Aadhaar Card Mein Adress Change Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता कैसे सुधारे?

Spread the love

अगर आपके भी आधार कार्ड में घर का एड्रेस गलत टाइप हो गया है या फिर आपने अपना घर हाल ही में चेंज किया है और आप यह चाहते हैं कि, आप अपने आधार कार्ड पर अपने नए घर का एड्रेस डलवाए, तो इस आर्टिकल में आपको “Aadhaar Card Mein Adress Change Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता कैसे सुधारे?” इसके लिए सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

हमारे भारत देश में लगभग 90 करोड़ से अधिक की जनसंख्या के पास Aadhar Card है| वर्तमान के समय में आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण Document माना जाता है और ऐसे कई काम हैं,जिन्हें करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है| आधार कार्ड की आवश्यकता सिर्फ बैंक के कामों के लिए ही नहीं,बल्कि इसकी आवश्यकता अपनी पहचान को साबित करने के लिए भी की जाती है| इसलिए आधार कार्ड में पता ,मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि सही होना जरूरी है।

क्योंकि आधार कार्ड को Indian Goverment  ने Identity proof के तौर पर मान्यता दी है| हमें रोजाना ऐसे कई काम करने होते हैं, जिन्हें करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है| जैसे अगर आप किसी परीक्षा का फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल भरनी होती है|

इसके अलावा बैंक अकाउंट खुलवाने में, बैंक से कर्ज लेने में, मोबाइल सिम लेने में तथा अन्य बहुत सी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी होता है|अगर आप Apne Aadhar Card me online Address kaise Change karwaye, आधार कार्ड में एड्रेस बदलने में कितना समय लगता है? ,आधार कार्ड में Adress कितनी बार बदल सकते है? इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं|

Contents

आधार कार्ड की शुरुवात कब हुई?

आधार कार्ड को पहली बार साल 2009 में 28 जनवरी को लांच किया गया था|आधार कार्ड एक पहचान पत्र होता है जिसे भारतीय सरकार के द्वारा जारी किया जाता है| आधार कार्ड के पहचान पत्र में टोटल 12 अंक होते हैं और इन्हीं अंको का इस्तेमाल करके वह अपनी पहचान कहीं पर भी साबित कर सकते हैं|

इसके अलावा विभिन्न कंपनियां इन्हीं अंको का इस्तेमाल करके व्यक्ति की जानकारी भी प्राप्त कर सकती हैं| आधार कार्ड के अंदर व्यक्ति का पूरा नाम, उसकी जन्म तारीख, उसके जन्म का साल, उसके रहने का पता जैसी जानकारी शामिल होती है| आधार कार्ड का इस्तेमाल कई सरकारी सुविधाओं को लेने के लिए किया जाता है|

आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कैसे करें? – Aadhaar Card Mein Adress Change Kaise Kare?

आइए अब आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि, Aadhar Card me Apna Address online change करने का तरीका क्या है? आधार कार्ड में एड्रेस change करने का चार्ज क्या है? चलिए जानते है।

1: आधार कार्ड में अपना Address online Change करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Update Your Address Online वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा|

 

आधार कार्ड एड्रेस चेंज ऑनलाइन स्टेटस

2: इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी| उसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है और नीचे Captcha Code डालना है|उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Send OTP वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है|

 

आधार कार्ड में पता कैसे ऑनलाइन सुधारे

 

3: इतना करने के बाद आपका मोबाइल नंबर जो पहले से ही आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है, उस पर एक ओटीपी आएगा| उस OTP को आपको नीचे दिखाई दे रहे ENTER OTP वाले बॉक्स में डालना है और फिर आपको Login वाली बटन पर क्लिक कर देना है|इतना करने के बाद आप Address update portal पर पहुंच जाएंगे|

5: यहां पर आपको ADRESS UPDATE चेक बॉक्स पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको update Address via Address proof वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

आधार कार्ड पता परिवर्तन दस्तावेजों की सूची

6: इतना करने के बाद आपको अपनी लोकल भाषा में और अंग्रेजी भाषा में अपने नए एड्रेस की इंफॉर्मेशन को भरना है|

7: इसके बाद सबसे आखरी में आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट की तस्वीरों को upload करना है और आपने जो भी जानकारी भरी है,आपको उसको एक बार फिर से क्रॉस चेक कर लेना है, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो|

8: फार्म दाखिल करने के बाद आपके आवेदन की Verification की जाएगी और जब वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा, तब आपके आधार कार्ड में आपका एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर दिया जाएगा और आपके New Aadhar Card को आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा|

जब आपके आधार कार्ड में एड्रेस चेंज हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. भी आ जाएगा और फिर आप चाहे तो वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने आधार कार्ड का Print पहले भी निकाल सकते हैं|

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवाने के लिए आपके पास कोई एक सही दस्तावेज होना चाहिए, तभी आप अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते है।

 

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट स्टेटस (UPDATE STATUS) कैसे चेक करें?

जब आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर देते हैं, तो आपको यह जानने की इच्छा होती है कि, आखिर आपके एड्रेस अपडेट की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है| अपने एड्रेस अपडेट की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

1: आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर दिखाई दे रहे Check Aadhaar Update Status वाले विकल्प पर क्लिक करें|

 

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें

2: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना Update Request Number दर्ज करना है और कैप्चा कोड भरकर आपको Check Status वाली बटन को क्लिक करना है|

3: इतना करने के बाद आपके आधार कार्ड में Adress Update की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है,यह जानकारी आपके स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी|

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने के लिए कितने रुपए लगते हैं?

आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के बदलाव को करवाने के लिए आपको ₹50 फीस के तौर पर देने पड़ते हैं| पहले यह ₹25 हुआ करते थे|

आधार कार्ड ऐड्रेस अपडेट से संबंधित FAQ

आधार कार्ड में ऑनलाइन ऐड्रेस अपडेट होने में कितने दिन का समय लगता है

पहले आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में काफी समय लगता था, परंतु अब आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन अपडेट होने में 10 से 20 दिन का समय ही लगता है| पहले यह समय अवधि 90 दिनों की थी|

Updation Request के समय OTP कौन से मोबाइल नंबर पर जाता है?

Updation Request के समय ओटीपी आपके उस मोबाइल नंबर पर जाता है, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होता है|

घर के एड्रेस के अलावा हम आधार कार्ड में क्या-क्या चेंज कर सकते हैं?

आप अपने घर में एड्रेस के अलावा अपने आधार कार्ड में अपने नाम को सुधार सकते हैं| अपने जन्म तारीख को चेंज कर सकते हैं,अपने मोबाइल नंबर और अपने ईमेल एड्रेस को भी चेंज कर सकते हैं| यहां तक कि, अपने लिंग को भी चेंज कर सकते हैं या उसमें सुधार करवा सकते हैं| Aadhaar Card Mein Adress Change Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता कैसे सुधारे? अब आपको सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा।

क्या हम ऑनलाइन अपने आधार UPDATE STATUS की स्टेटस जान सकते हैं?

जी हां आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं|

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करते है आपको मेरे द्वारा दी गयी “Aadhaar Card Mein Adress Change Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता कैसे सुधारे?” जानकारी अति पसंद आई होगी। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment