Paytm KYC Kaise Karen? – पेटीएम फुल केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?

Spread the love

भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो पेटीएम के नाम से अपरिचित होगा|पेटीएम (Paytm) ऑनलाइन सर्विस देने वाली एप्लीकेशन है| पेटीएम एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे ही कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं| खैर आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि “Paytm KYC Kaise Karen?” “पेटीएम केवाईसी कैसे करें” “Complete Paytm KYC without Aadhar”. “How to complete Paytm KYC online in Hindi.” के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है, आप आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें.

पहले जब हमें अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करवाना होता था या फिर हमें बिजली का बिल भरना होता था, तब हमें अपने घर से बाहर निकल कर घंटों मोबाइल की दुकान पर तथा बिजली बिल जमा करने की जगह पर खड़ा रहना पड़ता था| परंतु जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई वैसे-वैसे ही हमे कई कामों को करने के लिए अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है|

पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अपने कई काम घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं| जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, टेलीफोन बिल भरना, क्रेडिट कार्ड का बिल भरना, बिजली बिल भरना, इंश्योरेंस जमा करना, बीमा जमा करना, पैसे ट्रांसफर करना, गोल्ड खरीदना, शॉपिंग करना इत्यादि|

आपको बता दें कि इंडिया में 2015 से पहले आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करके किसी भी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते थे, परंतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब आपको पेटीएम वॉलेट को केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है, तो चलिए जानते हैं कि, Paytm KYC Kaise Karen?” “पेटीएम केवाईसी कैसे करवाई जाती है?” “Paytm KYC Kaise kare 2021”.

Contents

पेटीएम केवाईसी क्या है? – What is Paytm KYC in Hindi?

केवाईसी का फुल फॉर्म होता है “नो योर कस्टमर” “Know Your Customer” अगर इसे हिंदी में कहा जाए तो इसका मतलब होता है “अपने ग्राहक को जानो” फाइनेंशियल सर्विस और बैंकिंग की फील्ड में केवाईसी का इस्तेमाल होता है और इसे हमारी भारतीय सरकार ने अनिवार्य कर दिया है|

Paytm KYC करवाने के लिए डॉक्यूमेंट (Documents)

पेटीएम केवाईसी करवाने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी| इसमें से अधिकतर लोग आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए पेटीएम KYC करवाते हैं|

आधार कार्ड

– वोटर कार्ड

– पासपोर्ट

ड्राइविंग लाइसेंस

– नरेगा जॉब कार्ड

– पैन कार्ड

– मोबाइल नंबर

पेटीएम क्या है? – What is Paytm?

पेटीएम ऑनलाइन सर्विस आधारित एक एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के प्रपोज के लिए किया जाता है| पेटीएम का इस्तेमाल करके हम कई ऑनलाइन काम घर बैठे ही कर सकते हैं|

पेटीएम फुल केवाईसी कैसे करें ? Paytm Full KYC Kaise Karen?

सामान्य तौर पर पेटीएम एप्लीकेशन दो प्रकार की केवाईसी प्रोवाइड करती है, जिसके अलग-अलग फायदे हैं| पहला है मिनी पेटीएम  केवाईसी (Mini Paytm KYC) और दूसरा है फुल पेटीएम केवाईसी (Full Paytm KYC).

अधिकतर पेटीएम यूज़र फुल केवाईसी कराने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि फुल केवाईसी पेटीएम में ज्यादा फायदे मिलते हैं, परंतु उससे पहले आपको पेटीएम मिनी और पेटीएम फुल केवाईसी के बारे में जान लेना चाहिए|

पेटीएम मिनी का मतलब होता है मिनिमम,यानी कि जब आप अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करके पेटीएम एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाते हैं,तो आपकी मिनी केवाईसी साथ में ही हो जाती है, परंतु अगर आपको पेटीएम का पूरा एक्सेस चाहिए, तो आपको पेटीएम की फुल केवाईसी करवानी पड़ती है और अगर आपके पेटीएम अकाउंट में ₹10000 से कम रुपए हैं तो आपका काम मिनी केवाईसी से हो जाएगा परंतु इससे अधिक की रकम को ट्रांसफर करने के लिए आपको पेटीएम की फुल केवाईसी (Full KYC Paytm) करवानी पड़ती है|

Paytm Full KYC करवाने की प्रक्रिया

अगर पेटीएम यूजर घर बैठे ही ₹10000 से अधिक की पेमेंट करना चाहते हैं, तो वह घर बैठे ही अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड से पेटीएम फुल केवाईसी कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें किसी भी दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं है|

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में जाकर पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें|

2: उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|

Paytm KYC customer care number

 

 

3: अगर आपकी पेटीएम केवाईसी कंप्लीट नहीं है,तो आपको अपनी प्रोफाइल में पीला आइकॉन (Yellow Icon) दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है|

 

How to do Paytm KYC online at home

 

4: आप चाहे तो सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी केवाईसी (KYC) करवाने के विकल्प पर जा सकते हैं|

 

Paytm KYC agent

 

5: इसके बाद आपको अपग्रेड अकाउंट एंड अनलॉक बेनिफिट (Upgrade Account & Unlock Benefit) वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

Paytm KYC full Guide in hindi

 

6: ऐसा करने पर आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने अकाउंट को अपग्रेड करने के फायदे के बारे में जानकारी दी जाएगी| इसमें आपको नीचे दी गई बटन पर क्लिक करना है|

 

Full Paytm KYC in hindi

 

पेटीएम की फुल केवाईसी करवाने के लिए आपको वीडियो केवाईसी वाले विकल्प पर क्लिक करना है और आपको बता दें कि इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी|

उसके बाद अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर और आधार नंबर पर लिखा हुआ नाम इंटर करना है|इसके बाद आपको Proceed वाली बटन दबानी है| ऐसा करते ही आपकी वीडियो चैट चालू हो जाएगी| इस चैट में आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा|

जब आपकी वीडियो चैट सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, तो आपकी पेटीएम की फुल केवाईसी संपूर्ण हो जाएगी और अगर वीडियो चैट में किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो आप नीचे दिए गए विकल्प  Visit a nearby kyc store पर क्लिक करके अपने मोबाइल लोकेशन की सहायता से अपने घर के आस-पास स्थित पेटीएम केवाईसी करने वाली दुकानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

पेटीएम फुल केवाईसी करने का सबसे आसान तरीका

अगर आपको पेटीएम की केवाईसी ऑनलाइन कैसे करवाएं, Paytm KYC  Kaise Karen Online, इसके बारे में कुछ भी समझ नहीं आता है, तो आपको पेटीएम केवाईसी में ही एक विकल्प दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “विजिट नियर बी केवाईसी स्टोर” (Visit Near By KYC Store).

आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है| ऐसा करने पर आपके आसपास स्थित जितने भी पेटीएम KYC करने वाले लोग या फिर दुकानदार होंगे उनके नाम आपको दिखाई देने लगेंगे|

आपको वहां पर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर जाना होगा और स्टोर एजेंट से अपने पेटीएम की केवाईसी करने को कहना होगा| इतना करने के बाद स्टोर एजेंट आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा और आपके पेटीएम से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा और जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा, तब आपका पेटीएम केवाईसी अपडेट हो जाएगा| इसके बाद आप पेटीएम का फुल एक्सेस कर सकते हैं और ₹10000 से अधिक की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं|

पेटीएम केवाईसी करवाने के बेनिफिट

जब आप पेटीएम की फुल केवाईसी करवा लेते हैं,तब आप पेटीएम कंपनी के प्रीमियर कस्टमर हो जाते हैं और इसके तहत आपको पेटीएम के वॉलेट को इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार दिया जाता है|इसके अलावा भी आपको अन्य कई फायदे मिलते हैं, जो इस प्रकार है|

– पेटीएम फुल केवाईसी करवाने के बाद पेटीएम यूजर अपने पेटीएम वॉलेट में ₹10000 से लेकर ₹100000 तक रख सकता है|

– उसके पास केवाईसी करवाने के बाद पेटीएम वॉलेट का फुल एक्सेस हो जाता है|

– वह अपने किसी भी फ्रेंड को आधी रात को भी पैसे ट्रांसफर कर सकता है|

– पेटीएम एप्लीकेशन की सहायता से पेटीएम यूजर पेटीएम में मौजूद मनी को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है|

– इसके अलावा पेटीएम यूजर अपने मोबाइल नंबर से ही पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है और उसमें अपने पैसे स्टोर कर सकता है|

इस प्रकार से आप अपने पेटीएम अकाउंट का केवाईसी करवा सकते हैं और अपने पेटीएम अकाउंट पर फुल एक्सेस पा सकते हैं, साथ ही आप कभी भी पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फ्रेंड और रिश्तेदारों को पैसे आधी रात को भी ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही पेटीएम एप्लीकेशन की अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं|

 

ये भी पढ़ेPaytm से पैसे कैसे कमाए?

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करता हूँ, आपको “Paytm KYC Kaise Karen Online 2021″how to complete paytm full KYC online” के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छा लगा है, तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करें धन्यवाद.


Spread the love

RK is the Author & Founder of the sahihoga.in . He has also completed his graduation in engineering

Leave a Comment