कैंसिल चेक (Cancel Cheque) Kya Hai? और इसे कैसे बनाते है?

Spread the love

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैंसिल चेक क्या होता है? “कैंसिल चेक (Cancel Cheque) Kya Hai? और कैंसिल चेक कैसे बनाया जाता है?”, तो जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ|

आप जब भी कोई नया धंधा या फिर कंपनी खोलते हैं, तो कभी-कभी आपको अपने धंधे या फिर कंपनी को खोलने के लिए बैंक से लोन लेने की आवश्यकता होती है और ऐसी अवस्था में बैंक आपसे कैंसिल चेक (Cancel Cheque) की डिमांड करती है,तो आखिर What is Bank Cancel Cheque in hindi.

इसके अलावा अगर आप कार, Truck या किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं, तब भी बैंक आपसे कैंसिल चेक की डिमांड करती है, ऐसे में बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि, आखिर कैंसिल चेक (Cancel Cheque) Kya Hai? और कैंसिल कैसे बनाया जाता है?

इसके अलावा कई लोगों के मन में यह दुविधा भी होती है कि, कहीं कोई व्यक्ति हमारे कैंसिल चेक का इस्तेमाल करके हमारे बैंक अकाउंट से पैसे ना निकाल ले, तो आपको बता दें कि, ऐसा कुछ भी नहीं होता है, बल्कि कैंसिल चेक आपकी पहचान के लिए लिया जाता है, तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि, “कैंसिल चेक कैसे बनाया जाता है?“, तो बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आगे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि कैंसिल चेक कैसे क्रिएट करें|

Contents

कैंसिल चेक का अर्थ | Meaning of Cancel Cheque in Hindi.

आपको बता दें कि, कैंसिल चेक एक प्रकार का नार्मल चेक होता है, जो सभी बैंक अकाउंट धारक के पास होता है और आपके पास मौजूद नॉर्मल चेक को आप कभी भी कैंसिल चेक बना सकते हैं| कैंसिल चेक बनाने के लिए आपको सामान्य चेक के ऊपर बड़े-बड़े शब्दों में “Cancelled” लिखना होता है और इस तरह से कैंसिल चेक बन जाता है|

आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक के ऊपर कैंसलेड के अलावा और कुछ भी नहीं लिखना है और बैंक अकाउंट के चेक के ऊपर “Cancelled” इसलिए लिखा जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति आपके चेक का गलत इस्तेमाल ना कर पाए और आपको बता दें कि, जिस चेक के ऊपर कैंसलेड लिखा होता है, बैंक वैसे चेक की पेमेंट नहीं करती है और कैंसिल का निर्माण अन्य उद्देश्य के लिए ही किया जाता है|

आप किसी भी बैंक के चेक को कैंसिल चेक बना सकते हैं, फिर चाहे वह भारतीय स्टेट बैंक हो, पंजाब नेशनल बैंक हो या फिर कोई भी अन्य बैंक हो|

कैंसिल चेक की सहायता से व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी जैसे कि आपका बैंक अकाउंट नंबर, आपके बैंक का आईएफएससी कोड इत्यादि की जानकारी पा सकता है, चलिए अब आगे जानते हैं कि, कैंसिल चेक की आवश्यकता क्यों होती है और कैंसिल चेक की आवश्यकता कब पड़ती है|

कैंसिल चेक कब काम आता है?

कैंसिल चेक विभिन्न उद्देश्य के लिए काम आता है| नीचे हम आपको कुछ सामान्य उद्देश्य के लिए काम आने वाले कैंसिल चेक से संबंधित काम के बारे में बता रहे हैं|

बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए:

कई बार ऐसा होता है, जब आप किसी अन्य बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं तो बैंक आपसे 1 कैंसिल चेक आईडी प्रूफ के तौर पर मांगती है, जहां पर आपको अपना कैंसिल चेक देना होता है|

बैंक में से किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए:

जब आप कोई नया धंधा या फिर बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं और आपको उसके लिए पैसे की आवश्यकता होती है, तो आप बैंक से लोन देने के लिए कहते हैं, ऐसी अवस्था में बैंक आपको लोन देने के लिए आपसे विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट मांगती है जिसमें से ही एक डॉक्यूमेंट कैंसिल चेक होता है।

इसके अलावा अगर आप किस्त पर कोई भी स्मार्टफोन या टीवी या फिर फ्रिज लेते हैं, तो दुकान वाला भी आपसे कैंसिल चेक की डिमांड करता है और जब आप उसे कैंसिल चेक देते हैं, तो वह आपके लोन को कर देता है| कैंसिल चेक से यह पता चलता है कि आपने जो चेक दिया है और आपने जो बैंक अकाउंट दिया है, वह दोनों आपका ही है|

मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए:

अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं या फिर आप म्युचुअल फंड अथवा स्टॉक इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो ऐसी अवस्था में आपको सबसे पहले अपना केवाईसी (KYC) करवाना होता है और अपनी केवाईसी को करवाने के लिए भी आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता होती है|

पेमेंट लेने के लिए:

कई बार ऐसा होता है कि, जब आप किसी कंपनी के साथ काम करते हैं और जब कंपनी को आपको पेमेंट देना होता है, तो कंपनी आपसे कैंसिल चेक की डिमांड करती है और जब कंपनी को आपका कैंसिल चेक मिल जाता है, तो वह उसे वेरीफाई करती हैं और फिर उसके बाद वह आपके खाते में आपकी बची हुई पेमेंट डाल देती हैं|

इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए:

अगर आप किसी भी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी करवाते हैं, जैसे कि अगर आप अपनी हेल्थ पॉलिसी करवाते हैं या फिर अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए कोई पॉलिसी करवाते हैं, तो ऐसी अवस्था में भी आपको अपने बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक पॉलिसी करने वाली कंपनी को देना होता है|

कैंसिल चेक कैसे Create करें?

अभी तक आप यह समझ गए होंगे कि, कैंसिल चेक (Cancel Cheque) Kya Hai? और कैंसिल चेक कहां-कहां काम आता है, आइए अब आगे जानते हैं कि, कैंसिल चेक कैसे बनाया जाता है|

1: कैंसिल चेक का निर्माण करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी पेन लेनी है, जिसकी स्याही किसी भी प्रकार से आसानी से ना मिटाई जा सके| पेन के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट का एक सामान्य चेक लेना है और फिर आपको उस चैक के ऊपर दो तिरछी लाइन खींचनी है| जैसा कि, नीचे हमने आपको स्क्रीनशॉट में बताया है| आपको बिल्कुल इसी तरह अपने चेक के ऊपर दो तिरछी लाइन कितनी है|

 

Cancel cheque kaise hota hai

 

2: अपने चेक के ऊपर 2 तीरछी लाइन खींचने के बाद आपको इन दोनों के बीच में बिल्कुल बड़े-बड़े शब्दों में अंग्रेजी भाषा में “Cancelled” लिखना है| आप चाहें तो इसे हिंदी में भी लिख सकते हैं| ऐसा करते मान ही आपका सामान्य चेक कैंसिल चेक में बदल जाएगा और फिर आपने जिस उद्देश्य के लिए कैंसिल चेक बनाया है, उसके लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

 

Cancel cheque kaise banate hai

 

हम आपको यहां पर एक बात अवश्य बता दें कि, अगर कोई व्यक्ति आपको कैंसिल चेक में कहीं पर भी साइन करने के लिए कहता है, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है, क्योंकि कैंसिल चेक में कहीं पर भी साइन करने की आवश्यकता नहीं होती है|

कैंसिल चेक बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

कैंसिल चेक का निर्माण करते समय आपको हमेशा Permanent Ink Pen का इस्तेमाल करना चाहिए| आप चाहे तो बोल पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको, आप जिस व्यक्ति को चेक देने वाले हैं उसके ऊपर थोड़ा सा भी शक है, तो आपको कैंसिल चेक Clear करने के लिए बॉल पेन का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो Temporary Ink से ही चेक भरवा लेते हैं और बाद में वह आपके साथ धोखाधड़ी भी कर सकते हैं|

इसके अलावा आपको कहीं पर भी तारीख और अपनी सिग्नेचर करने की आवश्यकता नहीं होती है| खासतौर पर आपको कैंसिल चेक में कभी भी अपनी Signature नहीं करनी चाहिए|

अगर आप ऊपर बताई गई सभी बातों का ध्यान रखते हुए कैंसिल चेक बनाते हैं, तो आपके साथ कभी भी धोखाधड़ी नहीं होगी| हम आपको यही कहना चाहते हैं कि, कैंसिल चेक देने से पहले आपको सभी प्रकार की जानकारी एक बार चेक कर लेनी चाहिए, ताकि आप किसी भी प्रकार के नुकसान से बच सकें|

 

ये भी पढ़ेराशनकार्ड की नई सूची में नाम देखे?

Conclusion

तो साथियों इस पोस्ट में आपने जाना “कैंसिल चेक क्या है, और कैसे बनाएं?” “कैंसिल चेक (Cancel Cheque) Kya Hai?” यदि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी से यदि आप संतुष्ट है तो इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें!


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment