नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट में, आज इस आर्टिकल में सीखने वाले है कि “एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे करें? पूरी जानकारी जानेंगे। sbi mini statement check by miss call.
SBI statement भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई एक सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करके भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट में किए गए लेन देनों की जानकारी चुटकियों में प्राप्त कर सकते हैं और उसे चेक कर सकते हैं|
SBI की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को एसबीआई बैंक में अपना mobile number registered करवाना पड़ता है| इसके बाद वह कहीं पर भी कभी भी ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन मोड की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से संबंधित मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं और अपने मिनी स्टेटमेंट में अपने बैंक बैलेंस और बैंक अकाउंट के transaction detail देख सकते हैं|
एसबीआई बैंक की mini statement निकालने के लिए आप एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग और internet banking service का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे तो एसबीआई की मिनी स्टेटमेंट निकालना बहुत ही सिंपल है, परंतु फिर भी कई लोगों को इस तरीका पता नहीं होता है|
इस आर्टिकल में हम आपको SBI bank balance mini statement Kaise nikale इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं| आइए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और SBI statement process जानते हैं|
Contents
एसबीआई बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
आप SBI bank balance statement निकालने के लिए चार प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं,क्योंकि एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए चार तरीके देता है, वह तरीके निम्न प्रकार हैं|
– miss call
– SMS banking
– mobile banking
– internet banking
हम आपको आगे इन चारों तरीकों का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालते हैं, इसकी process बता रहे हैं| आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके sbi mini statement check सकते हैं और अपने ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं, साथ ही अपना SBI Bank Balance भी जान सकते हैं|
Sbi mini statement check by miss call
एसबीआई की miss call service का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक में रजिस्टर्ड है, तो मिस कॉल की सहायता से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करना है|
जब आप उस नंबर पर कॉल करेंगे, तो कुछ देर के बाद ऑटोमेटिक कॉल कट हो जाएगी और फिर आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा,जिस पर आपके हाल ही में किए गए ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी जो आपके एसबीआई बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऊपर आएगा|
एसबीआई मिस कॉल सर्विस से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको 9223866666 नंबर पर कॉल करना है| यह बहुत ही आसान तरीका है, एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का|
SMS banking से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
मिस कॉल बैंकिंग के अलावा एसबीआई के ग्राहक एसबीआई मिनी स्टेटमेंट SMS banking service का इस्तेमाल करके भी निकाल सकते हैं और इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है|
SMS बैंकिंग की सहायता से mini statement करने के लिए आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए|
अगर आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप उसे ATM में जाकर या फिर एसबीआई बैंक में जाकर रजिस्टर करवा सकते हैं| मोबाइल रजिस्टर्ड होने के बाद SMS की सहायता से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाना है और मैसेज बॉक्स में जाने के बाद आपको टाइप करना है MSTMT और इसके बाद आपको इस एसएमएस को 09223866666 नंबर पर सेंड कर देना है|
ऐसा करने के बाद आपको कुछ ही सेकंड में आपके अकाउंट के पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी आपके एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी| इस प्रकार आप अपना मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं|
Mobile banking से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
आप yono application का इस्तेमाल करके भी एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं,साथ ही अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं| योनो एप्लीकेशन की सहायता से एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में योनो एप्लीकेशन को डाउनलोड करनी है|उसके बाद आपको उसके अंदर लॉगइन करना है|
Login करने के बाद आपको अकाउंट वाले सेक्सन में जाना है| वहां पर आपको मिनी स्टेटमेंट का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| ऐसा करने पर आपके सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको दिखाई देने लगेगी| इस प्रकार आप योनो एप्लीकेशन की सहायता से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं|
Internet banking से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको internet banking की सहायता से भी मिनी स्टेटमेंट चेक करने की फैसिलिटी देती है इसके लिए एसबीआई ग्राहक को अपने इंटरनेट बैंकिंग में अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होता है! जिसके बाद वह अपने अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियों को एक्सेस कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से अपने सभी ट्रांजैक्शन तथा बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं|
इसके अलावा वह इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके नई पासबुक का आर्डर,नए डेबिट कार्ड का आर्डर जैसी सर्विस का लाभ ले सकते हैं तथा अन्य ऐसी कई सर्विस है, जो वह एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं|
SBI mini statement service के फायदे
एसबीआई के ग्राहक अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी एसबीआई मिनी स्टेटमेंट की सर्विस की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं| पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको एसबीआई की मिस कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग की सहायता से प्राप्त होती है|इसके अलावा एसबीआई मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं| इसके अलावा भी एसबीआई मिनी स्टेटमेंट सर्विस के कई फायदे हैं,जो निम्न प्रकार हैं|
– आप एसबीआई मिनी स्टेटमेंट सर्विस का इस्तेमाल घर बैठे ही 24 घंटे में कभी भी कर सकते हैं और इसके लिए ना तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता है ना ही आपको एटीएम सेंटर जाने की आवश्यकता है|
– आप अपने पिछले ट्रांजैक्शन की जानकारी एसबीआई मोबाइल बैंकिंग और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सर्विस की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं|
– आप अपने एसबीआई अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी एसबीआई मिस कॉल सर्विस की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए हमने आपको नंबर की जानकारी पहले ही दे दी है|
– एसबीआई मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के चार्ज को नहीं देना होता है| यह सर्विस बिल्कुल मुफ्त है|
– एसबीआई मिनी स्टेटमेंट सर्विस का इस्तेमाल करके आप अपने टाइम को बचा सकते हैं और अपने बचे हुए टाइम में आप दूसरा काम कर सकते हैं, क्योंकि मिनी स्टेटमेंट की सर्विस आपको घर बैठे ही प्राप्त हो जाती है| इसलिए आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं ना ही आपको एटीएम में जाना पड़ता है|
Conclusion:
इस प्रकार इस आर्टिकल में हमने आपको एसबीआई बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक करने के 4 तरीके के बारे में जानकारी दी| sbi mini statement check by miss call, अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं|हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे|