10000 की वैल्यू 5 सालों के बाद 9.46 लाख हो जाएगी|

इसमें आप कम से कम ₹5000 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, वही एसआईपी के अंदर आप ₹500 से investment करना चालू कर सकते हैं| इसमें आपको कम से औसत जोखिम रहेगा| अगर इसके टॉप होल्डर के बारे में बात की जाए तो सिटी यूनियन बैंक, V gaurd इंडस्ट्री, नवीन फ्लोरीन,जेके सीमेंट और ब्लूस्टार इसके टोप होल्डर है|

4: निप्पॉन इंडिया स्मालकैप

Nippon India small cap category का Mutual Fund है और इसमें 5 सालों में इन्वेस्टर को 13% का रिटर्न मिलता है| आपके ₹100000 5 सालों के बाद इसमें ₹18,7000 बन जाएंगे|वही 10000 Monthly की SIP की वैल्यू 5 सालों के बाद 8,49000 हो जाएगी| इसमें भी आप कम से कम ₹5000 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, वही SIP के अंदर आप ₹1000 से investment कर सकते हैं|

निप्पोंन इंडिया स्मॉल कैप Mutual Fund में आपको मार्केट का औसत रिस्क रहेगा| इसके टॉप होल्डर में नवीन फ्लोरीन, दीपक नाइट्राइट, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, डिक्शन टेक्नोलॉजी और एफल इंडिया का नाम शामिल है|

5: SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

SBI banking and financial services fund बैंकिंग कैटेगरी का म्यूचल फंड है और इसमें आपको 5 सालों में 19% का रिटर्न मिलता है|आपके ₹100000 की वैल्यू 5 सालों के बाद इसमें ₹2,37000 हो जाएगी, वही Monthly ₹10000 की एसआईपी की वैल्यू 5 सालों के बाद ₹9,01000 हो जाएगी| इसमें आप कम से कम ₹5000 से निवेश कर सकते हैं, वहीं इसकी एसआईपी के अंदर आप कम से कम ₹500 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं| इसमें आपको Average से कम रिस्क रहता है|

एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड के टॉप होल्डर में HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, SBI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है|

6: ABSL बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

इसके अंदर इन्वेस्टर को 5 सालों में 15% का रिटर्न मिलता है और उनके एक लाख की वैल्यू 5 साल के बाद ₹2,02000 हो जाती है| यह भी बैंकिंग कैटेगरी का म्युचुअल फंड है| इसमें 10,000 मंथली की एसआईपी की वैल्यू 5 साल के बाद ₹8,01000 हो जाती है|

इसमें आप कम से कम ₹1000 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, वही एसआईपी की बात की जाए तो इसकी एसआईपी में भी आप ₹1000 से investment कर सकते हैं| इसमें मार्केट का रिस्क औसत रहता है| इसके टॉप होल्डर के बारे में बात करें तो इसके टॉप होल्डर कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक,  बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई लोंबार्ड है| इस प्रकार आपने जाना “6 Best Mutual Funds to invest in 2021″ आप कोई सा choose करके अपना profit बना सकते है।

म्यूचुअल फंड में investment करने के फायदे

हमारे देश के म्यूचल फंड की सभी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन SEBI यानी कि “security and exchange Board of India” के अंतर्गत ही होता है| म्यूचुअल फंड में किए गए investment को फंड मैनेजर प्रोफेशनल तौर पर मैनेज करते हैं और वह अपने एक्सपीरियंस से सही जगह पर इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले यह सुनिश्चित करते हैं, आइए जानते हैं कि mutual fund Me investment karne se kaun se fayde Hote Hai.

1: आपको बता दें कि, म्यूचुअल फंड के अंदर यह आवश्यक नहीं है कि, आप बड़ा अमाउंट ही investment करें| आप इसके अंदर सिर्फ ₹500 से भी इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते हैं और बाद में आप चाहें तो अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं|

2: आपके द्वारा investment किए गए पैसे का देखरेख एक्सपीरियंसेड फंड मैनेजर के द्वारा होता है और यह पूरी इंफॉर्मेशन इकट्ठा करने के बाद फायदा दे रहे शेयर तथा दूसरे प्रतिभूतियों में इन्वेस्ट करते हैं, जिससे कि, एक नया इन्वेस्टर भी आसानी से इन्वेस्ट कर सकें|

3: म्यूच्यूअल फंड आपको investment करने के लिए अलग-अलग प्रकार के रास्ते देता है|म्यूच्यूअल फंड के अंदर इन्वेस्टमेंट किया गया पैसा सैकड़ों स्टॉक में इन्वेस्ट होता है|

4: इसके अंदर investment करना बहुत ही आसान और सरल है| आप चाहे तो घर बैठे ही ऑनलाइन भी इसके अंदर investment कर सकते हैं, क्योंकि वर्तमान में ऐसी कई एप्लीकेशन है,जिसका इस्तेमाल करके आप Mutual Fund चालू कर सकते हैं|

5: म्यूच्यूअल फंड के अंदर इक्विटी और डेट के बीच एक बैलेंस बनाया जाता है, जिसके कारण शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से उत्पन्न होने वाला रिस्क कम हो जाता है|

6: म्यूच्यूअल फंड के अंदर लंप सम और SIP investment के जरिए investment किया जा सकता है|लंप सम से एक बार में बड़ी अमाउंट म्युचुअल फंड के अंदर इन्वेस्ट की जाती है, वही एसआईपी के द्वारा हर महीने अपनी पसंद के म्यूचुअल फंड में एक तय अमाउंट को लंबे समय के लिए इन्वेस्ट किया जाता है|

 

ये भी पढ़ेPPF Account क्या है? ऑनलाइन PPF खाता कैसे खोले?

SIP क्या है? SIP के फायदे क्या है?

Conclusion:

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह जान गए होंगे कि, म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए टॉप 6 म्यूचल फंड कौन से हैं| “6 Best Mutual Funds to invest in 2021” अगर आपको म्यूच्यूअल फंड से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट डाल सकते हैं|हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का उत्तर देने का प्रयास करेंगे|

 


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment